आवेदन पत्र और प्रारूप

आवेदन पत्र (Aavedan Patra in Hindi) हम उस समय लिखते है जब हमें किसी से निवेदन या कुछ कार्य करवानी होती है। aavedan patra कई तरीके के होते है जैसे छुट्टी के लिए, नौकरी के लिए, किसी समस्या को सुधारने के लिए, किसी को सूचना देने के लिए, व्यवसाय संबंधित इत्यादि।

आवेदन पत्र को लिखने का सलीका या तरीका होता है, जिसके तहत आवेदन पत्र लिखा जाता है।

चलिए जानते है आवेदन पत्र का प्रारूप (application format) , लिखने का तरीका और उससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें।

आवेदन पत्र को मूलतः हम तीन भागों में बाँट सकते है। इसके पहले भाग में जिसको आवेदन पत्र लिख रहे है, उससे संबंधित अधिकारी के कार्यालय के नाम के साथ अधिकारी को संबोधन और अभिवादन दिया जाता है।

दूसरे भाग में, जो बातें अधिकारी को बताना चाहते है, उसे स्पष्ट और कम शब्दों में लिखा जाता है। यह भाग सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। तीसरे और अंतिम भाग में, आवेदन पत्र के सबसे नीचे दायें तरफ अपना नाम, हस्ताक्षर, पता इत्यादि लिखा जाता है।

आवेदन पत्र में अभिवादन के तौर पर महोदय/महोदया, श्रीमान/श्रीमती/सुश्री लिखते है और समापन के समय धन्यवाद/सधन्यवाद या साधुवाद लिख सकते है। अब बात करते है आवेदन पत्र हिंदी में (aavedan patra in hindi) लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

आवेदन पत्र लिखते समय किन बातों का ध्यान रखें?

आवेदन पत्र को लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखना जरूरी है:

  • आवेदन पत्र सरल और कम शब्दों में लिखा जाना चाहिए।
  • आवेदन पत्र में विषय लिखना बहुत जरूरी है, विषय ना लिखने से छोटी सी समस्या उत्पन्न होती है। लेकिन विषय लिखा होने से पढ़ने वाले को पहले ही समझ आ जाता है कि आवेदन पत्र किस संदर्भ में है।
  • आवेदन पत्र की भाषा औपचारिक होती है, इसमें केवल आप अपने कार्य से संबंधित बातें ही लिख पाते है और यही होना चाहिए। अनर्गल बातें लिखने से बचना चाहिए।

ये थी तीन प्रमुख बातें, जो हमें आवेदन पत्र लिखते समय ध्यान रखनी चाहिए। अब कुछ विषयों के बारे में जान लेते है, जो अमूमन उपयोग में लिए जाते है।

विद्यार्थियों द्वारा लिखे जाने वाले आवेदन पत्र के मुख्य विषय

  • टी. सी. लेने हेतु
  • फीस माफी हेतु
  • बुक बैंक से पुस्तक प्राप्त करने हेतु
  • परीक्षा में बैठने हेतु
  • शिक्षक के अभद्र व्यवहार की शिकायत हेतु इत्यादि

कर्मचारी द्वारा लिखे जाने वाले आवेदन पत्र के मुख्य विषय

  • वेतन वृद्धि हेतु
  • स्थानांतरण हेतु
  • जरूरी कार्य के लिए अवकाश हेतु
  • नैकारी से त्यागपत्र हेतु
  • नौकरी लेने हेतु
  • अन्य कर्मचारी के अभद्र व्यवहार की शिकायत हेतु

जनसाधारण द्वारा लिखे जाने वाले आवेदन पत्र के मुख्य विषय

  • सड़क निर्माण हेतु
  • पानी की समस्या अवगत कराने हेतु
  • विशेष आयोजन हेतु
  • गलियों की सफाई हेतु
  • बिजली का मीटर बदलवाने हेतु
  • एफ आई आर हेतु
  • बैंक खाता ट्रांसफर करने हेतु
  • बैंक में नाम , मोबाइल, नंबर, पता इत्यादि बदलने हेतु

ये थी कुछ बातें विषय के संबंधित, अब आपको एक आवेदन पत्र के प्रारूप का उदाहरण दे देता हूँ।

विद्यार्थी के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप

सेवा में, श्रीमान प्राचार्य महोदय (विद्यालय का नाम) (विद्यालय का पता)

विषय: दो दिन के अवकाश हेतु।

सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा ______ का छात्र/छात्रा हूँ। मैं कल शाम से बीमार (जिस बीमारी से बीमार हो उसका विवरण लिखे) हूँ।

मुझे चिकित्सक ने दो दिन के लिए आराम करने की सलाह दी है, इसलिए मैं विद्यालय में दिनाँक __/__/20__ से __/__/20__ तक उपस्थित नहीं हो पाऊँगा/पाऊँगी।

अतः प्रार्थना है कि मुझे दो दिन के लिए अवकाश देने कि कृपा करें इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी।

दिनांक: __/__/20__

आपका आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या

छात्र/छात्रा का नाम कक्षा…………………. रोल नं……………….

कर्मचारियों के आवेदन पत्र का प्रारूप

सेवा में, (मैनेजर का नाम) (डिपार्टमेंट का नाम) (कंपनी का नाम व पता)

विषय – आवश्यक कार्य के लिए अवकाश हेतु।

श्रीमान, नम्र निवेदन है कि मैं__________ आपकी कंपनी में______________ के पद पर कार्य कर रहा हूँ/रही हूँ। मैं आपको सूचित करना चाहता/चाहती हूँ कि मैं जरूरी कार्य_________________ के कारण 1 दिन के लिए कार्यालय नहीं या पाऊँगा/पाऊँगी।

अगर मेरी अनुपस्थिति में कोई विशेष कार्य आता है तो आप मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते है। कृपया मुझे दिनाँक_________ अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा/रहूँगी।

दिनाँक___________

भवदीय आपका नाम मोबाइल नंबर________

जनसाधारण के आवेदन पत्र का प्रारूप

सेवा में, मुख्य अभियंता (अपने बिजली विभाग का नाम लिखे) (अपने शहर/गाँव का नाम)

विषय – (शिकायत का विषय लिखे)

माननीय महोदय, मेरा नाम , मैं वार्ड नंबर(अपना वार्ड नंबर लिखे) का/की निवासी हूँ। मेरा बिजली मीटर संख्या यह है। महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता/चाहती हूँ कि मेरे _ (अपनी पूरी शिकायत/समस्या लिखे)।

अतः आपसे निवेदन है कि मेरी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा/रहूँगी।

दिनाँक: __/__/20__

प्रार्थी (अपना नाम लिखे) (अपना पता लिखे)

आवेदन पत्र लिखने का तरीका बहुत ही आसान है आवेदन पत्र बहुत ही सरल और सटीक भाषा में लिखना होता है, जिससे आसानी से पढ़ा जा सके।

आवेदन पत्र को ख़त, चिठ्ठी, प्रार्थना पत्र भी कहा जाता है।

हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा शेयर किया गया आर्टिकल आवेदन पत्र का प्रारूप इन हिंदी (Aavedan Patra in Hindi) आपको पसंद आया होगा।

अगर आपका कोई सुझाव हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। साथ ही इसे अपने मित्रों और परिवारजनों के साथ जरुर शेयर करें।

इसे भी पढ़ें

Sawai Singh

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखे- [ फॉर्मेट के साथ ]

इस आर्टिकल में हम लोग यह जानेंगे। की नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखते है. इसकी पूर्ण जानकारी जानेगे तथा एक आवेदन प्रारूप के साथ प्रार्थना पत्र लिखना सीखेंगे।

अक्सर लोगो को एक सही प्रार्थना पत्र लिखने में काफी कठिनाई आती है। कई लोगो को सामझ ही नहीं आता है। की कहा क्या लिखना है शुरू कैसे करना है यह जानकारी नहीं होती है। यह कोई चिंता का विषय नहीं है इस लेख में हम आपको इसकी पूर्ण जानकारी देंगे।

आज के समय में अधिकांश ऑफिसियल कामो के लिए एप्लीकेशन लिखना पड़ता है। यदि आप बैंक में किसी भी काम के लिए जा रहे है। तो वह भी आपको एप्लीकेशन लिखने के लिए बोला जायेगा। यदि आप अपनी बात किसी अफसर तक पहुँचाना चाहते है। तो एप्लीकेशन के जरिये पंहुचा सकते है। कोई मांग करना हो, कुछ बताना हो, शिकायत करना हो, किसी विषय से अवगत करवाना हो, आदि के लिए एप्लीकेशन लिखना होता है।

एक सही आवेदन पत्र लिखना मुश्किल काम है। इसी कारण से अधिकतर लोगो को किसी भी प्रकार के प्रार्थना पत्र को लिखने में कठिनाई होती है। यदि आप भी Application for a Teaching Job in Hindi . में लिखना चाहते है। तो इस लेख को अंत तक पढ़े।

नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में – Job ke liye application in hindi.

पहले आपको यह जान लेना चाहिए जिस संस्था कार्यालय या कंपनी में नौकरी पाना चाहते है। उसका पूरा पता क्या है और उस कंपनी के एचआर या प्रबंधक का नाम क्या है उसी के नाम आवेदन पत्र लिखे।

आवेदन को निवेदन करते हुए लिखना शुरू करे और आवेदन पत्र में शिष्टापूर्वक शब्द का इस्तेमाल करे और सामान्य जीवन में बोलचाल वाली भाषा का ही इस्तेमाल में ले ताकि आपके द्वारा लिखे आवेदन पत्र को पढ़ने वाला व्यक्ति उस प्रार्थना पत्र से आकर्षित हो और उस आवेदन पत्र पर गौर फरमाये।

इस आर्टिकल में हम लोगो दो प्रकार से आवेदन पत्र लिखना सीखेंगे यह दोनों नौकरी सम्बंधित आवेदन पत्र होंगे।

  • एजुकेशन लोन कैसे मिलता है?
  • बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र
  • 2 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
  • बीमारी के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखे?

1. नौकरी के लिए एप्लीकेशन – Job ke liye application

प्रबंधक महोदय

जनता एसोसिएट

कानपूर उत्तर प्रदेश (कंपनी का पूरा पता लिखे)

विषय : नौकरी प्राप्त करने हेतु।

सविनय निवेदन है की मैं रजनीश सिंह एक सिविल इंजीनियर हूँ आपके कंपनी के द्वारा निकाला गया इश्तिहार मैंने अमर उजाला न्यूज़ पेपर में देखा उससे पता चला की आपके कंपनी में एक सिविल इंजीनियर की आवश्यकता है।

उसी के मुताबिक मैं इस पद के लिए अप्लाई कर रहा हूँ मुझे 2 साल का अनुभव है मैंने दो साल गोआल कंट्रक्शन कंपनी में कार्य किया है इसी लिए मैं इस पद के लिए काफी उत्सुक्त हूँ और इस पद पर कार्य करना चाहता हु।

श्रीमान जी आपसे विनर्म अनुरोध है की आप एक मौका इस पद के लिए ज़रूर प्रदान करे ताकि मैं अपने कार्य और मेहनत से आपके कंपनी को सहयोग कर सकू और कंपनी के कार्य को आगे ले जा सकू आपकी महान कृपा होगी।

दिनांक___________

नाम____________

मोबाइल न०________

पता__________

नोट आप इस प्रार्थना पत्र के साथ अपना Resume भी संलंग्न करे ताकि आपके क्वालिफिकेशन और स्किल के बारे विस्तृत जानकारी प्रबंधक को हो सके।

नौकरी के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप

nokari-ke-liye-avedan-ptra.

इसे भी पढ़े…

  • छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
  • थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे?
  • तहसीलदार को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे?

2. नौकरी पाने के एप्लीकेशन – Job application in hindi

श्रीमान प्रबंधक

नावेल अकेडमी

गोमती नगर लखनऊ

विषय : नौकरी प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र।

मैं रंजीत कुमार साइंस का टीचर हूँ मैं पिछले 7 सालो से पायनियर मांटेसरी स्कूल का अध्यापक रहा हु मुझे पढ़ाने का काफी शौख है पॉयनियर स्कूल से किसी कारण से मुझे निकाल दिया गया है फिलहाल मैं खाली हूँ।

मेरे दोस्त संदीप के द्वारा बताया गया की आपके स्कूल में साइंस के टीचर की आवश्यकता है इसी लिए मैं इस पद पर अप्लाई करना चाहता हूँ मुझे 7 साल का अनुभव है साइंस विषय का इस लिए मैं इस पद पर कार्य करना चाहता हूँ।

प्रबंधक जी से विनर्म अनुरोध है की इस पद मेरी नियुक्ति करने का कष्ट करे ताकि आपके स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो को अच्छी शिक्षा दे सकू और बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल कर पाए आपकी महान कृपा होगी।

दिनांक_________

नाम__________

मो० न०________

पता___________

इस प्रार्थना पत्र के साथ अपना सीवी ज़रूर सलंग्न करे ताकि आपके अनुभव और शैक्षणिक योग्यता के बारे में प्रबंधक को जानकारी हो सके।

नौकरी के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप देखे

nokari-ke-liye-avedan-ptra

  • शिक्षक हेतु आवेदन पत्र |
  • एसडीएम को आवेदन पत्र कैसे लिखें?

यह लेख क्या सिखाता है?

इस आर्टिकल से कोई भी यह जानकारी हासिल कर सकता है की नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में. कैसे लिखे, किन बातो का खास ध्यान रखना होता है क्या क्या लिखना होता है मुझे आशा है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस लेख से आपको विशेष जानकारी प्राप्त हुयी होगी।

अगर आपको इस लेख से सम्बंधित कोई प्रॉब्लम हो कोई प्रश्न हो तो उसका उत्तर आप बड़ी आसानी से जान सकते है इसके लिए आपको कमेंट बॉक्स का सहारा लेना होगा कमेंट करना है उसका उत्तर आपको अवश्य दिया जायेगा यह लेख आपको पसंद आया हो लाभकारी लगा हो तो इसे शेयर करना न भूले ताकि और लोगो को इसकी जानकारी हो सके।

2 thoughts on “नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखे- [ फॉर्मेट के साथ ]”

bhartiya airtel mein software engineer pad ke liye aavedan patra

article dekhkar likh sakte hai

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Letters in Hindi

Letters in Hindi

Hindi Letters, Letter Format in Hindi, Sample Letters

Home » Letter for Job Application in Hindi – नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी मै

Letter for Job Application in Hindi – नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी मै

सेवा में, श्रीमान कार्यकारी अधिकारी, मानव संसाधन विभाग, _________ (कंपनी का नाम )।

श्रीमान जी, विषय: ________ (पद) की रिक्तियां हेतू प्रार्थना पत्र।

श्रीमान जी, मुझे ज्ञात हुआ है कि आपके यहां ________ (पद) के पद के लिए की ________ (रिक्तियां) आवश्यकता है। मैं अपने आप को इस पद के लिए सर्वथा उपयुक्त मानता हूं। मैंने ________ (एजुकेशन- कोर्स) किया है।

इस विषय में ________ (विषय) किया है। मेरा बायोडाटा साथ में संलग्न है। आप देखेंगे तो पाएंगे कि मैं इस पद के लिए बहुत उपयुक्त हूं।

आपसे प्रार्थना है कि आप मुझे इस पद पर नियुक्त करेंगे और मुझे सेवा का अवसर प्रदान करेंगे। धन्यवाद। प्रार्थी, ________ (नाम) ________ (मोबाइल नंबर) ________ (एड्रेस)

Incoming Search Terms:

  • नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
  • नौकरी के लिए आवेदन पत्र इन हिंदी
  • letter for applying job in Hindi

Leave a Comment Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

DMCA.com Protection Status

Kulhaiya News

New Way To Success

सभी आवेदन पत्र कैसे लिखें, Hindi Application Letter Ke Samples

' src=

Hindi Application Letter शब्दों के जरिए अगर आप जानना चाहते हैं कि आवेदन पत्र कैसे लिखें तो यह आपके लिए एक बेहतरीन लेख है, कृपया FAQs+  तक जरूर पढ़ें।

Aavedan Patra Ka Format

औपचारिक पत्र लेखन क्या है? हिंदी व्याकरण के अनुसार आवेदन पत्र लेखन औपचारिक पत्राचार के श्रेणी में आता है।

औपचारिक पत्राचार उन लोगों के साथ क्या जाता है जिनके साथ हमारा व्यक्तिगत परिचय नहीं हो या हो तो पत्र लेखन के समय प्रतीत करने की आवश्यकता नहीं होती है। 

Aavedan Patra Ka Format  

आवेदन पत्र लेखन को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है –

A – आवेदन पत्र का आरंभिक भाग

आवेदन पत्र के आरंभ में स्थान (जहां से आप पत्र लिख रहे हैं), दिनांक, संबोधन, पदनाम, संस्था का नाम एवं पता और विषय लिखा जाता है। 

अंतिम भाग – आज्ञाकारी, नाम एवं पता, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस.

हाशिये की पर्याप्त मात्रा छोड़ने के साथ-साथ आवेदन पत्र में विषय को मोटे अक्षरों में लिखना चाहिए। 

संबोधन – श्रीमान जी, आदरणीय संपादक, महोदय, मान्यवर और माननीय महोदय आदि शब्दों में से किसी एक का प्रयोग करें। 

B – आवेदन पत्र का मध्य भाग

आवेदन पत्र के मध्य भाग में उद्देश्यों को पूर्ण रूप से लिखा जाता है। जरूरत के हिसाब से व्याख्या भी किया जा सकता है। उद्देश्य वर्णन में निश्चय का प्रतीत होना आवश्यक माना जाता है। 

मध्य के अंत वाक्य में प्रार्थना से संबंधित वाक्य अवश्य होने चाहिए। समाप्ति पर धन्यवाद शब्द अवश्य जोड़ें। 

C – आवेदन पत्र का अंत भाग

आवेदन पत्र के अंत में विनीत, प्रार्थी, भवदीय, कृपाकांक्षी, निवेदक, विनीत, और आपका आज्ञाकारी जैसे शब्दों में से किसी एक शब्द का ही प्रयोग करना चाहिए। अपना नाम एवं पता अवश्य लिखना चाहिए। आज के समय मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भी लिखा जाता है। 

प्रधानाचार्य के नाम आवेदन पत्र का फॉर्मेट

                                       परीक्षा भवन, नई दिल्ली

                                     दिनांक – 27 नवंबर 2023

प्रधानाचार्य

बाल भारती पब्लिक स्कूल

साकेत, दिल्ली

माननीय महोदय,

विषय – – – – – – – – – –

सविनय निवेदन है कि – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –

                                          आपका आज्ञाकारी शिष्य

                                          मोहन प्रकाश, दसवीं कक्षा. 

Application Format In Hindi – For Students  

श्रीमान प्राचार्य महोदय

विद्यालय का नाम…. 

विद्यालय का पता… 

विषय : 6 दिन के छुट्टी हेतु।

सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके स्कूल का कक्षा……………. का छात्र / छात्रा हूं। मैं कल शाम से ही बीमार हूं। डॉक्टरों के अनुसार मुझे डेंगू का लक्षण है। मुझे मेरे चिकित्सक ने 6 दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है. इसलिए मैं विद्यालय में दिनांक 09/11/2023 से 15/11/2023 तक उपस्थित नहीं हो पाऊंगा।

अतः श्रीमान से नम्रता पूर्वक प्रार्थना है कि मुझे 6 दिनों के लिए अवकाश देने की कृपा की जाए। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

                                                    धन्यवाद

दिनांक : 09/11/2023 

आपका आज्ञाकारी शिष्य

छात्र/छात्रा का नाम……

माता एवं पिता का नाम….. 

कक्षा………………….

रोल नं……………….

Application Format In Hindi – For Employees 

मैनेजर का नाम…………

विभाग का नाम………………

कंपनी का नाम एवं पता……………

विषय – आवश्यक कार्य के लिए अवकाश हेतु।

नम्रतापूर्वक निवेदन है कि मैं …………………………. आपकी कंपनी में ………………….. के पद पर कार्यरत हूं। मैं आपको सूचित करना चाहती हूं कि मैं जरूरी कार्य…………………… के कारण 7 दिनों के लिए कार्यालय में नहीं आ पाऊंगी। अत्यंत आवश्यक होने पर कंपनी के अधिकारियों को घर से करने की कोशिश करूंगी. 

अगर मेरी अनुपस्थिति में कोई विशेष कार्य आता है तो आप मुझे मेरे मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं। कृपया मुझे दिनांक ……………………. अवकाश देने की अग्रिम कृपा करें। इसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगी।

दिनांक ……………..

मोबाइल नंबर………

ईमेल एड्रेस…… 

Aavedan Patra Blank Format For General Public 

जिला शिक्षा पदाधिकारी

विभाग का नाम एवं पता…… 

विषय – हमारे गांव के स्कूल में पढ़ाई नहीं होने के संबंध में

मेरा नाम…….. है। मैं….. पंचायत के वार्ड संख्या…… का निवासी हूं। मेरे वार्ड में …… प्राथमिक विद्यालय है, विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं एवं कुछ शिक्षक देरी से विद्यालय पहुंचते हैं. इसी कारण विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पाता है।

अतः श्रीमान महोदय से नम्रता पूर्वक निवेदन है कि मेरे वार्ड में जो स्कूल है उसका पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चले इसके लिए जांच का आदेश दिया जाए। ताकि अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर उचित कार्यवाही हो सके। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

दिनांक ….. 

प्रार्थी नाम…. 

विद्यालय का नाम… 

विद्यालय के हेड मास्टर का नाम…… 

अन्य आवेदन पत्र के प्रारूप

आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, एवं निवास प्रमाण पत्र हेतु, आवेदन पत्र के लिए इन दिनों राज्य सरकार अपने राज्यों की जरूरत के हिसाब से फॉर्मेट जारी करता है।

आवेदन पत्र के कुछ फॉर्मेट का फोटो आपके साथ शेयर कर रहा हूं ताकि इसको आप ज्यादा बेहतर समझ सकें। 

पत्र लेखन के लिए इसे जरूर पढ़ें

  • TC प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन
  • कंपनी के साथ पत्राचार नौकरी, छुट्टी और त्याग पत्र
  • हेड मास्टर एवं प्रिंसिपल के नाम आवेदन पत्र
  • पत्र लिखिए – पिता, बैंक, पोस्ट मास्टर व प्रधानाचार्य
  • औपचारिक व अनौपचारिक पत्र के 4 सैंपल
  • Hindi Letter Writing All Format  
  • हिंदी के 100 कठिन शब्दों जानिए
  • हिंदी वर्णमाला 52 Letters को जानिए

Conclusion Points

Aavedan Patra लेखन को औपचारिक पत्राचार के श्रेणी में रखा गया है। औपचारिक पत्र लेखन में व्यक्तिगत परिचय का महत्व नहीं होता है। 

आवेदन पत्र लिखते समय हमें तीन बातों का सबसे ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता है। पहला आरंभ में संबोधन – श्रीमान जी, आदरणीय संपादक, महोदय, मान्यवर और माननीय महोदय आदि शब्दों के संबोधन के बिना अधूरा माना जाता है। 

आवेदन पत्र का दूसरा भाग उसका मध्य होता है। आवेदन पत्र के मध्य में आवेदन पत्र लिखने का उद्देश्यों को समुचित विवरण को तथ्यों के अनुसार लिखा जाता है। 

आवेदन पत्र का तीसरा भाग अंत होता है। आवेदन पत्र के अंत में विनीत, प्रार्थी, भवदीय, कृपाकांक्षी, निवेदक, विनीत, और आपका आज्ञाकारी जैसे शब्द का प्रयोग करना आवश्यक होता है। 

इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि जिस को आप Application letter लिख रहे हैं उसके पद (Post) के नाम सबसे ऊपर लिखा जाता है। आवेदन पत्र में विषय लिखना आवश्यक है। सभी तरह के पत्राचार में लिखने वाले का नाम, एड्रेस, फोन, नंबर एवं ई-मेल आदि जरूर लिखना चाहिए।

इन 5 शब्दों के पर्यायवाची को जरूर पढ़िए ? प्रेम , नदी , सूर्य , कमल , पिता ?

दोस्तों, उम्मीद करता हूं कि आपको Hindi Application Letter यानि आवेदन पत्र कैसे लिखें से संबंधित लेख पसंद आया होगा। किसी अन्य तरह के पत्र लिखने की जानकारी चाह रहे हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

' src=

मेरा नाम Dr MS Nashtar है. मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर एवं वेब डेवलपर हूं. आप का ज्ञान व जानकारी बढ़ाने के लिए विभिन्न वेबसाइटों के माध्यम से लेख लिखता हूं. ईश्वर से कामना करता हूं कि आप अपने जीवन में ज्यादा सुखी और संपन्न रहें. धन्यवाद, कुल्हैया.कॉम - कामयाबी का नया रास्ता.

Similar Posts

Prithvi Ka Paryayvachi Shabd Kya Hai? जानिए

Prithvi Ka Paryayvachi Shabd Kya Hai? जानिए

क्या आप पृथ्वी का पर्यायवाची यानी समानार्थी शब्द का सर्च कर रहे हैं? मेरे प्यारे मित्र आपका सर्च यहां पर पूरा होता है। आपको इस लेख में Prithvi का हिंदी पर्यायवाची शब्द के अलावा आपको अंग्रेजी में Synonyms भी मिलेगा। पर्यायवाची शब्द, उस शब्द को कहा जाता है जिसका अर्थ लगभग समान होता हो। हिंदी…

Aakash Ka Paryayvachi Shabd In Hindi & English में जानिए 

Aakash Ka Paryayvachi Shabd In Hindi & English में जानिए 

क्या आप आकाश का पर्यायवाची यानी समानार्थी शब्द का सर्च कर रहे हैं? मेरे प्यारे मित्र आपका सर्च यहां पर पूरा होता है। आपको इस लेख में Aakash का हिंदी पर्यायवाची शब्द के अलावा आपको अंग्रेजी में Synonyms भी मिलेगा. पर्यायवाची शब्द, उस शब्द को कहा जाता है जिसका अर्थ लगभग समान होता हो। हिंदी…

Hindi Patra Lekhan – औपचारिक व अनौपचारिक पत्र लेखन सीखें

Hindi Patra Lekhan – औपचारिक व अनौपचारिक पत्र लेखन सीखें

हिंदी में Patra Lekhan के इस लेख में औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लिखने की विधिवत जानकारी दी गई है। पत्र के प्रकार के अलावा इस लेख में आपको पत्र के उदाहरण भी प्रस्तुत किए गए हैं। ताकि आप किसी भी परीक्षा में इस उदाहरण का उपयोग करके पूरे अंक प्राप्त कर सकें. औपचारिक या अनौपचारिक…

Ganga Ka Paryayvachi Shabd Hindi & English

Ganga Ka Paryayvachi Shabd Hindi & English

गंगा का पर्यायवाची या Ganga Paryayvachi Shabd तथा इसके संबंधित जानकारी चाह रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बेहतरीन है। कृपया लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। Kulhaiya News गंगा नदी के अपडेट और सूचना के लिए आपका वन-स्टॉप स्रोत है। विस्तृत लेख, फ़ोटो और वीडियो के साथ नवीनतम घटनाओं पर अप-टू-डेट रहें। साथ ही,…

Dudh Ka Paryayvachi Shabd Kya Hota Hai? परिभाषा व सिनोनिम्स

Dudh Ka Paryayvachi Shabd Kya Hota Hai? परिभाषा व सिनोनिम्स

क्या आप गूगल पर Dudh Ka Paryayvachi Shabd की तलाश कर रहे हैं? अगर आपका जवाब yes है. तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. जहाँ पर आप दूध के पर्यायवाची शब्दों के अलावा परिभाषा एवं अंग्रेजी सायनोनिम्स भी जान सकते हैं. दूध क्या होता है? दूध एक अपारदर्शी सफेद लिक्विड है जो नारी…

Rat Ka Paryayvachi Shabd Kya Hai? 18 हिंदी व इंग्लिश में पर्यायवाची शब्द

Rat Ka Paryayvachi Shabd Kya Hai? 18 हिंदी व इंग्लिश में पर्यायवाची शब्द

क्या आप रात का पर्यायवाची यानी समानार्थी शब्द का सर्च कर रहे हैं? मेरे प्यारे मित्र आपका सर्च यहां पर पूरा होता है। आपको इस लेख में Rat का हिंदी पर्यायवाची शब्द के अलावा आपको अंग्रेजी में Synonyms भी मिलेगा. पर्यायवाची शब्द, उस शब्द को कहा जाता है जिसका अर्थ लगभग समान होता हो। हिंदी…

Sir, Mujhe apna bank account close karana hai uske bare me application kaise likhe..

Good morning sir

सर आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्त्व पूर्ण थी

नये कल्याण अधिकारी के सम्बन्ध मे जानकारी समाज कल्याण अधिकारी latter format

रोचक जानकारी दी गई है लेकिन राजनीतिक पत्रों की भी जानकारी होनी चाहिए

Good – Information

Nice to meet u I m education blogger Language : hindi I need your help Contact : 8955714398

सही जानकारी के लिए धन्यवाद

[email protected]

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Bihar Board

SRM University

Cbse board result 2024.

  • TN Board Result 2024
  • GSEB Board Result 2024
  • Karnataka Board Result 2024
  • CG Board Result 2024
  • Kerala Board Result 2024
  • Shiv Khera Special
  • Education News
  • Web Stories
  • Current Affairs
  • नए भारत का नया उत्तर प्रदेश
  • School & Boards
  • College Admission
  • Govt Jobs Alert & Prep
  • GK & Aptitude
  • articles in hindi

प्रभावी जॉब अप्लीकेशन लेटर लिखते समय ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बातें

नौकरी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं पर ये नहीं जानते कि कैसे जॉब एप्लीकेशन लेटर के माध्यम से जॉब के लिए मजबूती से दावा किया जा सकता है तो यह आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है..

Jagranjosh

नौकरी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं पर ये नहीं जानते कि कैसे जॉब एप्लीकेशन लेटर के माध्यम से जॉब के लिए मजबूती से दावा किया जा सकता है तो यह आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. वास्तव में रिप्रजेंटेशन ही सफलता की कुंजी है. आप तब तक सफलता हासिल नहीं कर सकते जब तक आप खुद को सही तरीके से रिप्रेजेंट करना नहीं जानते. आपके रिप्रजेंटेशन से यह भी पता चलता है कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कितनी तैयारी कर रखी है ? दूसरे शब्दों में आपकी अभिव्यक्ति उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए की गयी समग्र तैयारी को प्रतिबिंबित करता है जिनको आप हासिल कर लेना चाहते हैं.

जब कॉर्पोरेट जगत में जॉब हासिल करने की बात आती है तो अभिव्यक्ति कि कला और अधिक महत्वपूर्ण और प्रासंगिक हो जाती है. जैसा कि हम जानते हैं कि जॉब अप्लीकेशन कैंडिडेट सेलेक्शन प्रोसेस का सबसे पहला पायदान होता है. यदि इस पायदान पर आप इंटरव्यूअर को प्रभावित करने में असफल होते हैं, तो आप इसके लिए दोबारा कोई मौका नहीं पा सकते. एक प्रभावशाली जॉब अप्लीकेशन तैयार करना जो इंटरव्यूअर को प्रभावित कर सके बेहद मुश्किल होता है. लेकिन कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए इस काम को भी आसानी से किया जा सकता है. इस लेख में हमने उन बिन्दुओं को समझाने का प्रयास किया है.

लेटर में शामिल करने योग्य महत्वपूर्ण बिन्दु

जॉब अप्लीकेशन लेटर आपका पहला परिचय होता है जिसके माध्यम से इंटरव्यूअर आपकी योग्यताओं, कौशल, ज्ञान, और अनुभव के बारे में प्रमुख जानकारी हासिल करता है. यह आपके और इंटरव्यूअर के बीच होने वाला पहला संवाद भी होता है. आप इसे क्यों लिख रहे हैं? किस नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं? क्या आप इसके लिए योग्य हैं? जैसे सवालों के जवाब देना ही इस संवाद की मुख्य जिम्मेदारी होती है. इसलिए, अपने जॉब अप्लीकेशन लेटर में इन बिन्दुओं के बारे में पर्याप्त जानकारी देने कि कोशिश करें.

सब्जेक्ट शामिल करें

कैंडिडेट्स की भर्ती के अलावा ऐसे ढेरों काम होते हैं जिन्हें मैनेजर को प्रतिदिन पुरे करने होते हैं. ऐसे में संभावित है कि वो आपके आवेदन के विषय को समझने के लिए अतिरिक्त समय न दे और आप एक अवसर से वंचित हो जाएँ. इसलिए, अपने जॉब अप्लीकेशन में आवेदन के विषय को स्पष्ट लिखें. इससे उसे कम समय में उसे आपके आवेदन का कारण पता चल सकेगा जो आपके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करने में मदद कर सकता है. इसलिए, जॉब एप्लीकेशन के विषय को स्पष्ट रखने की कोशिश करें. इसमें आप अपना नाम और पद जिस के लिए आवेदन किया है को शामिल कर सकते है. यह आपके जॉब एप्लीकेशन लेटर को प्रभावशाली  बना सकता है जो जॉब पाने के लिए आवश्यक पृठभूमि तैयार कर सकता है.

हर कंपनी में प्रत्येक काम तथा उससे जुड़े गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए एक खास व्यक्ति नियुक्त किया जाता है. ऐसे में किसी ऐसे व्यक्ति को जो आपके काम के लिए नियुक्त नहीं है को एप्रोच करना आपके समय और ऊर्जा दोनों को बेकार कर सकता है. इसलिए अपने जॉब अप्लीकेशन लेटर में सही व्यक्ति या अधिकारी को संबोधित करें. यह न केवल आपके समय को बचा सकता है बल्कि प्रबंधन के सहज ज्ञान को इंटरव्यूअर के समक्ष दर्शा सकता है जो जॉब पाने में सकारात्मक भूमिका निभा सकता है. इसके लिए आप कंपनी की वेबसाइट या फ्रंट डेस्क की मदद ले सकते हैं.

पहली पंक्ति

जॉब अप्लीकेशन लेटर का पहला पैराग्राफ़ वह स्थान है जहां यह समझ में आना चाहिए कि आप इसे क्यों लिख रहे हैं ? इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण विवरण जैसे कि जॉब पोस्टिंग का समय और नौकरी बोर्ड या वेबसाइट जहाँ जॉब के बारे में पोस्ट किया गया है, को भी इसी पैराग्राफ में बताना चाहिए. इसलिए इन महत्वपूर्ण जानकारियों को अपने जॉब अप्लीकेशन लेटर के पहले पैराग्राफ में शामिल करने की कोशिश करें.

मध्य पंक्ति

यह वह स्थान है जहां आप बड़ी भूमिका निभा सकते हैं और जिस नौकरी के लिए आपने आवेदन किया है उसे पाने लिए आधार बना सकते हैं. इसलिए इसका प्रभावशाली तरीके से उपयोग करने की कोशिश करें. इसके लिए, 'मुझे क्यों नियुक्त किया जाए?,और मेरी उपलब्धियां क्या हैं?, जैसे प्रश्नों के उत्तर को शामिल कर सकते हैं.

अंतिम पंक्ति

पहले और बीच के पैराग्राफ के बाद यह वो महत्वपूर्ण जगह है जहां आपको अपनी जॉब अप्लीकेशन लेटर को पढ़ने के लिए कृतज्ञता जताने की आवश्यक्ता है. इसलिए इस पैराग्राफ को लिखते समय अपने शब्दों और स्वर में विनम्र रहें.

विनम्र संपादन

जॉब अप्लीकेशन लेटर का प्रभावशाली समापन करने के लिए एक पोलाइट नोट का प्रयोग करें. इसलिए जॉब एप्लीकेशन लेटर के विनम्र संपादन के लिए "बेस्ट" या "ईमानदारी" जैसे शब्दों का उपयोग करें.

ईमेल सिग्नेचर

अंत में आप अपने जॉब एप्लीकेशन लेटर में ईमेल सिग्नेचर को भी शामिल कर सकते हैं जो प्राप्तकर्ताओं को आपकी आवश्यकता के मुताबिक संपर्क करने में सहायता कर सकता है.

यहाँ पर आप सभी बोर्ड के 2024 हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट चेक कर सकते है जैसे की यूपी बोर्ड , एमपी बोर्ड , राजस्थान बोर्ड , छत्तीसगढ़ बोर्ड , उत्तराखंड बोर्ड , झारखण्ड बोर्ड , एचपी बोर्ड , हरियाणा बोर्ड और अन्य राज्य के बोर्ड रिजल्ट देख सकते है।

  • results.cbse.nic.in 2024 रिजल्ट
  • बीएसईबी स्टेट एडमिट कार्ड 2024
  • CBSE रिजल्ट 2024 Digilocker
  • CBSE Board Class 10 रिजल्ट 2024
  • CUET UG एडमिट कार्ड 2024
  • CBSE रिजल्ट 2024
  • CBSE 10th, 12th कम्पार्टमेंट 2024
  • HBSE 12th Result 2024
  • JAC Class 12th रिजल्ट 2024
  • जॉब की तैयारी

Latest Education News

[Today] IPL 2024 Points Table: Team Rankings and Net Run Rate

IPL Playoffs 2024: Teams Scenario, Qualifier, Eliminator Rules, Venues and Other Details

Who Won Yesterday IPL Match: KKR vs GT, Match 63, Check All Details and Latest Points Table

TN 11th Result 2024 Live Updates: Check Tamil Nadu TNDGE HSE(+1) Results Online Today at 9:30 AM at tnresults.nic.in With Registration Number and DOB

CBSE 10th Result 2024 LIVE: cbseresults.nic.in Class 10 Result at Official Website, Check Online with Roll Number and Toppers Details

MBSE HSLC Result 2024 LIVE Updates: Check Mizoram Class 10 Results Online at Official Website - mbse.edu.in by Roll, Registration Number

SSC GD 2024 Result Live Update: Official Website to Download the Constable Results ssc.gov.in, Check Merit List Date, Latest Updates

Brainteaser: Can You Find the Missing Zero? A Number Puzzle that Will Trick Your Eyes

Introducing a Hybrid Pitch: What kind of pitch is this in cricket?

MPPSC Assistant Professor Syllabus 2024: PDF Download for Subject-Wise Topics, Check Exam Pattern

CBSE Board Result 2024 Released, What Next? Check Psychological and Tele-Counseling with Centralized Toll Free Number

Optical Illusion Eye Test: Find the leopard in the picture in 3 seconds!

भारत की शास्त्रीय भाषाओं की सूची, यहां पढ़ें

CBSE Board Result 2024 Analysis: Check District-wise Pass Percentage, Foreigner's Students Stats, Marks and Topper's Details

CBSE Board Result 2024 Class 10 Declared LIVE: Check Official Link: cbseresults.nic.in, CBSE Board 10th Results Announced on Umang and Digilocker Apps by Roll Number, Date of Birth

COHSEM Result 2024 Declared: Check Manipur Class 12 Results at manresults.nic.in with Roll Number, Check Topper List

TS TET Hall Ticket 2024: Admit Card Download Link to Active at tstet2024.aptonline.in

Experience Academic Excellence at Sardar Bhagwan Singh University (SBSU), Dehradun!

MBSE HSLC Results 2024 Date and Time: Mizoram 10th Results on May 14

SSC GD Constable Result 2024 Live Update: जल्द जारी होने वाला है एसएससी कांस्टेबल रिजल्ट ssc.gov.in पर, यहाँ देखें एक्सपेक्टेड कटऑफ मार्क्स

job application letter format in hindi

आवेदन पत्र कैसे लिखे?

Aavedan Patra Kaise Likhe

बहुत बार हमें किसी खास मकसद हेतु किसी व्यक्ति, संस्था या कंपनी इत्यादि को आवेदन लिखना होता है, हालाँकि हर आवेदन को लिखने के पीछे का उद्देश्य भिन्न हो सकता है। यहाँ पर सबसे महत्वपूर्ण बात ये होती है के हमें आवेदन पत्र लिखने की बुनियादी रचना मालूम होनी चाहिए जो के अनिवार्य भी होता है, तभी हम सही तरीके से आवेदन पत्र लिख सकते है।

आप में से कुछ लोग शायद इस बात से अंजान होंगे के वो कौनसी बाते होती है जिनका आवेदन पत्र में होना आवश्यक होता है, जिससे सामने वाले व्यक्ति तक आपका उद्देश्य सही तरीके से पहुँचता है तथा इन बातो को उल्लेखित करने से आवेदन पत्र आकर्षक और अच्छी तरह से व्यवस्थित भी दिखाई पड़ता है। इस लेख द्वारा दी जानेवाली अहम जानकारी में इन सभी पहलुओं पर रोशनी डालने का हमारा प्रयास होगा साथ ही उदहारण के तौर पर कुछ आवेदन पत्र भी यहाँ आपको पढ़ने को मिलेंगे।

यहाँ पर हर मुद्दे को आपको बारीकी से जानना और समझना है ताकि भविष्य में जब भी कभी आपको आवेदन पत्र लिखना होगा तब इस जानकारी के सन्दर्भ का आप उचित लाभ प्राप्त कर सकेंगे तथा किसी भी प्रकार के उलझन के बिना बेहतरीन आवेदन पत्र लिखने में सक्षम बन जायेंगे।

आवेदन पत्र कैसे लिखे? – How to write Application in Hindi

How to write Application in Hindi

प्रमुख मुद्दें :

  • संक्षेप में आवेदन पत्र के बारे में महत्वपूर्ण बाते – Important Key Points About Application Letter.
  • कैसे लिखना होता है प्रभावशाली आवेदन पत्र? जानिए विस्तार से – How to Write Application by Effective Way.
  • विभिन्न उद्देश्य के लिए आवेदन के उदाहरण – Examples of Application.

संक्षेप में आवेदन पत्र के बारे में महत्वपूर्ण बाते – Important Key Points About Application Letter

यहाँ मुख्य विषय की तरफ बढ़ने से पहले हम कुछ अहम बातो पर नजर डालेंगे, जो के आवेदन पत्र से सम्बंधित है और इसे जानने के बाद आप इस विषय को स्पष्ट रूप से जान सकेंगे, वो सभी मुद्दे निम्नलिखित तौर पर दिए हुए है जो के इस प्रकार से है;

  • आवेदन पत्र का उद्देश्य अलग अलग हो सकता है पर अधिकतर बार आवेदन पात्र द्वारा व्यक्ति, संस्था या कंपनी इत्यादि को अनुरोध किया जाता है।
  • आवेदन पत्र लिखना अनुरोध करने का वो सरल और मान्य तरीका होता है, जिस से स्पष्ट और कम शब्दों में आपको अपना उद्देश्य अन्य व्यक्ति, संस्था, कंपनी आदि तक पहुँचना होता है।
  • आम तौर पर शिक्षा संस्थान, वित्तीय संस्था, रोजगार कार्यस्थल, सार्वजनिक क्षेत्र तथा निजी क्षेत्र के कामकाज से सम्बंधित उद्देश्य आदि हेतु आवेदन पत्र लिखा जाता है, परंतु इन सभी के लिए लिखे जानेवाले आवेदन पत्र में कुछ बुनियादी बदलाव होते है जिसे आप आगे बेहतर ढंग से जान पायेंगे।
  • आवेदन पत्र लिखते समय ना केवल शब्दों की मर्यादा को ध्यान में रखना होता है, बल्कि भाषाशैली और भाषा शुद्धता भी काफी अनिवार्य बात होती है। इन सभी बातो को आपको आवेदन पत्र लिखते समय ध्यान में रखना आवश्यक होता है।
  • हम किस व्यक्ति या संस्था को आवेदन लिख रहे है तथा हमारा आवेदन लिखने के पीछे का मकसद क्या है ये बाते प्रतिक्षण आवेदन लिखते समय हमारे दिमाग में स्पष्ट होनी चाहिए।
  • आवेदन पत्र में आदर तथा अनुरोध स्पष्ट रूप से झलकना चाहिए, इस बात का सदैव स्मरण रखे।
  • किसी भी आवेदन पत्र में व्यक्तिगत जीवन से संबंधित बातो को उल्लेखित करने की आवश्यकता होने पर ही उन्हें लिखना आवश्यक होता है, पर हमेशा मर्यादा रखकर अत्यंत कम शब्दों में इसे बयान करे। किसी अपवाद के परिस्थिति में ही व्यक्तिगत बातो को आवेदन पत्र में लिखना उपयुक्त समझा जाता है, वरना ऐसी बाते जितना हो सके टालने की कोशिश करे।

उपरोक्त दी हुयी बातो को आपको किसी भी उद्देश्य से लिखे जानेवाले आवेदन पत्र को लिखते समय ध्यान में रखना है, आगे हम अपने मुख्य विषय की ओर बढ़ेंगे जिसमे आपको आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से जानने को मिलेगा।

कैसे लिखना होता है प्रभावशाली आवेदन पत्र? जानिए विस्तार से – How to Write Application by Effective Way

निम्नलिखित तौर पर दी हुयी बाते आवेदन पत्र में होना आवश्यक होता है जो के इस प्रकार से है;

  • आवेदन पत्र की शुरुवात अभिवादन से करे: कभी भी किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र की शुरुवात आदर युक्त शब्दों द्वारा करनी चाहिए इस हेतु “सेवा में” या फिर “आदर पूर्वक सेवा में” आदि शब्दों का इस्तेमाल करना उचित और औपचारिक होता है। उदहारण के तौर पर जैसे के:  आदर पूर्वक सेवा में, सेवा में, नम्रतापूर्वक सेवा में इत्यादि।
  • उसके पश्चात आपको निचे उस व्यक्ति का पद नाम, कार्यस्थल का पता आदि बातो का विवरण देना होता है। उदाहरण:  प्रधानाचार्य, शाखा प्रबंधक, नगर निगम आयुक्त, जिलाधिकारी इत्यादि।
  • पद नाम के विवरण के बाद आपको उस व्यक्ति के कार्यस्थल का पता ठीक निचे लिखना होता है।
  • अब आपको आवेदन पत्र लिखने का सटीक और सत्य उद्देश्य लिखना लिखना होता है जिसे आपको ‘विषय’ के तौर पर लिखना होता है। उदाहरण:  बैंक शाखा को बदलने हेतु, शिक्षा प्रमाणपत्र को प्राप्त करने हेतु, शहर में स्वच्छता और पानी की समस्या से अवगत कराने हेतु, नौकरी से कुछ दिनों के छुट्टी मिलने हेतु इत्यादि।
  • इस प्रकार से आवेदन की शुरुवात की जाती है जिसमे अब सबसे अंत में आपको ‘महोदय’, ‘महाशय’, ‘श्रीमान’ आदि शब्दों का उल्लेख करना होता है। इन शब्दों के पश्चात कॉमा का इस्तेमाल करके निचे से नए पैराग्राफ के साथ आपको आवेदन के प्रमुख भाग को लिखने के लिए आगे बढ़ना होता है।
  • आवेदन पत्र के मुख्य विभाग को लिखने की शुरुवात कुछ असरदार तथा आदरयुक्त शब्दों से करना आवश्यक होता है जैसे के ‘नम्रतापूर्वक निवेदन’, ‘सविनय निवेदन’, यह दर्शाता है के आप के मन में विनम्रता का भाव है तथा आप आदरपूर्वक भाव से आवेदन कर रहे है।
  • आवेदन पत्र के मुख्य विभाग में आपको उन सभी महत्वपूर्ण बातो को अत्यंत कम शब्दों में लिखना होता है, जिस हेतु आप आवेदन पत्र लिख रहे है मतलब आपका उद्देश्य यहाँ पर स्पष्ट रूप से उल्लेखित होना आवश्यक होता है।
  • आवेदन पत्र का आपको कुछ विशिष्ट शब्दों के साथ अंत करना होता है जैसे के ‘आपका आज्ञाकारी शिष्य’, ‘आपका जागरूक उपभोक्ता’, ‘जागरूक नागरिक’, ‘आपका विनम्र कर्मचारी’ इत्यादि।
  • उपरोक्त विशिष्ट शब्द लिखने के बाद ठीक उसके निचे आपको अपना मोबाइल नंबर, मौजूदा तारीख, अगर आप ग्राहक है तो उसका विवरण इसके अलावा शिष्य है तो रोल नंबर आदि बातो को वर्णित करे। इसके अलावा अगर आवेदन दफ्तर के कामकाज, सरकारी मामलो से संबंधित हो या फिर किसी कंपनी और संस्था आदि हेतू होने की स्थिति में आपकी दस्तखत भी यहाँ पर लिखना बहुत जरुरी बात होती है।
  • आपको बता दे की आवेदन अधिकतर बार औपचारिक उद्देश्य से ही किया जाता है, बहुत कम बार अनौपचारिक उद्देश्य से आवेदन किया जाता है।

अबतक आपने उन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को पढ़ा जिसके द्वारा आप किसी भी उद्देश्य हेतु आवेदन लिख सकते है, अब आगे आप आवेदन के कुछ उदाहरण देखेंगे जिसे पढ़ने के पश्चात आपके सामने पूर्णतः ये बात स्पष्ट हो जाएगी की आवेदन किस प्रकार से करना होता है।

विभिन्न उद्देश्य के लिए आवेदन के उदाहरण – Examples of Application

  • उदाहरण १ – बैंक से नया पासबुक हासिल करने हेतु आवेदन।
  • उदाहरण २ – विद्यालय में अध्यापक पद हेतु आवेदन पत्र।

Examples of Application 1

१. उदाहरण १ – बैंक से नया पासबुक प्राप्त करने हेतु आवेदन। (Application for New Passbook)

_________________________________________

सेवा में, शाखा प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, संत कबीर चौक, गोदरेज शोरूम के सामने, भोपाल ( मध्य प्रदेश )

विषय: नया पासबुक प्राप्त करने हेतु।

महोदय, सविनय निवेदन, मै श्री. राकेश सुंदरलाल शर्मा पिछले ५ साल से आपके बैंक शाखा का ग्राहक हूँ, मेरा अकाउंट नंबर —————– है। पिछले हफ्ते कुछ व्यक्तिगत कारण से सफर के दौरान मेरा पासबुक गुम हो गया है जिसकी शिकायत मैंने नजदीकी पुलिस स्टेशन में की है। पर अब मुझे भविष्य में बैंक से संबंधित आर्थिक लेन देन हेतु पासबुक की जरुरत होगी इसलिए आपको नम्रता पूर्वक ये आवेदन करता हु के मुझे नया पासबुक दिया जाए। इस हेतु मैं आवेदन के साथ पुराने पासबुक की नक़ल कागजात, पुलिस स्टेशन की शिकायत की कागजात आदि को जोड़ रहा हूँ। मुझे पूरा विश्वास है के अगले कुछ दिनों में मेरे आवेदन पर विचार करने के बाद जल्द ही मुझे नया पासबुक आपके बैंक शाखा से उपलब्ध कराया जाएगा।

आपका विश्वसनीय ग्राहक, राकेश सुंदरलाल शर्मा, दस्तखत: ———— खाता संख्या: ——————- मोबाइल नंबर: —————– तारीख: १५ / १२ / २०१५

Examples of Application 2

उदाहरण २ : विद्यालय में अध्यापक पद हेतु आवेदन पत्र। (Application for Teaching Job)

सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या भवन स्कुल, रेल स्टेशन रोड, भटिंडा ( पंजाब ),

विषय: हिंदी विषय के अध्यापक पद इच्छुक आवेदन।

आदरणीय महोदय, विनम्रतापूर्वक निवेदन, मै जसपाल सिंह बाजवा निम्नलिखित तौर पर दस्तखत करने से पूर्व आवेदन करता हु के मैंने अख़बार पत्र में आपके विद्यालय में हिंदी विषय के लिए आवश्यक अध्यापक पद हेतु पढ़ा है। आपको बताना चाहूँगा के विगत ४ साल से मैं हिंदी अध्यापक के रूप में कार्य कर रहा हु, तथा मैंने हिंदी विषय में स्नातकोत्तर पढाई के साथ शिक्षा में स्नातक डिग्री भी पूरी की है। इसीलिए मैं आपके विद्यालय में हिंदी अध्यापक के रूप में कार्य करने के लिए इच्छुक हूँ, आपसे इस आवेदन के द्वारा नम्र निवेदन करता हु के मुझे साक्षात्कार का एक अवसर प्रदान करे जिस से मैं आपके समक्ष छात्रों को हिंदी से संबंधित कुछ पढ़ाकर दिखा सकूँ। मेरा परिचय पत्र इस आवेदन के साथ जोड़ रहा हु, मूल कागजात आपके सामने साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करूँगा। मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूँ के मेरे इस आवेदन पर आपके तरफ से पूर्ण विचार किया जायेगा तथा इस विषय में मुझे जल्द ही सूचित किया जाएगा।

विनम्र आवेदक, जसपाल सिंह बाजवा दस्तखत: मोबाइल नंबर: —————– तारीख: ०५/ ०२/२०१८

नोट:  उदाहरण में दिए गए स्थल, व्यक्ति नाम तथा कंपनी या संस्था की जानकारी केवल उदाहरण मात्र दी गई है जिसका किसी भी वास्तविक बातो से कोई संबंध नहीं है, अगर किसी भी स्थिति में इस प्रकार की समानता पायी जाती है तो इसे केवल मात्र संयोग माना जाएगा।

इस प्रकार से अबतक आपने आवेदन की संपूर्ण पध्दति के साथ इसके कुछ उदाहरणों को पढ़ा, हमे पूरा विश्वास है के दी गई जानकारी को आप अच्छे तरह से समझ चुके होंगे। अन्य विषयो से जुडी जानकारी को पढ़ने हेतू हमारे विभिन्न विषयो पर बने लेख अवश्य पढ़े तथा इस महत्वपूर्ण जानकारी को सभी के साथ साझा करे। अबतक हमसे बने रहने हेतु बहुत बहुत धन्यवाद…

आवेदन के बारे में अधिकतर बार पूछे जाने वाले सवाल – Gk Quiz on Application

जवाब:  आवेदन के दो प्रकार होते हैं, जो के औपचारिक और अनौपचारिक आवेदन होते है।

जवाब:  यह अनिवार्य नहीं होता है, क्योंकि इन बातो को आपने परिचय पत्र में उल्लेखित किया होता है।

जवाब:  शाखा प्रबंधक को।

जवाब:  प्रधानाचार्य।

जवाब:  हाँ, आजकल बहुत बार इसी पध्दति का इस्तेमाल किया जाता है।

2 thoughts on “आवेदन पत्र कैसे लिखे?”

' src=

I love your content because your audience can easily relate to it and translate it in their own posts. Thanks Brian for a good job done

' src=

I can’t imagine that’s a great post.thanks for sharing.

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Gyan ki anmol dhara

Grow with confidence...

  • Computer Courses
  • Programming
  • Competitive
  • AI proficiency
  • Blog English
  • Calculators
  • Work With Us
  • Hire From GyaniPandit

Other Links

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Refund Policy

Hindi Fiber Logo With AVSVishal

जॉब एप्लिकेशन कैसे लिखें [सबसे अच्छा तरीका] | How to Write Job Application in Hindi

Job Application, Letter, Format, How to Write Job Application in Hindi ( जॉब एप्लीकेशन, लैटर, पत्र , जॉब एप्लिकेशन कैसे लिखें )

जॉब एप्लिकेशन कैसे लिखें (How to Write Job Application in Hindi)

प्रबंधक महोदय,

कॉमर्स फाइबर, जयपुर

विषय – नौकरी प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र।

सविनय नम्र निवेदन है कि मैं सुनील कुमार, एक ग्राफिक डिजाइनर मैने अखबार/कि कंपनी का विज्ञापन देखा जहाँ आपने बताया की ग्राफिक डिजाइनर का पद आपकी कंपनी में रिक्त है तथा आपको ग्राफिक डिजाइनर की आवश्यकता है, मैं एक फुल टाइम ग्राफिक डिजाइनर हुई तथा पिछले चार वर्ष यह कार्य कर रहा हूँ, मैं स्वयं को इस पद के लिए योग्य समझता हूँ मैने वर्ष 2019 से 2020 तक हिन्दी फाइबर कंपनी के लिए ग्राफिक डिजाइन का कार्य किया है

मैं विज़ुअल आइडेंटिटी ग्राफिक डिजाइन, मार्केटिंग ग्राफिक डिजाइन, यूजर इंटरफेस ग्राफिक डिजाइन निपुणता के साथ बना सकता हूँ मुझे आशा है कि आप मेरे द्वारा आपकी कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर पद के लिए दिए गए आवेदन को जरूर स्वीकार करेंगे

सुनील कुमार

प्रताप नगर, जयपुर

दिनांक 10/9/2021

Job Application Kaise Likhe

निष्कर्ष (Conclusion)

एक कंपनी को लिखी जाने वाली एप्लिकेशन मुख्यतः तीन प्रकार की होती है जिसके बारे में हम विस्तृत रूप से बात करेंगे नौकरी पाने हेतु छुट्टी के लिए वे रिजाइन करने के लिए एप्लिकेशन लिखी जाती है। अब समय बदल गया है। अब कंपनी को इन सभी कार्यों के लिए मेल भी लिखा जाता है तथा एप्लिकेशन भी लिखी जाती है

लेख के माध्यम से कंपनी को लिखे जाने वाले पत्र के बारे में बताया गया है। यदि यह लेख आपकी किसी भी तरह की सहायता करता है या फिर आपको इस लिंक से मदद मीलती है, तो आप इस लेख को शेयर करें और। अन्य लोगों तक भी इसे पहुंचाने में मदद करें आपके मन में इस लेख से संबंधित या फिर जॉब एप्लिकेशन से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप उसे पूछ सकते

यह भी पढ़े –

  • शुभम कुमार का जीवन परिचय (यूपीएससी टोपर)
  • प्लेनेट मराठी क्या है
  • ई श्रम पोर्टल क्या है

100₹ से कम: शेयर में तेजी का मौका

Disclaimer:  इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:   Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे [email protected]

Similar Posts

इस FMCG कंपनी का आ गया  नया टार्गेट प्राइस, मिलेगा 26% रिटर्न

इस FMCG कंपनी का आ गया नया टार्गेट प्राइस, मिलेगा 26% रिटर्न

अदानी की यह कंपनी आई घाटे में, शेयर बेचने के लिए निवेशक तैयार

अदानी की यह कंपनी आई घाटे में, शेयर बेचने के लिए निवेशक तैयार

पृथ्वी की गतियाँ के बारे में विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है

पृथ्वी की गतियाँ के बारे में विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है

इस IPO ने खुलने से पहले मचाया बवाल, जान लो प्राइस बैंड

इस IPO ने खुलने से पहले मचाया बवाल, जान लो प्राइस बैंड

अंबेडकर हस्तशिल्प विकास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी

अंबेडकर हस्तशिल्प विकास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी

भू अधिकार योजना क्या है (मध्यप्रदेश) [सम्पूर्ण जानकरी]| what is bhu adhikar yojana (madhya pradesh), one comment.

  • Pingback: वायु प्रदूषण पर निबंध प्रकार, कविता (Exam Special) | Air pollution essay in hindi Types, Poem (Exam Special) - Hindi Fiber

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

job application letter format in hindi

  • CBSE Class 10th

CBSE Class 12th

  • UP Board 10th
  • UP Board 12th
  • Bihar Board 10th
  • Bihar Board 12th
  • Top Schools in India
  • Top Schools in Delhi
  • Top Schools in Mumbai
  • Top Schools in Chennai
  • Top Schools in Hyderabad
  • Top Schools in Kolkata
  • Top Schools in Pune
  • Top Schools in Bangalore

Products & Resources

  • JEE Main Knockout April
  • Free Sample Papers
  • Free Ebooks
  • NCERT Notes

NCERT Syllabus

  • NCERT Books
  • RD Sharma Solutions
  • Navodaya Vidyalaya Admission 2024-25

NCERT Solutions

  • NCERT Solutions for Class 12
  • NCERT Solutions for Class 11
  • NCERT solutions for Class 10
  • NCERT solutions for Class 9
  • NCERT solutions for Class 8
  • NCERT Solutions for Class 7
  • JEE Main 2024
  • MHT CET 2024
  • JEE Advanced 2024
  • BITSAT 2024
  • View All Engineering Exams
  • Colleges Accepting B.Tech Applications
  • Top Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in Tamil Nadu
  • Engineering Colleges Accepting JEE Main
  • Top IITs in India
  • Top NITs in India
  • Top IIITs in India
  • JEE Main College Predictor
  • JEE Main Rank Predictor
  • MHT CET College Predictor
  • AP EAMCET College Predictor
  • GATE College Predictor
  • KCET College Predictor
  • JEE Advanced College Predictor
  • View All College Predictors
  • JEE Main Question Paper
  • JEE Main Cutoff
  • JEE Main Advanced Admit Card
  • AP EAPCET Hall Ticket
  • Download E-Books and Sample Papers
  • Compare Colleges
  • B.Tech College Applications
  • KCET Result
  • MAH MBA CET Exam
  • View All Management Exams

Colleges & Courses

  • MBA College Admissions
  • MBA Colleges in India
  • Top IIMs Colleges in India
  • Top Online MBA Colleges in India
  • MBA Colleges Accepting XAT Score
  • BBA Colleges in India
  • XAT College Predictor 2024
  • SNAP College Predictor
  • NMAT College Predictor
  • MAT College Predictor 2024
  • CMAT College Predictor 2024
  • CAT Percentile Predictor 2023
  • CAT 2023 College Predictor
  • CMAT 2024 Admit Card
  • TS ICET 2024 Hall Ticket
  • CMAT Result 2024
  • MAH MBA CET Cutoff 2024
  • Download Helpful Ebooks
  • List of Popular Branches
  • QnA - Get answers to your doubts
  • IIM Fees Structure
  • AIIMS Nursing
  • Top Medical Colleges in India
  • Top Medical Colleges in India accepting NEET Score
  • Medical Colleges accepting NEET
  • List of Medical Colleges in India
  • List of AIIMS Colleges In India
  • Medical Colleges in Maharashtra
  • Medical Colleges in India Accepting NEET PG
  • NEET College Predictor
  • NEET PG College Predictor
  • NEET MDS College Predictor
  • NEET Rank Predictor
  • DNB PDCET College Predictor
  • NEET Admit Card 2024
  • NEET PG Application Form 2024
  • NEET Cut off
  • NEET Online Preparation
  • Download Helpful E-books
  • Colleges Accepting Admissions
  • Top Law Colleges in India
  • Law College Accepting CLAT Score
  • List of Law Colleges in India
  • Top Law Colleges in Delhi
  • Top NLUs Colleges in India
  • Top Law Colleges in Chandigarh
  • Top Law Collages in Lucknow

Predictors & E-Books

  • CLAT College Predictor
  • MHCET Law ( 5 Year L.L.B) College Predictor
  • AILET College Predictor
  • Sample Papers
  • Compare Law Collages
  • Careers360 Youtube Channel
  • CLAT Syllabus 2025
  • CLAT Previous Year Question Paper
  • NID DAT Exam
  • Pearl Academy Exam

Predictors & Articles

  • NIFT College Predictor
  • UCEED College Predictor
  • NID DAT College Predictor
  • NID DAT Syllabus 2025
  • NID DAT 2025
  • Design Colleges in India
  • Top NIFT Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in India
  • Top Interior Design Colleges in India
  • Top Graphic Designing Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in Delhi
  • Fashion Design Colleges in Mumbai
  • Top Interior Design Colleges in Bangalore
  • NIFT Result 2024
  • NIFT Fees Structure
  • NIFT Syllabus 2025
  • Free Design E-books
  • List of Branches
  • Careers360 Youtube channel
  • IPU CET BJMC
  • JMI Mass Communication Entrance Exam
  • IIMC Entrance Exam
  • Media & Journalism colleges in Delhi
  • Media & Journalism colleges in Bangalore
  • Media & Journalism colleges in Mumbai
  • List of Media & Journalism Colleges in India
  • CA Intermediate
  • CA Foundation
  • CS Executive
  • CS Professional
  • Difference between CA and CS
  • Difference between CA and CMA
  • CA Full form
  • CMA Full form
  • CS Full form
  • CA Salary In India

Top Courses & Careers

  • Bachelor of Commerce (B.Com)
  • Master of Commerce (M.Com)
  • Company Secretary
  • Cost Accountant
  • Charted Accountant
  • Credit Manager
  • Financial Advisor
  • Top Commerce Colleges in India
  • Top Government Commerce Colleges in India
  • Top Private Commerce Colleges in India
  • Top M.Com Colleges in Mumbai
  • Top B.Com Colleges in India
  • IT Colleges in Tamil Nadu
  • IT Colleges in Uttar Pradesh
  • MCA Colleges in India
  • BCA Colleges in India

Quick Links

  • Information Technology Courses
  • Programming Courses
  • Web Development Courses
  • Data Analytics Courses
  • Big Data Analytics Courses
  • RUHS Pharmacy Admission Test
  • Top Pharmacy Colleges in India
  • Pharmacy Colleges in Pune
  • Pharmacy Colleges in Mumbai
  • Colleges Accepting GPAT Score
  • Pharmacy Colleges in Lucknow
  • List of Pharmacy Colleges in Nagpur
  • GPAT Result
  • GPAT 2024 Admit Card
  • GPAT Question Papers
  • NCHMCT JEE 2024
  • Mah BHMCT CET
  • Top Hotel Management Colleges in Delhi
  • Top Hotel Management Colleges in Hyderabad
  • Top Hotel Management Colleges in Mumbai
  • Top Hotel Management Colleges in Tamil Nadu
  • Top Hotel Management Colleges in Maharashtra
  • B.Sc Hotel Management
  • Hotel Management
  • Diploma in Hotel Management and Catering Technology

Diploma Colleges

  • Top Diploma Colleges in Maharashtra
  • UPSC IAS 2024
  • SSC CGL 2024
  • IBPS RRB 2024
  • Previous Year Sample Papers
  • Free Competition E-books
  • Sarkari Result
  • QnA- Get your doubts answered
  • UPSC Previous Year Sample Papers
  • CTET Previous Year Sample Papers
  • SBI Clerk Previous Year Sample Papers
  • NDA Previous Year Sample Papers

Upcoming Events

  • NDA Application Form 2024
  • UPSC IAS Application Form 2024
  • CDS Application Form 2024
  • CTET Admit card 2024
  • HP TET Result 2023
  • SSC GD Constable Admit Card 2024
  • UPTET Notification 2024
  • SBI Clerk Result 2024

Other Exams

  • SSC CHSL 2024
  • UP PCS 2024
  • UGC NET 2024
  • RRB NTPC 2024
  • IBPS PO 2024
  • IBPS Clerk 2024
  • IBPS SO 2024
  • Top University in USA
  • Top University in Canada
  • Top University in Ireland
  • Top Universities in UK
  • Top Universities in Australia
  • Best MBA Colleges in Abroad
  • Business Management Studies Colleges

Top Countries

  • Study in USA
  • Study in UK
  • Study in Canada
  • Study in Australia
  • Study in Ireland
  • Study in Germany
  • Study in China
  • Study in Europe

Student Visas

  • Student Visa Canada
  • Student Visa UK
  • Student Visa USA
  • Student Visa Australia
  • Student Visa Germany
  • Student Visa New Zealand
  • Student Visa Ireland
  • CUET PG 2024
  • IGNOU B.Ed Admission 2024
  • DU Admission 2024
  • UP B.Ed JEE 2024
  • LPU NEST 2024
  • IIT JAM 2024
  • IGNOU Online Admission 2024
  • Universities in India
  • Top Universities in India 2024
  • Top Colleges in India
  • Top Universities in Uttar Pradesh 2024
  • Top Universities in Bihar
  • Top Universities in Madhya Pradesh 2024
  • Top Universities in Tamil Nadu 2024
  • Central Universities in India
  • CUET Exam City Intimation Slip 2024
  • IGNOU Date Sheet
  • CUET Mock Test 2024
  • CUET Admit card 2024
  • CUET PG Syllabus 2024
  • CUET Participating Universities 2024
  • CUET Previous Year Question Paper
  • CUET Syllabus 2024 for Science Students
  • E-Books and Sample Papers
  • CUET Exam Pattern 2024
  • CUET Exam Date 2024
  • CUET Syllabus 2024
  • IGNOU Exam Form 2024
  • IGNOU Result
  • CUET 2024 Admit Card

Engineering Preparation

  • Knockout JEE Main 2024
  • Test Series JEE Main 2024
  • JEE Main 2024 Rank Booster

Medical Preparation

  • Knockout NEET 2024
  • Test Series NEET 2024
  • Rank Booster NEET 2024

Online Courses

  • JEE Main One Month Course
  • NEET One Month Course
  • IBSAT Free Mock Tests
  • IIT JEE Foundation Course
  • Knockout BITSAT 2024
  • Career Guidance Tool

Top Streams

  • IT & Software Certification Courses
  • Engineering and Architecture Certification Courses
  • Programming And Development Certification Courses
  • Business and Management Certification Courses
  • Marketing Certification Courses
  • Health and Fitness Certification Courses
  • Design Certification Courses

Specializations

  • Digital Marketing Certification Courses
  • Cyber Security Certification Courses
  • Artificial Intelligence Certification Courses
  • Business Analytics Certification Courses
  • Data Science Certification Courses
  • Cloud Computing Certification Courses
  • Machine Learning Certification Courses
  • View All Certification Courses
  • UG Degree Courses
  • PG Degree Courses
  • Short Term Courses
  • Free Courses
  • Online Degrees and Diplomas
  • Compare Courses

Top Providers

  • Coursera Courses
  • Udemy Courses
  • Edx Courses
  • Swayam Courses
  • upGrad Courses
  • Simplilearn Courses
  • Great Learning Courses

हिंदी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) - हिंदी में फॉर्मल लेटर और इनफॉर्मल लेटर प्रारूप, नियम, उदाहरण देखें

हिंदी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) प्राचीनकाल से ही हमारे जीवन का प्रमुख हिस्सा रहा है। फिर चाहे वह व्यक्तिगत जीवन हो या व्यावसायिक जीवन, हिन्दी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) की जरूरत अमूमन हर आम और खास इंसान को पड़ती है। इसके अलावा छात्रों को परीक्षा में हिंदी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) से जुड़ा प्रश्न उत्तीर्ण होने के लिए महत्वपूर्ण अंक भी आसानी से दिला सकता है।

हिंदी पत्र लेखन (Letter Writing in hindi) - हिंदी पत्र लेखन प्रारूप (hindi letter format)

हिंदी में औपचारिक पत्र लेखन (formal letter format in hindi) हेतु सुझाव / हिंदी में अनौपचारिक पत्र के नियम (rule of writing formal letter in hindi) :, हिंदी पत्र लेखन (letter writing in hindi) - हिंदी में औपचारिक लेटर राइटिंग के उदाहरण (example of formal letter writing in hindi), हिंदी में अनौपचारिक पत्र लेखन (informal letter hindi format) हेतु सुझाव / हिंदी में अनौपचारिक पत्र के नियम (rule of writing informal letter in hindi) :, हिंदी पत्र लेखन (letter writing in hindi) - हिंदी में अनौपचारिक पत्र प्रारूप का उदाहरण (example of informal letter writing in hindi), हिन्दी पत्र लेखन (letter writing in hindi) - हिंदी में अनौपचारिक पत्र लेखन के उदाहरण, हिंदी पत्र लेखन (letter writing in hindi) - विद्यालय की पुस्तक खरीदने के लिए पिता को पत्र लिखें। (write a letter to father asking him money for school books), हिंदी पत्र लेखन (letter writing in hindi) - पत्रों के प्रकार (types of letters), हिंदी पत्र लेखन (letter writing in hindi) - हिंदी पत्र लेखन के दौरान इन गलतियों से बचें (avoid these mistakes during hindi letter writing).

हिंदी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) - हिंदी में फॉर्मल लेटर और इनफॉर्मल लेटर प्रारूप, नियम, उदाहरण देखें

ऐसे में हिंदी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) की जानकारी जहां हिंदीभाषी क्षेत्र के निवासियों की कामकाजी जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है वहीं बेहतर अंक लाने में भी मददगार है। इसके अलावा कई ऐसे छात्र भी होते हैं जिनकी हिंदी विषय पर पकड़ कमजोर होती है, ऐसे में उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती कि हिंदी पत्र लेखन कैसे करें या फिर हिंदी में पत्र लेखन कैसे किया जाता, हिंदी में औपचारिक पत्र (formal letter in hindi) और अनौपचारिक पत्र (Informal Letter in Hindi) कैसे लिखें आदि।

ऐसे तमाम लोगों की समस्याओं का सामाधान इस लेख से हो जाएगा क्योंकि हिंदी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) विशेष इस लेख में हिंदी पत्र लेखन प्रारूप (hindi letter format) से लेकर हिन्दी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) के प्रकार तक की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है।

हिंदी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) सैंपल इमेज

hindi-patr-lekhan

अन्य महत्वपूर्ण लेख :

  • हिंदी दिवस पर कविता पढ़ें।
  • हिंदी में निबंध लिखने का तरीका सीखें ।
  • हिंदी दिवस पर भाषण

मानव जाति हमेशा से सूचना के आदान-प्रदान के लिए अलग-अलग माध्यमों को ढूँढती रही है। ऐसे ही विभिन्न माध्यमों में से एक माध्यम हिन्दी पत्र लेखन (hindi patra lekhan) का है। हालांकि आज के दौर में सूचना के आदान-प्रदान के कई तेज व सरल माध्यम उपलब्ध जरूर हैं, लेकिन इसके बावजूद भी हिंदी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) की लोकप्रियता व मांग में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आई है। हिंदी पत्र लेखन (Letter Writing in hindi) एक जरूरी कौशल के साथ-साथ एक कला भी है, जहां सूचना भेजने वाले को अपने मन की बातों को शब्दों में पिरोकर हिंदी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) के माध्यम से हूबहू, सूचना प्राप्त करने वाले तक पहुंचाना होता है।

हिन्दी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) का कार्य उतना कठिन भी नहीं है क्योंकि हिंदी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) की कुछ खास शैली या फिर कहें तो हिंदी पत्र लेखन प्रारूप (hindi letter format) होते हैं, जिनका पालन कर कोई भी इंसान आसानी से हिंदी पत्र लेखन (letter writing in hindi) कौशल को निखार सकता है। आज इस लेख के माध्यम से हिन्दी पत्र लेखन (letter writing in hindi) से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपको प्राप्त होगी, जिससे हिंदी पत्र लेखन (letter writing in hindi) को लेकर आपकी सभी शंकाओं का समाधान हो जाएगा, ऐसी हमें उम्मीद है ।

इस कड़ी में अब तक आप यह तो जान ही चुके होंगे कि पत्र लेखन के क्या उपयोग हैं या फिर यूं कहें कि हिन्दी पत्र लेखन क्या है, इसकी जानकारी आपको उपर्युक्त माध्यम से मिल चुकी है। इस कड़ी में आइए अब जानते हैं कि हिन्दी पत्र लेखन (letter writing in hindi) के आखिर कितने प्रारूप होते हैं -

हिंदी पत्र लेखन प्रारूप (hindi letter format) की अगर बात की जाए, तो यह मुख्यतः दो प्रारूपों में लिखी जाती है, जोकि निम्नलिखित हैं -

औपचारिक पत्र (formal letter format in hindi) : हिंदी लेटर राइटिंग (letter writing in hindi) के दो प्रारूपों में से आज के दौर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाया जाने वाला हिंदी पत्र लेखन प्रारूप (hindi letter format) है, औपचारिक पत्र लेखन (hindi letter writing formal)। औपचारिक पत्र लेखन का इस्तेमाल आधिकारिक व कार्यालय स्तर के कार्य में किया जाता है, जहां किसी सहकर्मी अथवा अधिकारी, वरिष्ठ आदि को कोई सूचना प्रदान की जाती है या उनसे कोई निवेदन किया जाता है। औपचारिक पत्र लेखन प्रारूप (formal letter format in hindi) एक विशिष्ट प्रकार का पत्र होता है, जिसका लिखे जाने के बाद भविष्य में कभी-कभी आवश्यक दस्तावेज के संदर्भ के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में हिंदी में फॉर्मल लेटर (hindi letter writing formal) यानि कि हिंदी में औपचारिक पत्र प्रारूप (formal letter format in hindi) में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना न के बराबर होती है। छात्रों व अन्य को चाहिए कि वे हिंदी औपचारिक पत्र प्रारूप (hindi letter writing formal format) को कहीं से भी कॉपी करने के बजाय अच्छी तरह समझ लें, इसकी वजह से उन्हें भविष्य में कभी भी हिंदी में औपचारिक पत्र (hindi letter writing formal) लिखने में किसी प्रकार की कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। औपचारिक पत्र हिंदी में कैसे लिखें, इसकी पूरी जानकारी उदाहरण सहित इस लेख में नीचे दी गई है।

अनौपचारिक पत्र (informal letter format in hindi) : अनौपचारिक पत्र लेखन (informal letter writing in hindi) हर उस इंसान को लिखा जाता है जो आपके मित्र या सगे संबंधी हों। आज के दौर में तेज-तर्रार संचार के माध्यमों की उपलब्धता की वजह से अनौपचारिक पत्र लेखन (informal letter format in hindi) का चलन कम जरूर हुआ है, लेकिन इसके अंदर समाहित प्रेम इसे आज भी जिंदा रखे हुए हैं। हिंदी में अनौपचारिक पत्र लेखन प्रारूप (informal letter format in hindi) का भी एक ढर्रा है, लेकिन इसमें बदलाव की संभावना हमेशा रहती है। हिंदी में अनौपचारिक पत्र लेखन (informal letter format in hindi) आप अपने रिश्तेदारों व मित्रों के साथ-साथ उन लोगों को भी लिख सकते हैं, जिनसे आप औपचारिक संबंध के साथ-साथ मैत्रीपूर्ण संबंध भी रखते हैं। कुल मिलाकर हिंदी में अनौपचारिक पत्र लेखन (hindi informal letter) तब किया जाता है जब आप अपने किसी करीबी के सामने अपनी भावनाएं लिखित माध्यम से व्यक्त करना चाहते हैं, फिर चाहे वह भावनाएं प्रेम की हों या फिर शोक की। अनौपचारिक पत्र लेखन प्रारूप (hindi informal letter format) को लिखने के तरीके की जानकारी आपको इस लेख में नीचे मिल जाएगी।

नोट : हिंदी पत्र लेखन प्रारूप (hindi letter writing format) मुख्यतः दो ही तरह के होते हैं, औपचारिक और अनौपचारिक, लेकिन कई जगहों पर आपको इसके अलावा भी अन्य हिंदी पत्र लेखन प्रारूप (hindi letter writing format) देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, वे अन्य हिंदी पत्र लेखन प्रारूप (hindi letter writing format) भी इन्हीं दो पत्र लेखन प्रारूपों का हिस्सा होता है, जिसकी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।

एक समस्या ये है कि ज़्यादातर छात्रों व आम लोगों को यह समझ नहीं आता कि हिंदी में पत्र लेखन कैसे करें (हिंदी में पत्र लेखन कैसे लिखें) या फिर ऐसा कहें तो हिंदी में पत्र कैसे लिखें, ऐसे में छात्रों को हिंदी में पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) करते वक्त निम्नलिखित बिन्दुओं का ध्यान रखना चाहिए। इससे ना सिर्फ उन्हें हिंदी में औपचारिक पत्र लेखन में सहायता मिलेगी, बल्कि इसकी मदद से वे किसी भी प्रकार के औपचारिक पत्र को बिना किसी परेशानी के लिख सकेंगे -

हिंदी में औपचारिक पत्र लेखन प्रारूप (formal letter format in hindi) में ज्यादा बदलाव ना करें।

औपचारिक पत्र लेखन की शुरुआत हमेशा 'सेवा में' से करें।

इसके बाद अपने औपचारिक पत्र लेखन में जिसे पत्र लिखा जा रहा है, उन्हें नाम के बजाय उनके पद के साथ संबोधित करें, जैसे कि श्रीमान प्रधानाध्यापक, श्रीमान लेखा प्रबंधक आदि।

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि पुरुषों को श्रीमान व महिलाओं को श्रीमति के साथ संबोधित करें। यदि लिंग बोध ना हो, तो हिंदी में औपचारिक पत्र लेखन में 'श्रीमान/श्रीमति' का उपयोग करना बेहतर होगा। उदाहरण - श्रीमान/श्रीमति प्रधानाध्यापक, श्रीमान/श्रीमति लेखा प्रबंधक आदि।

इसके बाद जिसे हिंदी में औपचारिक पत्र (formal letter format in hindi) लिखा जा रहा है, उसका पता लिखें।

पता लिखने के बाद जिस तिथि को वह पत्र लिखा जा रहा है, उस तिथि को अंकित करें।

तत्पश्चात विषय लिखें। ध्यान रखें कि हिंदी में औपचारिक पत्र जिस विषय के ऊपर भी लिख रहे हैं, उसे छोटा रखने की कोशिश करें।

इसके बाद लिंग अनुसार सम्बोधन करें, जैसे कि पुरुष के लिए महोदय और स्त्री के लिए महोदया का उपयोग करें।

औपचारिक पत्र लेखन में इसके बाद "सविनय निवेदन है कि..." से शुरुआत की जाती है और उपर्युक्त विषय से संबंधित सूचना दी जाती है।

हिंदी में औपचारिक पत्र लेखन (formal letter format in hindi) के अंत में अपने नाम से पहले आपका आज्ञाकारी, आपका शुभचिंतक आदि लिखें और इसका समापन करें।

औपचारिक पत्र लेखन (formal letter in hindi) में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके द्वारा लिखे गए पत्र की अलाइनमेंट बाईं तरफ हो। हालांकि पहले हिंदी में औपचारिक लेटर राइटिंग (formal letter in hindi) के दौरान पन्ने पर कुछ चीजें जैसे कि दिनांक आदि को दाहिने तरफ लिखने का चलन था, लेकिन नए नियमों के अनुसार अब हर पैराग्राफ की शुरुआत बाएं तरफ से की जाती है और इसका अंत दाहिनी तरफ होता है।

अब तक आपने उपर्युक्त बिन्दुओं के माध्यम से जाना कि हिंदी में औपचारिक पत्र लेखन कैसे किया जाता है (how to write formal letter in hindi)। अब यहाँ पर कुछ उदाहरणों जैसे कि प्रधानाध्यापक को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र, प्रधानाध्यापक को आवेदन, ऑफिस में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन (application for leave in office), ऑफिस छुट्टी के लिए आवेदन आदि के माध्यम से हिंदी में औपचारिक पत्र लेखन (formal letter in hindi) की आपकी समझ को और बेहतर करने की कोशिश की गई है। यहां हिंदी में पत्र (Letter in Hindi) के कुछ नमूने दिए गए हैं, इनकी मदद से औपचारिक और अनौपचारिक हिंदी पत्र लेखन कला को आप बेहतर कर सकते हैं।

हिंदी पत्र लेखन (Letter Writing in hindi) - प्रधानाध्यापक को छुट्टी के लिए आवेदन / विद्यालय में छुट्टी के लिए आवेदन

सेवा में श्रीमान प्रधानाध्यापक

कखग उच्च माध्यमिक विद्यालय, उत्तर प्रदेश

दिनांक : 19.02.2023

विषय : दो दिनों की छुट्टी के संबंध में

सविनय विनम्र निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों से मैं लगातार बुखार व जुकाम से पीड़ित हूँ। ऐसे में डॉक्टर ने मुझे परामर्श के तौर पर अगले दो दिनों तक आराम करने के निर्देश दिए हैं। इस कारण से दिनांक 20.02.2023 से लेकर दिनांक 21.02.2023 तक मैं कक्षा से अनुपस्थित रहूँगा।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे खराब स्वास्थ्य और चिकित्सीय परामर्श को ध्यान में रखते हुए, मुझे दो दिनों की छुट्टी देने की कृपा की जाए। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी रंजीत कुशवाहा कक्षा 5 क्रमांक संख्या : 35

हिंदी पत्र लेखन (Letter Writing in hindi) - ऑफिस में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन / ऑफिस छुट्टी के लिए आवेदन (application for leave in office)

सेवा में श्रीमान एचआर प्रबंधक

एसीटी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम

दिनांक : 23.01.2023

विषय : भाई के विवाह हेतु कार्यालय से 09 दिनों का अवकाश

सविनय विनम्र निवेदन की मेरे छोटे भाई का विवाह अगले महीने की पाँचवी तारीख को तय हुआ है। इस कारण से मैं 02.02.2023 से लेकर 11.02.2023 तक कार्यालय में उपस्थित नहीं रह पाऊँगा। हालांकि, मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि मेरी अनुपस्थिति से पहले ही मैं अपने सभी लंबित कार्यों को पूरा कर दूंगा जिससे मेरी अनुपस्थिति में भी कार्यालय का कार्य निर्विघ्न सुचारु रूप से चलता रहेगा।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे नौ दिनों की छुट्टी देने की कृपा की जाए। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी श्रीकर चौधरी सेल्स और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव इम्प्लॉयी आईडी : 316587

हिंदी पत्र लेखन (Letter Writing in hindi) - प्रधानाध्यापक को शुल्क माफी के लिए आवेदन / विद्यालय में फीस माफ करने के लिए आवेदन (application for concession to principal/ application for fee concession in school)

अबज उच्च माध्यमिक विद्यालय, उत्तर प्रदेश

दिनांक : 12.05.2023

विषय : शुल्क माफ करने के संबंध में

सविनय विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 7 का छात्र हूँ। मेरे पिताजी एक निर्धन किसान हैं जो अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए खेतों में मजदूरी का कार्य करते हैं। हालिया महामारी की और काम न मिल पाने की वजह से उनपर कर्ज का बोझ बढ़ता ही चला गया। परिवार की बुरी आर्थिक स्थिति की वजह से इस वर्ष मेरे लिए विद्यालय का शुल्क भर पाना संभव नहीं हो पाएगा। मेरी पढ़ने की प्रबल इच्छा है और मैं कक्षा में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता आया हूँ।

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मेरे इस वर्ष का विद्यालय शुल्क माफ करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी कैलाश किशोर कक्षा - 7 क्रमांक संख्या - 23

ज्यादातर छात्र व आम लोगों को यह समझ नहीं आता कि हिंदी में पत्र लेखन कैसे करें (हिंदी में पत्र लेखन कैसे लिखें) या फिर कहें तो हिंदी में पत्र कैसे लिखें, ऐसे में छात्रों को हिन्दी में पत्र लेखन करते वक्त निम्नलिखित नियमों को ध्यान में रखना चाहिए :

हिंदी में अनौपचारिक पत्र (informal letter format in hindi) लिखते हुए सबसे पहले ऊपर में अपना खुद का पूरा पता लिखा जाता है। यह इसलिए भी होता है कि यदि पत्र को प्राप्त करने वाला आपको पत्र लिखना चाहे तो उक्त पते पर लिख सकता है।

पता लिखने के बाद जिस दिन चिट्ठी लिखी जा रही है, उस दिन का दिनांक लिखें।

हिंदी में अनौपचारिक पत्र लेखन (hindi informal letter) में इसके बाद बारी आती है संबोधन की। इसमें आप मित्रों व अपने से छोटों के लिए 'प्रिय' का संबोधन कर सकते हैं। वहीं अपने से बड़ों के लिए आप 'आदरणीय' जैसे संबोधन का उपयोग कर सकते हैं।

इसके बाद पत्र में अपने मन की बात लिखें।

ध्यान रहे कि अनौपचारिक पत्र (hindi informal letter) में इतने मुश्किल शब्द न हों, जिससे पत्र पढ़ने वाले को उसे समझने में परेशानी हो। जितनी सरल और स्पष्ट हिंदी लिखी जा सकती है, उतनी सरल और स्पष्ट हिंदी का प्रयोग हिंदी में अनौपचारिक पत्र लेखन (hindi informal letter) में प्रयोग करना चाहिए।

अनौपचारिक पत्र लेखन के अंत में संबंध के अनुसार 'तुम्हारा' या 'आपका' का प्रयोग करें। यदि पत्र मित्र को लिखा जा रहा है, तो 'तुम्हारा प्रिय मित्र' या 'तुम्हारा अपना मित्र' आदि लिखें।

यदि अनौपचारिक पत्र किसी ऐसे रिश्तेदार को लिखा जा रहा है जो रिश्ते में छोटा हो, तो पत्र का अंत संबंध से भी किया जा सकता है, जैसे कि 'तुम्हारा बड़ा भाई', 'तुम्हारे चाचाजी' आदि।

यदि हिंदी में अनौपचारिक पत्र लेखन (hindi informal letter) किसी बड़े को लिखा जा रहा है, तो 'आपका' के साथ वरिष्ठ के साथ अपने 'संबंध' का उपयोग किया जा सकता है, जैसे कि 'आपका प्रिय भतीजा', 'आपका पुत्र' आदि।

अंत में अपना पूरा नाम लिखें।

अनौपचारिक पत्र लेखन (informal letter in hindi) में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके द्वारा लिखे गए पत्र की अलाइनमेंट बाईं तरफ हो। हालांकि पहले हिंदी में अनौपचारिक पत्र लेखन (informal letter in hindi) के दौरान पन्ने पर कुछ चीजें जैसे कि दिनांक आदि को दाहिने तरफ लिखने का चलन था, लेकिन नए नियमों के अनुसार अब हर पैराग्राफ की शुरुआत बाएं तरफ से की जाती है और इसका अंत दाहिनी तरफ होता है।

ऊपर बताए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं व नियम के माध्यम से आपको बहुत हद तक यह समझ में आ गया होगा कि हिंदी में अनौपचारिक पत्र कैसे लिखा जाता है (how to write informal letter in hindi)। आपकी समझ को बेहतर बनाने के लिए नीचे अनौपचारिक पत्र लेखन के कुछ उदहारण (example of informal letter writing) दिए गए हैं जोकि विभिन्न विषय जैसे कि 'खेल का महत्व समझाते हुए छोटे भाई को प्रेरणादायक पत्र लिखें', 'विद्यालय की पुस्तक खरीदने के लिए पिता को पत्र लिखें' आदि पर लिखे गए हैं। हालांकि आपसे अनुरोध है कि आप निम्नलिखित पत्रों यानि अनौपचारिक पत्रों के उदाहरणों (example of informal letter writing in hindi) को जस का तस कॉपी न करें, बल्कि इन उदाहरणों की मदद से आप हिंदी में अनौपचारिक पत्र लेखन प्रारूप (informal letter format in hindi) को लेकर अपनी समझ विकसित करें, जिससे भविष्य में भी आपको हिंदी में अनौपचारिक पत्र लेखन (informal letter hindi format) में कभी समस्या नहीं आएगी।

खेल का महत्व समझाते हुए अपने छोटे भाई को प्रेरणादायक पत्र लिखें (Write a letter to younger brother telling him the importance of sports)

हाउस नंबर - 21, गली नंबर 04, चम्पा नगर, सोनीपत, हरियाणा - 110075

दिनांक : 15.05.2023

प्रिय अनुज,

स्नेह और आशीर्वाद।

आशा करता हूँ तुम ठीक होगे। कल तुम्हारे हॉस्टल वार्डन से फोन पर बात हुई। उन्होंने बताया कि तुम अपनी पढ़ाई को लेकर काफी मेहनत कर रहे हो। जान कर प्रसन्नता हुई कि तुम अपनी पढ़ाई-लिखाई को लेकर इतने गंभीर हो। हालांकि उन्होंने मुझे जानकारी दी कि तुम खेलकूद में कभी हिस्सा नहीं लेते और न ही इसमें कभी कोई रुचि दिखाते हो, जोकि उनके साथ-साथ मेरे लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है।

अनुज, पढ़ाई जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा जरूर है, लेकिन खेलकूद भी जीवन का एक जरूरी हिस्सा है। खेलकूद से न सिर्फ इंसान शारीरिक रूप से मजबूत होता है, बल्कि मानसिक रूप से भी उसके अंदर तरोताजगी आती है। यही नहीं इंसान के व्यक्तित्व के साथ-साथ उसके अंदर चारित्रिक गुणों का विकास भी खेलकूद से होता है। खेलकूद से इंसान के अंदर धैर्य, संयम, परिश्रम, खेल भावना आदि जैसे गुणों का स्वतः ही विकास होता जाता है जिसकी वजह से उसे न सिर्फ करियर में, बल्कि निजी जीवन में भी फायदा मिलता है।

अतः मेरे प्यारे अनुज, जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लो। तुम्हारी चिट्ठी का इंतजार रहेगा। जब चिट्ठी लिखना तो यह जरूर बताना कि तुमने किस खेल में हिस्सा लिया और उससे तुमने क्या सीखा। बाकी माँ-बाबूजी और मैं यहां सकुशल हैं। तुम अपना खयाल रखना।

तुम्हारा अग्रज

इंद्रेश रघुवंशी

माउंट आबू उच्च विद्यालय छात्रावास, माउंट आबू, राजस्थान - 110547

दिनांक : 11.06.2023

आदरणीय पिताजी,

चरण स्पर्श,

भगवान से यही मनोकामना है कि आप और माँ दोनों ही सकुशल हों। मैं भी यहाँ ठीक हूँ। पढ़ाई-लिखाई भी सुचारु ढंग से चल रही है। चूंकि बोर्ड परीक्षा सिर पर है इसलिए यहाँ का माहौल में आजकल काफी गंभीरता छाई हुई है। बोर्ड परीक्षा को लेकर जीतोड़ मेहनत जारी है और उम्मीद है कि इस बार आपलोगों के आशीर्वाद से अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी।

पिताजी, विद्यालय के अध्यापक ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु पिछले वर्षों के परीक्षा प्रश्नपत्र को हल करने का सुझाव दिया है, जिसके लिए मुझे कुछ किताबों की जरूरत है जिनका कुल मूल्य 1260 रुपए है। आपके पैसे भेजते ही मैं अगले दिन बाजार से किताबें खरीद लाऊँगा।

बाकी यहाँ सब कुशल-मंगल है। माँ को मेरा प्रणाम कहिएगा और छोटी को मेरा प्यार दीजिएगा।

आपका सुपुत्र

निरंजन शर्मा

हम उम्मीद करते हैं कि उपर्युक्त हिंदी में अनौपचारिक पत्र लेखन के उदाहरणों (example of informal letter writing in hindi) से आपको अनौपचारिक पत्र लेखन के प्रारूप को हिंदी में (informal letter format in hindi) समझने में सहायता मिली होगी।

वैसे तो हिंदी में पत्र लेखन प्रारूप (hindi letter writing format) मुख्यतः दो ही प्रकार के पत्र होते हैं - औपचारिक और अनौपचारिक, लेकिन इसके अलावा भी आपको कई और भी पत्र लेखन प्रारूप जानने, सुनने व देखने को मिल जाएंगे। हालांकि ये अन्य हिंदी पत्र प्रारूप (hindi letter writing format) भी इन्हीं दो पत्रों के अंतर्गत आते हैं, लेकिन इनकी जानकारी भी होनी जरूरी है। आम तौर पर हिंदी पत्र लेखन प्रारूप (hindi letter writing format) में ज्यादा उपयोग में लाए जाने वाले पत्र प्रारूपों की जानकारी निम्नलिखित है -

प्रार्थना पत्र - प्रार्थना पत्र एक तरह का औपचारिक पत्र लेखन ही है, जिसे आम तौर पर किसी से कोई निवेदन करने के लिए लिखा जाता है। मुख्यतः कार्यालय, विद्यालय से छुट्टी या किसी वरिष्ठ अधिकारी से किसी खास कार्य के लिए विनती हेतु यह पत्र लिखा जाता है।

निजी पत्र - यह एक तरह का अनौपचारिक पत्र है जो किसी सगे-संबंधी या मित्र को लिखा जाता है। इसमें पत्र लिखने वाले सरल भाषा में अपने जानने वालों के सामने पत्र के माध्यम से स्वयं का भाव प्रकट करते हुए जानकारी साझा करते हैं।

निमंत्रण पत्र - इस पत्र के नाम से ही इस पत्र को लिखे जाने का आशय स्पष्ट हो रहा है यानि कि निमंत्रण पत्र किसी को किसी समारोह में उपस्थित होने का आग्रह करने के लिए लिखा जाता है। निमंत्रण पत्र भी एक तरह के अनौपचारिक पत्र ही होते हैं, जो किसी से निकटतम संबंध होने पर उसे भेजे जाते हैं।

अर्द्ध सरकारी पत्र - अर्ध सरकारी पत्र का उपयोग कार्यालय में दो सरकारी अधिकारियों के बीच किसी सूचना के आदान-प्रदान के लिए उपयोग में लाया जाता है। हालांकि इसे अनौपचारिक प्रारूप में लिखा जाता है, लेकिन इसे औपचारिक पत्र की मान्यता दी जाती है। आम बोलचाल की भाषा में इसे डीओ पत्र भी कहा जाता है।

अन्य कुछ हिंदी में पत्र लेखन प्रारूप (hindi letter writing format) जो लोकप्रिय हैं -

संवेदना पत्र

क्षमा याचना पत्र

शिकायत पत्र आदि

  • औपचारिक पत्र लेखन हो या अनौपचारिक पत्र लेखन, यह जरूरी है कि आप हिंदी पत्र लेखन (letter writing in hindi) के दौरान हिंदी वर्तनी की गलतियाँ न करें। विशेषकर औपचारिक पत्र लेखन में इसका सामने वाले के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
  • हिंदी पत्र लेखन (Hindi letter writing) में शब्दों को साफ और स्पष्ट लिखें। औपचारिक पत्र लेखन के दौरान पत्र में बार-बार शब्दों को न काटें। पत्र जितना साफ-सुथरा दिखेगा, उतना ही अधिक प्रभावशाली होगा।
  • हिंदी पत्र लेखन (Hindi letter writing) एक कला है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप इसे लिखते वक़्त जितना ज्यादा आसान हिंदी शब्दों का प्रयोग करेंगे, पढ़ने वाले के मन पर आपका पत्र उतना अधिक प्रभाव छोड़ेगा।
  • पत्र लेखन (Hindi letter writing) में हमेशा सही संबोधन का इस्तेमाल हो। बड़ों को बड़ों के संबोधन जैसे कि आदरणीय, सम्मानीय और छोटों को प्यारे आदि जैसे संबोधन का इस्तेमाल करते हुए पत्र लिखना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें

10वीं बोर्ड के साथ नीट की तैयारी

इंजीनियर के रूप में कॅरियर

उद्यमी के रूप में कॅरियर

शिक्षक के तौर पर कॅरियर

Frequently Asked Question (FAQs)

हिंदी पत्र लेखन मुख्यतः दो प्रकार की होती है, औपचारिक यानी फॉर्मल लेटर और अनौपचारिक पत्र लेखन यानी इनफॉर्मल लेटर।

 हिंदी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) एक जरूरी कौशल के साथ-साथ एक कला भी है, जहां सूचना भेजने वाले को अपने मन की बात को शब्दों में पिरोकर हिंदी पत्र लेखन के माध्यम से हूबहू, सूचना प्राप्त करने वाले तक पहुंचाना होता है। हिंदी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) उतना कठिन भी नहीं है क्योंकि हिंदी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) की कुछ खास शैली या फिर कहें तो हिंदी पत्र लेखन प्रारूप (hindi letter format) मौजूद हैं, जिनका पालन कर कोई भी इंसान आसानी से हिंदी पत्र लेखन (letter writing in hindi) कौशल को निखार सकता है। इस लेख में हिंदी पत्र लेखन से संबंधित सभी जरूरी जानकारी उदहारण सहित दी गई है।

पत्र लेखन के दो प्रारूपों के अनुसार अलग-अलग नियम हैं, जहां हिंदी में पत्र लेखन (Hindi Letter Writing) के दौरान औपचारिक पत्र लेखन के प्रारूप में बदलाव की संभावना न के बराबर होती है, वहीं अनौपचारिक पत्र लेखन के प्रारूप में इच्छानुसार हल्के-फुल्के बदलाव किए जा सकते हैं।

वैसे तो पत्र लेखन प्रारूप (hindi letter writing format) मुख्यतः दो ही प्रकार के पत्र होते हैं - औपचारिक और अनौपचारिक, लेकिन कई और भी पत्र आपको जानने सुनने व देखने को मिल जाएंगे। हालांकि ये अन्य हिंदी पत्र प्रारूप (hindi letter writing format) भी इन्हीं दो पत्रों के अंतर्गत आते हैं जोकि निम्नलिखित हैं :

शिकायत पत्र

प्रार्थना पत्र

अर्ध सरकारी पत्र

निमंत्रण पत्र आदि

हिंदी पत्र लेखन कौशल के साथ-साथ एक कला भी है। हालांकि यह उतना कठिन नहीं है क्योंकि हिंदी लेटर राइटिंग के निश्चित नियम व प्रारूप हैं जिन्हें समझ लेने के बाद कोई भी आसानी से हिंदी लेटर राइटिंग कर सकता है।

  • Latest Articles
  • Popular Articles

Upcoming School Exams

National institute of open schooling 12th examination.

Admit Card Date : 28 March,2024 - 22 May,2024

National Institute of Open Schooling 10th examination

Madhya pradesh board 10th examination.

Application Date : 01 May,2024 - 20 May,2024

Madhya Pradesh Board 12th Examination

Uttar pradesh board 12th examination.

Application Date : 07 May,2024 - 31 May,2024

Applications for Admissions are open.

JEE Main Important Physics formulas

JEE Main Important Physics formulas

As per latest 2024 syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

Register FREE for ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

Aakash iACST Scholarship Test 2024

Aakash iACST Scholarship Test 2024

Get up to 90% scholarship on NEET, JEE & Foundation courses

JEE Main Important Chemistry formulas

JEE Main Important Chemistry formulas

As per latest 2024 syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

PACE IIT & Medical, Financial District, Hyd

PACE IIT & Medical, Financial District, Hyd

Enrol in PACE IIT & Medical, Financial District, Hyd for JEE/NEET preparation

ALLEN JEE Exam Prep

ALLEN JEE Exam Prep

Start your JEE preparation with ALLEN

Explore on Careers360

  • Board Exams
  • Top Schools
  • Navodaya Vidyalaya
  • NCERT Solutions for Class 10
  • NCERT Solutions for Class 9
  • NCERT Solutions for Class 8
  • NCERT Solutions for Class 6

NCERT Exemplars

  • NCERT Exemplar
  • NCERT Exemplar Class 9 solutions
  • NCERT Exemplar Class 10 solutions
  • NCERT Exemplar Class 11 Solutions
  • NCERT Exemplar Class 12 Solutions
  • NCERT Books for class 6
  • NCERT Books for class 7
  • NCERT Books for class 8
  • NCERT Books for class 9
  • NCERT Books for Class 10
  • NCERT Books for Class 11
  • NCERT Books for Class 12
  • NCERT Notes for Class 9
  • NCERT Notes for Class 10
  • NCERT Notes for Class 11
  • NCERT Notes for Class 12
  • NCERT Syllabus for Class 6
  • NCERT Syllabus for Class 7
  • NCERT Syllabus for class 8
  • NCERT Syllabus for class 9
  • NCERT Syllabus for Class 10
  • NCERT Syllabus for Class 11
  • NCERT Syllabus for Class 12
  • CBSE Date Sheet
  • CBSE Syllabus
  • CBSE Admit Card
  • CBSE Result
  • CBSE Result Name and State Wise
  • CBSE Passing Marks

CBSE Class 10

  • CBSE Board Class 10th
  • CBSE Class 10 Date Sheet
  • CBSE Class 10 Syllabus
  • CBSE 10th Exam Pattern
  • CBSE Class 10 Answer Key
  • CBSE 10th Admit Card
  • CBSE 10th Result
  • CBSE 10th Toppers
  • CBSE Board Class 12th
  • CBSE Class 12 Date Sheet
  • CBSE Class 12 Admit Card
  • CBSE Class 12 Syllabus
  • CBSE Class 12 Exam Pattern
  • CBSE Class 12 Answer Key
  • CBSE 12th Result
  • CBSE Class 12 Toppers

CISCE Board 10th

  • ICSE 10th time table
  • ICSE 10th Syllabus
  • ICSE 10th exam pattern
  • ICSE 10th Question Papers
  • ICSE 10th Result
  • ICSE 10th Toppers
  • ISC 12th Board
  • ISC 12th Time Table
  • ISC Syllabus
  • ISC 12th Question Papers
  • ISC 12th Result
  • IMO Syllabus
  • IMO Sample Papers
  • IMO Answer Key
  • IEO Syllabus
  • IEO Answer Key
  • NSO Syllabus
  • NSO Sample Papers
  • NSO Answer Key
  • NMMS Application form
  • NMMS Scholarship
  • NMMS Eligibility
  • NMMS Exam Pattern
  • NMMS Admit Card
  • NMMS Question Paper
  • NMMS Answer Key
  • NMMS Syllabus
  • NMMS Result
  • NTSE Application Form
  • NTSE Eligibility Criteria
  • NTSE Exam Pattern
  • NTSE Admit Card
  • NTSE Syllabus
  • NTSE Question Papers
  • NTSE Answer Key
  • NTSE Cutoff
  • NTSE Result

Schools By Medium

  • Malayalam Medium Schools in India
  • Urdu Medium Schools in India
  • Telugu Medium Schools in India
  • Karnataka Board PUE Schools in India
  • Bengali Medium Schools in India
  • Marathi Medium Schools in India

By Ownership

  • Central Government Schools in India
  • Private Schools in India
  • Schools in Delhi
  • Schools in Lucknow
  • Schools in Kolkata
  • Schools in Pune
  • Schools in Bangalore
  • Schools in Chennai
  • Schools in Mumbai
  • Schools in Hyderabad
  • Schools in Gurgaon
  • Schools in Ahmedabad
  • Schools in Uttar Pradesh
  • Schools in Maharashtra
  • Schools in Karnataka
  • Schools in Haryana
  • Schools in Punjab
  • Schools in Andhra Pradesh
  • Schools in Madhya Pradesh
  • Schools in Rajasthan
  • Schools in Tamil Nadu
  • NVS Admit Card
  • Navodaya Result
  • Navodaya Exam Date
  • Navodaya Vidyalaya Admission Class 6
  • JNVST admit card for class 6
  • JNVST class 6 answer key
  • JNVST class 6 Result
  • JNVST Class 6 Exam Pattern
  • Navodaya Vidyalaya Admission
  • JNVST class 9 exam pattern
  • JNVST class 9 answer key
  • JNVST class 9 Result

Download Careers360 App's

Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile

student

Certifications

student

We Appeared in

Economic Times

Listrovert

Application in Hindi with 12+ examples – हर मौके के लिए एप्लीकेशन लेटर

Tomy Jackson

रोजमर्रा के जीवन में हमें न जाने कितनी बार आवेदन यानि एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ती है । जीवन के हर क्षेत्र में इसकी जरूरत है और रहेगी भी । आप चाहे एक छात्र हों या नौकरी कर रहे हों , विभिन्न मौकों पर एप्लीकेशन लिखना ही होता है । इसलिए Application in Hindi का यह पोस्ट आज उनके लिए dedicated है जिन्हें कभी न कभी एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ती है या वे लिखना सीखना चाहते हैं ।

अगर मैं कहूं कि यह पोस्ट application in Hindi for students है तो भी यह बिल्कुल सही होगा । ज्यादातर छात्रों को ही परीक्षाओं व दैनिक जीवन में आवेदन पत्र लिखने की जरूरत पड़ती है । इस पोस्ट में आपको आवेदन पत्र के format, examples, types, tips इत्यादि चीजें बताई जायेंगी ।

अगर आप ध्यान से आवेदन पत्र पर लिखी इस जानकारी को पढ़ें और जरूरी चीजों को नोट करते जाएं तो आप एप्लीकेशन लिखना अच्छे से समझ जायेंगे । तो चलिए विस्तार से इसके बारे में हम बात करते हैं ।

Application या आवेदन पत्र क्या होता है ?

आवेदन या एप्लीकेशन एक प्रकार का अनुरोध पत्र होता है जिसे विभिन्न मौकों पर लिखा जाता है । उदाहरण के तौर पर प्रधानाध्यापक से छुट्टी लेने के लिए अनुरोध पत्र लिखा जाता है तो वहीं किसी नौकरी के लिए जॉब एप्लीकेशन लिखा जाता है । इसे सरकारी या निजी कार्यालयों में अधिकतर प्रयोग में लाया जाता है ।

हम एक एप्लीकेशन विभिन्न मौकों पर विभिन्न कारणों से लिखते हैं । प्रधानाध्यापक को अवकाश प्रदान करने हेतु तो कभी सामाजिक जीवन में समस्या आने पर पुलिस या स्थान विशेष के पदाधिकारी को , हम जीवन में कई बार आवेदन पत्र लिखते हैं । ऐसा कहा जाता है कि जीवन में कुछ सीखो या नहीं , कम से कम application letter लिखना सीख जाओ क्योंकि इसकी जरूरत जीवन के हर मोड़ पर पड़ती है ।

अगर आपने Graduation / post graduation कर लिया है और आपको अपने गांव के प्रधान को सड़क निर्माण हेतु आवेदन लिखने नहीं आ रहा है तो यकीन मानिए सब व्यर्थ है । इसलिए जरूरी है कि आप सभी types of application को लिखना जानें ।

Importance of writing application

अब जबकि आपने आवेदन पत्र का overview पढ़ लिया है तो यह जरूरी है कि आप इसके महत्व को समझें । इसलिए मैंने नीचे आवेदन पत्र लिखने के महत्व को summarise किया है जिसे आप पढ़ सकते हैं :

  • यह आपकी समस्या को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करता है
  • इसकी मदद से आप आसानी से अपने skills, abilities और achievements को प्रेजेंट कर पाते हैं
  • किसी समस्या के समाधान के लिए यह एक अच्छा माध्यम है
  • इसका format और writing style आसान है जिससे अपनी बात समझाने में आसानी रहती है
  • यह formal और informal communication को बेहतर बनाता है
  • आज के डिजिटल युग में application letters को एक जगह से दूसरे जगह भेजना सेकंडों का काम रह गया है

Types of application letter in Hindi

अगर बात करें Types of application letter in Hindi की तो इसके कुल 2 प्रकार हैं :

1. Formal letter

Formal letter या औपचारिक पत्र एक प्रकार का पत्र होता है जिसे आप मुख्य रूप से अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों, सहकर्मियों, वरिष्ठों आदि के लिए लिखते हैं । इसे लिखते समय एक विशेष प्रारूप का ध्यान रखना होता है । इसे मित्रों , परिवारजनों इत्यादि के लिए नहीं लिखा जाता है ।

इसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित प्रकार शामिल होते हैं :

  • Letter of inquiry ( पूछताछ पत्र )
  • Order letter ( आदेश पत्र )
  • Letter of Complaint ( शिकायत हेतु पत्र )
  • Reply to a Letter of Complaint ( शिकायत पत्र के उत्तर हेतु पत्र )
  • Promotion Letter ( पदोन्नति पत्र )
  • Sales Letters ( बिक्री पत्र )
  • Recovery Letters ( वसूली पत्र )
  • Job Letters ( नौकरी के आवेदन हेतु पत्र )

2. Informal letter

Informal letter या अनौपचारिक पत्र एक प्रकार के पत्र होते हैं जिसे आप मुख्य रूप से अपने सगे संबंधियों , रिश्तेदारों या दोस्तों को लिखते हैं । अनौपचारिक पत्र लिखने के लिए जरूरी नहीं कि आप एक विशेष प्रारूप यानि फॉर्मेट का ध्यान रखें हीं । अनौपचारिक पत्र कभी भी आधिकारिक कार्यों या व्यक्तियों हेतु नहीं लिखा जाता है ।

  • Thank You letter ( धन्यवाद पत्र )
  • Invitation letter ( निमंत्रण पत्र )
  • A letter of acceptance ( स्वीकृति पत्र )
  • A letter of regret ( खेद का पत्र )
  • A letter of apology ( माफ़ी पत्र )
  • Congratulation letter ( बधाई पत्र )

आवेदन पत्र लेखन के लिए जरूरी बातें

अगर आप application in Hindi लिखना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि इसे लिखते समय कुछ बेहद जरूरी बातों का ध्यान रखें । एक एप्लीकेशन को विभिन्न मौकों पर लिखा जाता है इसलिए परिस्थिति के हिसाब से आपको आवेदन पत्र लिखना चाहिए । आवेदन लिखते समय निम्नलिखित बातें ध्यान रखें :

1. कोशिश करें कि यह सिर्फ एक पृष्ठ यानि पेज का हो ।

2. आवेदन लिखते समय आपको आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए और सीधे और सधे शब्दों में अपनी बात कहनी चाहिए ।

3. आवदेन पत्र में व्याकरण या लेखन संबंधित अशुद्धियां नहीं रहनी चाहिए ।

4. आप जिस व्यक्ति को एप्लीकेशन लिख रहे हैं , उसके प्रति सम्मान दिखाएं और सभ्य भाषा का प्रयोग करें ।

5. अपनी समस्या या एप्लीकेशन को लिखने के कारण को विस्तारपूर्वक लिखिए ।

6. कभी भी गलत जानकारी लिखने का प्रयास न करें ।

7. एप्लीकेशन के शुरुआत में अभिवादन करना न भूलें ।

Application format in Hindi

एक application लिखने से पहले आपको इसे लिखने का format यानि प्रारूप पता होना चाहिए । एप्लीकेशन को आप किसी भी तरह से नहीं लिख सकते क्योंकि इसे ज्यादातर आधिकारिक तौर पर लिखा और इस्तेमाल किया जाता है । तो चलिए जानते हैं कि आवेदन पत्र कैसे लिखें :

Simple application format

श्रीमती , श्रीमान , सुश्री ( पदाधिकारी का नाम )

कार्यालय का नाम : (विद्यालय , पुलिस स्टेशन , बिजली / सिंचाई / खाद्य विभाग , इत्यादि का नाम)

कार्यालय का पता : (3 से 4 शब्दों में कार्यालय का पता)

विषय : (आप जिस कारणवश आवेदन लिख रहे हैं , उसे संक्षेप में लिखें)

अभिवादन : (महोदय , महोदया , श्रीमान , माननीय)

आवेदन लिखने का कारण विस्तारपूर्वक : (इसमें आप अपनी समस्या / मुद्दे को विस्तारपूर्वक बताते हुए पत्र लिख सकते हैं । ध्यान रखना है कि यह 1 या अधिकतम 2 पैराग्राफ से ज्यादा बड़ा न हो)

समापन : (इसमें आपको यह लिखना है कि आप पदाधिकारी से क्या चाहते हैं, क्या उम्मीदें हैं और क्या समाधान किया जा सकता है । इसके साथ ही आप पदाधिकारी के प्रति आभार भी प्रकट करें)

अपना हस्ताक्षर

संलग्न : (अगर आपने अपने आवेदन पत्र के साथ अन्य दस्तावेजों को भी जोड़ा है तो आप उन्हें संलग्न की श्रेणी में रख सकते हैं । उदाहरण के तौर पर प्रिंसिपल को अगर आप बीमारी की वजह से अवकाश हेतु application लिखते हैं तो साथ ही medical documents भी लगा सकते हैं)

अब आपने विस्तारपूर्वक आवेदन पत्र को हिंदी में लिखने के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है । ऊपर मैंने application in Hindi के बारे में हर जानकारी दी है ताकि आपको अच्छे से इसके बारे में पता चल सके । अब बारी है उदाहरणों की । नीचे आवेदन पत्र के उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें आप देख सकते हैं और अपनी कॉपी में लिख भी सकते हैं ताकि भविष्य में अगर आपको ऐसे आवेदन पत्र लिखने की जरूरत पड़े तो आप लिख सकें ।

1. Application in Hindi to prinicipal for leave

श्रीमान प्रधानाध्यापक / प्रधानाध्यापिका महोदय

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल , सिंगरौली

मध्य प्रदेश

विषय : बुखार से पीड़ित होने के कारण 3 दिनों की छुट्टी ।

महोदय/महोदया,

मैं ऋषभ कुमार आपके स्कूल में कक्षा दसवीं ‘ब’ का छात्र हूं । आदरपूर्वक , मैं यह कहना चाहता हूं कि बुखार से पीड़ित होने के कारण स्कूल आने में असमर्थ हूं । मुझे डॉक्टर द्वारा सलाह दी गई है कि मैं कम से कम 3 दिन तक आराम करूं । मुझे 23/07/2021 से 25/07/2021 तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें । इस अवधि के दौरान , मैं विद्यालय में अनुपस्थित रहूंगा जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं ।

चिकित्सा प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न है । इस कार्य के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा ।

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम : ऋषभ कुमार

अनुक्रमांक – 17

दिनांक – 23/07/2021

2. Application in Hindi to principal for fee concession

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

केंद्रीय विद्यालय , रामगढ़

विषय : फीस माफी के लिए आवेदन पत्र ।

मैं राजीव शुक्ला आपके विद्यालय में कक्षा सातवीं ‘अ’ का छात्र हूं । मैं एक निर्धन परिवार से संबंध रखता हूं और मेरे पिता की वार्षिक आय ₹ 34,000 से भी कम है । घर में आय का मुख्य श्रोत कृषि है जिसकी वजह से परिवार का भरण पोषण बड़ी मुश्किल से हो पाता है । इन सब परिस्थितियों की वजह से मैं विद्यालय का शुल्क जमा करने में असमर्थ हूं । मैंने पिछली कक्षाओं में हमेशा प्रथम किया है जिसके अंकपत्र और पिता का आय प्रमाणपत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं ।

मैं आपसे सविनय निवेदन करता हूं कि कृपया करके आप मेरा विद्यालय शुल्क माफ करें ताकि मैं आगे की पढ़ाई जारी रख सकूं । मैं आपसे वादा करता हूं कि भविष्य में भी मैं इसी तरह कक्षा में बढ़िया अंक प्राप्त करने की कोशिश करूंगा और आपको कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगा ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम : राजीव शुक्ला

अनुक्रमांक : 11

दिनांक : 28/07/2021

3. Application to principal for T.C. ( transfer certificate )

डीएवी पब्लिक स्कूल

रांची, झारखंड

विषय : स्थानांतरण प्रमाणपत्र ( टीसी ) प्राप्त करने के संबंध में

सविनय निवेदन है कि मेरे पिताजी का रांची से पटना स्थानांतरण हो गया है । परिवार की अनुपस्थिति में मैं रांची अकेले रहकर पढ़ाई करने में असमर्थ हूं जिसकी वजह से मुझे भी पटना रहकर ही अध्ययन करना होगा । इस वजह से मैं आपके विद्यालय में आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ हूं ।

अतः आपसे विनती है कि मुझे विद्यालय स्थानांतरण पत्र अनुग्रहित करें जिसका शुल्क जमा कर दिया गया है । स्थानांतरण पत्र के लिए शुल्क की एक प्रति और पिताजी के स्थानांतरण पत्र की प्रतिलिपि आवेदन के साथ ही संलग्न है । मैं आशा करता हूं कि आप मेरी सहायता करेंगे ।

नाम : अन्वेष चतुर्वेदी

अनुक्रमांक : 02

कक्षा : दसवीं ‘ अ ‘

4. Application in Hindi to police station

श्रीमान थानाध्यक्ष

रायपुर पुलिस स्टेशन , छत्तीसगढ़

विषय : बाइक चोरी होने के संबंध में

मैं श्रीजेश कुमार , उम्र 24 वर्ष , लेक रोड अपार्टमेंट , वसुंधरा मैदान , रूम नंबर 125 का निवासी हूं । आज शाम लगभग 04:45 बजे मैं लेक रोड सुपरमार्केट खरीददारी करने गया था । वहां बने पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ा करने की जगह नहीं थी इसलिए मुझे गाड़ी पार्किंग जोन के बाहर सड़क के किनारे ही खड़ी करनी पड़ी । जब मैं खरीददारी करके लगभग 05:30 बजे आया तो मेरी गाड़ी अपने स्थान से गायब थी ।

मैंने आसपास काफी लोगों से पूछताछ की और खोजने की कोशिश भी की परंतु निराशा ही हाथ लगी । बाइक 3 महीने पुरानी है और यह नीले रंग की है । बाइक का अन्य विवरण है :

नाम और मॉडल : Royal Enfield Meteor 350

पंजीकरण संख्या : CG 11AD 1992

आवेदन पत्र के साथ गाड़ी की तस्वीर और पंजीकरण दस्तावेज की छायाप्रति संलग्न है । अतः आपसे निवेदन है कि मेरे द्वारा दी गई सूचना के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें ।

श्रीजेश कुमार

5. Application to bank manager in Hindi

श्रीमान बैंक मैनेजर महोदय

बैंक ऑफ बड़ौदा

रिहंद नगर , बिजपुर

विषय : बैंक में नया खाता खुलवाने के संबंध में ।

मैं अंकिता सिंह आपके बैंक ऑफ बड़ौदा में एक नया खाता खुलवाना चाहती हूं । दरअसल मैंने डीएवी पब्लिक स्कूल , रिहंद नगर से अपनी बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर ली है और स्नातक की पढ़ाई के लिए मेरा प्रवेश मध्य प्रदेश के एक कॉलेज में हो गया है । वहां मुझे अकेले रहकर पढ़ाई करनी होगी जिसके लिए मुझे रुपयों की जरूरत होगी । मेरे अभिभावक हर महीने वहां जाकर रुपए पहुंचाने में असमर्थ हैं ।

इसलिए आपसे सविनय निवेदन है कि आप बैंक में मेरा नया खाता खुलवाएं ताकि मेरे अभिभावक आसनिंसे मेरे बैंक अकाउंट में रुपए भेज सकें और मैं बिना किसी बाधा के अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकूं । खाता खुलवाने के लिए जरूरी सभी दस्तावेजों को मैंने संलग्न कर दिया है ।

आशा है कि आप जल्द ही अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर मेरी इस कार्य में मदद करेंगे । मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी ।

नाम : अंकिता सिंह

स्थाई पता : रिहंद नगर , बिजपुर , सोनभद्र , 231223

मोबाइल नंबर : 1221344356

दिनांक : ( आवेदन पत्र लिखने की तिथि डालें )

हस्ताक्षर : ( अपना हस्ताक्षर करें जिसका उपयोग भविष्य में खाते से रुपए निकालने के लिए होगा )

6. पासबुक जारी करने के लिए बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र

बैंक मैनेजर महोदय

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

लहरतारा रोड , वाराणसी

विषय : नया पासबुक जारी करने के संबंध में

मैं आपसे सविनय निवेदन करता हूं कि मेरा नाम मिथिलेश कुमार है और मैं वर्ष 2017 से ही आपके बैंक का एक खाताधारक हूं । 10 दिन पहले वाराणसी से प्रयागराज ट्रेन से सफर करते हुए मेरा बैग चोरी हो गया जिसमें मेरे कपड़ों के साथ ही पासबुक और अन्य जरूरी कागजात भी थे । मैंने पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी परंतु अभी तक मेरा सामान मुझे वापस नहीं मिला है । प्राथमिकी की एक प्रतिछाया आवेदन के साथ संलग्न है ।

पासबुक खो जाने की वजह से मैं बैंक संबंधित लेन देन और अन्य जरूरी सेवाओं का लाभ नहीं ले पा रहा हूं । इसलिए आपसे सविनय निवेदन है कि मुझे एक नया पासबुक जारी करने की कृपा करें । मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।

नाम : मिथिलेश कुमार

खाता संख्या : XXXX 2345 23

पता : विजयपथ मार्ग , लहरतारा , वाराणसी

दिनांक : 11/06/2021

हस्ताक्षर : ( अपना पुराना हस्ताक्षर करें )

7. Write application for electricity meter change in Hindi

मुख्य अभियंता

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग

ब्रह्मनगर, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र

मैं अवनीश तिवारी ब्रह्मनगर, रॉबर्ट्सगंज का निवासी हूं और आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरे विद्युत मीटर का नंबर 132334 है और यह पिछले एक महीने से काम नहीं कर रहा है जिसकी वजह से मीटर रीडिंग और और बिजली बिल भुगतान में समस्या आ रही है । इस विद्युत मीटर को वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश बिजली विभाग द्वारा लगाया गया था । इस महीने मुझे औसत बिजली बिल भेजा गया है परंतु यह कब तक चलेगा ?

अतः महोदय से अनुरोध है कि आप तुरंत खराब मीटर की जगह नए विद्युत मीटर को लगवाने की कृपा करें । मुझे आशा है कि आप अवश्य मेरे अनुरोध पर ध्यान देंगे ।

अवनीश तिवारी

ब्रह्मनगर, रॉबर्ट्सगंज

8. बैंक में मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र

श्रीमान शाखा प्रबंधक

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( गोरखपुर )

8 अक्टूबर, 2020

विषय : खाते का मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अजय कुमार है और मैं आपके बैंक में खाताधारक हूं । पुराने मोबाइल सिम के खो जाने की वजह से मैंने नया मोबाइल नंबर लिया है जिसे मैं अपने खाते में जोड़ना चाहता हूं । इससे मुझे खाते में लेन देन इत्यादि कार्यों में सहूलियत होगी ।

अतः महोदय से निवेदन है कि मेरे नए नंबर को खाते में जोड़ने की कृपा करें । मैं इसके लिए आपका आभारी रहूंगा ।

नाम : अजय कुमार

नया मोबाइल नंबर : 1234567890

खाता संख्या : 0987654321

हस्ताक्षर : ( अपना हस्ताक्षर करें )

9. Application for teacher job in Hindi

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

लिटिल फ्लावर किंडरगार्टन स्कूल

विषय : विज्ञान शिक्षक पद हेतु प्रार्थना पत्र

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अंकिता जयसवाल है और वर्तमान में मैं ग्वालियर में सन शाइन कोचिंग संस्थान में शिक्षक पद पर कार्यरत हूं । विगत सप्ताह दिनांक 10 अक्टूबर, 2021 को दैनिक जागरण समाचार पत्र में विज्ञान के शिक्षक पद के लिए विज्ञापन की मदद से विज्ञान शिक्षक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे ।

मुझे विज्ञान पढ़ाने का 4 साल वर्ष का अनुभव है और मैंने विज्ञान विषय से बीएड भी किया है । मैं व्यवहारिक और सरल तरीके से विद्यार्थियों को पढ़ाती हूं जिसकी वजह से कोचिंग संस्थान में विज्ञान पढ़ रहे बच्चों के अंक हमेशा बेहतरीन होते हैं । इसलिए मैं आशा करती हूं कि आप मुझे अपने विद्यालय में पढ़ाने का मौका अवश्य देंगे जिसके लिए मैं जीवनपर्यंत आपका आभारी रहूंगी ।

आवेदन पत्र के साथ ही बायोडाटा, बीएड अंक और प्रमाणपत्र संकलित हैं ।

नाम : अंकिता जायसवाल

मोबाइल नंबर : 1234567890

दिनांक : 18 अक्टूबर, 2021

10. cheque book issue application in Hindi

शाखा प्रबंधक

बैंक ऑफ इंडिया, मिर्जापुर

विषय : चेकबुक जारी करने के संबंध में

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम प्रिया शर्मा है और मैं पिछले 1 वर्ष से आपके बैंक में सक्रिय खाताधारक हूं । जो चेकबुक मुझे अकाउंट खुलवाते समय प्रदान किया गया था वह पूरी तरह इस्तेमाल किया जा चुका है जिसकी वजह से मुझे एक नए चेकबुक की आवश्यकता है । इसलिए मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि जल्द से जल्द मुझे नया चेकबुक प्रदान करने की कृपा करें ।

मुझे पूर्ण आशा है कि आप मेरे खाते से संबंधित चेकबुक मेरे पते पर भिजवा देंगे । इसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी ।

नाम : प्रिया शर्मा

खाता संख्या : 123445566509

पता : अशरफाबाद, मिर्जापुर

फोन नंबर : 1234567890

हस्ताक्षर :

11. Request for internship application in Hindi

64, जनपथ, नई दिल्ली

[email protected]

श्रीमान मुकेश पाण्डेय

सनशाइन फ्यूचर कंपनी

जनपथ, नई दिल्ली

विषय: इंटर्नशिप के लिए अनुरोध- डिजिटल मार्केटिंग इंटर्न

आपके संगठन सनशाइन फ्यूचर कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग इंटर्न की भूमिका के बारे में आपकी पोस्टिंग के बारे में मैंने बहुत दिलचस्पी के साथ पढ़ा । मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस पद के लिए निर्धारित योग्यताओं और कौशल को पूरा करता हूं ।

मैने अपनी BCA कोर्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरा किया है और साथ ही मैंने UpGrad की मदद से डिजिटल मार्केटिंग का पूरा कोर्स किया है । इसके अलावा मैं स्वयं एक वेबसाइट चलाता हूं जिसकी जानकारी मैंने अपने रिज्यूमे में दिया है । मेरा पूरा विश्वास है कि मैं आपके कंपनी के इंटर्न के तौर पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊंगा ।

मैंने पत्र के साथ ही रिज्यूमे को भी संलग्न किया है जिसमें मेरी शिक्षण और व्यक्तिगत संबंधी सभी जानकारियां मौजूद हैं । इसके साथ ही UpGrad कौर BCA के सर्टिफिकेट को भी साथ में संलग्न किया गया है । मुझे उम्मीद है कि मेरी शिक्षण और अनुभव संबंधी योग्यताएं कंपनी के इंटर्नशिप पोस्ट के अनुकूल होंगी ।

12.ऑनलाइन कक्षा में अनुपस्थिति पर अनुरोध पत्र

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदया

सिटी पब्लिक स्कूल, रांची

विषय: ऑनलाइन कक्षा में अनुपस्थित होने पर अनुरोध पत्र

मैं प्रज्ञा मौर्या कक्षा दसवीं ‘ब’ की छात्रा हूं । वर्तमान में विद्यालय प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं ली जा रही हैं जिसमें मैं हमेशा उपस्थित रही हूं । लेकिन दिनांक 07/04/2022 को अचानक सुबह मेरी तबियत बिगड़ने की वजह से मैं 09/04/2022 तक ऑनलाइन कक्षाओं में अनुपस्थित रही । इस वजह से मुझे 1 सप्ताह बाद होने वाले परीक्षा को देने से मुझे रोका जा रहा है ।

अतः निवेदन है कि कॉलेज प्रबंधन मेरी अनुपस्थिति के कारण को समझते हुए साप्ताहिक परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाए । मैंने अपने सहपाठियों की मदद से 3 दिन का पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है । मैंने अनुरोध पत्र के साथ ही मेडिकल प्रमाणपत्र को भी संलग्न किया है ।

प्रज्ञा मौर्या

1. एप्लीकेशन का हिंदी शब्द क्या है ?

एप्लीकेशन का हिंदी शब्द आवेदन होता है । हालांकि कई बार एप्लीकेशन को अनुरोध शब्द के साथ भी जोड़कर देखा जाता है ।

2. छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है ?

अगर आप छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो कुछ जरूरी बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए । आप जिस दिन से छुट्टी चाहते हैं उसके एक दिन पहले ही एप्लीकेशन लिखें, छुट्टी का उचित कारण अवश्य दें ।

3. आवेदन और प्रार्थना पत्र में क्या अंतर है ?

आवेदन पत्र मुख्य रूप से नौकरी के संबंध में इस्तेमाल किया जाता है तो वहीं प्रार्थना पत्र आमतौर पर स्कूलों/कॉलेजों के संबंध में इस्तेमाल किया जाता है । हालांकि कई बार इन दोनों शब्दों को एक ही समझा जाता है लेकिन ऐसा है नहीं ।

4. नौकरी पाने के लिए कौनसा पत्र लिखते हैं ?

नौकरी पाने के लिए आवेदन पत्र लिखते हैं जिसमें आपको नौकरी से संबंधित योग्यताओं, कौशल और अनुभवों का जिक्र करना होता है । ध्यान रखें कि नौकरी पाने के लिए हमेशा आवेदन पत्र शब्द का इस्तेमाल करें न कि प्रार्थना पत्र का ।

Conclusion on application in Hindi

ऊपर आपने विस्तार से आपने application in Hindi के बारे में जाना । आवेदन क्या है , आवेदन कैसे लिखें , आवेदन के प्रकार , आवेदन का प्रारूप , प्रधानाध्यापक को बीमारी के लिए पत्र , थानाध्यक्ष को चोरी के लिए आवेदन पत्र के साथ ही बैंक मैनेजर को खाता खुलवाने और पासबुक जारी करने के लिए पत्र लिखना आपने सीखा । यह बहुत सारे मायनों में letter writing जैसा ही होता है ।

  • Top best Hindi grammar books in Hindi
  • Best books for CTET in Hindi
  • Best word meaning in Hindi
  • Best GK books in Hindi
  • Letter writing in Hindi

मैंने पूरी कोशिश की है कि आपको application writing in Hindi के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे सकूं । अगर आपको पोस्ट में कोई त्रुटी नजर आए या आपको लगता है कि कुछ जानकारियां छूट गईं हैं तो कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से मुझे अवश्य अवगत कराएं । अगर आप दूसरों की मदद करना चाहते हैं तो पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।

' src=

I have always had a passion for writing and hence I ventured into blogging. In addition to writing, I enjoy reading and watching movies. I am inactive on social media so if you like the content then share it as much as possible .

Related Posts

Nursery and playgroup: the main differences, logical leap: how to solve syllogism questions effortlessly, a comprehensive guide: how to prepare for rjs exam 2024.

' src=

Nice to meet u sir I m education blogger Language : hindi I need your help Contact

' src=

You can contact on WhatsApp if you need any help.

Leave A Reply Cancel Reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

Help Tak

Application in Hindi For Leave, Bank, Job, Letter etc [*All Application*]

In this post we are going to provide you all application in hindi. In which we are giving you all kinds of hindi applications like Leave, Bank, Job, Official Letters etc. We often need all these applications but we do not know the format of them, that is why in this post we are sharing all these applications with you. If you want a PDF file of all these hindi applications you can also download them from this post.

Application in Hindi

Application in Hindi

All the applications given in this post are in Hindi. If you do not find any application here that you need, then you can tell us through comments. We will provide that application for you.

So friends whenever we write a new application, we update it in this post, that’s why you bookmark this post in your browser and keep it. So that you can know the application that comes in the future. If you want to ask anything related to this post then tell us to do comments and do not forget to share this post with your friends.

Search Terms :

  • Hindi application
  • Application Hindi
  • Application format in hindi
  • Hindi me application
  • एप्लीकेशन इन हिंदी

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

Recent Posts

  • Why Imagestotext.io Is the Best Text Extractor Tool for Students?
  • Plagiarismchecker.ai: An In-Depth Review and Guide to Using it for Plagiarism Checking
  • Study in South Africa for Indian Students: A Beginner’s Guide
  • A Guide FOR High School Students TO Write a Good Essay
  • Top Signs It’s Time to Seek Pro Physic Homework Help

job application letter format in hindi

25,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

job application letter format in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

job application letter format in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

job application letter format in hindi

  • Certificates and Other Documents /

जानिए जॉइनिंग लेटर कैसे लिखें?

' src=

  • Updated on  
  • जनवरी 23, 2023

How to Write Joining Letter in Hindi

नौकरी के लिए सेलेक्ट होना हमेशा अपॉइंटमेंट लेटर प्राप्त करने के बारे में नहीं होता है क्योंकि इसमें आपको अपने एम्प्लॉयर को कई अन्य दस्तावेज जमा करने होते हैं। ऐसा ही एक दस्तावेज है जॉइनिंग लेटर। एक अच्छी तरह से तैयार किया गया जॉइनिंग लेटर आपको अपने एम्प्लॉयर और कंपनी के सामने एक अच्छा प्रभाव बनाने में मदद कर सकता है। तो आइये बताते हैं आपको how to write joining letter in Hindi के बारे में विस्तार से।

This Blog Includes:

क्या होता है जॉइनिंग लेटर, जॉइनिंग लेटर में क्या शामिल होना चाहिए, कैसे लिखें जॉइनिंग लेटर, जॉइनिंग लेटर का फॉर्मेट, नए एम्प्लॉई के लिए जॉइनिंग लेटर, जॉइनिंग लेटर का सैंपल, स्कूल शिक्षक नौकरी के लिए जॉइनिंग लेटर, बैंक कर्मचारी के लिए जॉइनिंग पत्र, छुट्टियों के बाद जॉइनिंग लेटर, सरकारी कर्मचारी के ट्रांसफर के लिए जॉइनिंग लेटर, जॉइनिंग लेटर वर्सेस नियुक्ति लेटर, जॉइनिंग लेटर लिखते समय महत्वपूर्ण टिप्स.

यह भी पढ़ें : CV Aur Resume Me Antar

एक जॉइनिंग लेटर हम सभी के जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण पत्र है! एक जॉइनिंग लेटर चुने गए कैंडिडेट के लिए एक पत्र है, जो नौकरी स्वीकार करने की इच्छा और इच्छा व्यक्त करता है। ऐसा पत्र आमतौर पर कंपनी के मालिक को लिखा जाता है। जब आप एक जॉइनिंग लेटर लिखते हैं और उसे जमा करते है तो नौकरी की तलाश का कठिन काम समाप्त हो जाता है। 

जब कोई कंपनी अपने इच्छित पद के लिए उम्मीदवार का चयन करती है, तो कंपनी एक रोजगार पत्र भेजती है, जिसे प्राप्त करने पर, उम्मीदवार को नौकरी को स्वीकार या अस्वीकार करने की स्वतंत्रता होती है। आपके जीवन में ऐसे सभी ऐतिहासिक क्षणों के लिए, यह जानना बहुत जरूरी है कि एक जॉइनिंग लेटर कैसे लिखा जाता है।

यह भी पढ़ें : Bonafide Certificate in Hindi: आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेज

पत्र के मुख्य भाग में शामिल करने के लिए बिंदु, शीर्ष 5 चीजें जो आपको अपने नौकरी आवेदन पत्र में डालनी चाहिए। पत्र का मुख्य भाग आपके नौकरी आवेदन पत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। यहाँ आपको अपनी योग्यता, स्किल्स और अनुभव शामिल करना चाहिए। ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका इन बिंदुओं को एक बुलेटेड सूची में सूचीबद्ध करना है जिसमें प्रत्येक बिंदु का वर्णन करने वाले छोटे वाक्य हैं। पत्र के मुख्य भाग में शामिल करने के लिए बिंदु:

How to Write Joining Letter in Hindi के लिए ऑफिशियल लेटर के महत्वपूर्ण पॉइंट्स ड्राफ्ट करते समय याद रखने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बिंदु हैं क्योंकि हमें अक्सर एक अच्छा और प्रभावी पत्र लिखने में कठिनाई होती है। यह स्पष्टता और अक्षमता की कमी के कारण होता है। बिज़नेस और एम्प्लॉयमेंट लेटर का मसौदा तैयार करने के लिए लिखित कम्युनिकेशन स्किल्स हमारी राय या संदेश को और अधिक प्रेरक बनाने के लिए एक परम आवश्यकता बन गई है। जॉइनिंग लेटर का फॉर्मेट तैयार करते समय आपको कुछ चीजें सुनिश्चित करनी चाहिए, जैसे-

  • सुनिश्चित करें कि आपके हाईलाइट किए गए पॉइंट संक्षिप्त हैं।
  • इसे प्रासंगिक और सुसंगत रखें।
  • अनुचित भाषा, शब्दजाल और तकनीकी वाक्यांश के इस्तेमाल से बचें।
  • किसी भी तरह की व्याकरण और वर्तनी की गलतियों को प्रूफरीड करें।
  • फॉर्मल और संवादात्मक स्वर और आसान भाषा का प्रयोग करें।
  • जॉइनिंग लेटर के प्रेजेंटेशन के बाद विषय वस्तु, अभिवादन, बॉडी, पूरक समापन या हस्ताक्षर, पदनाम और बाड़ों, का पालन किया जाना चाहिए।

How to Write Joining Letter in Hindi के लिए निम्नलिखित सूचीबद्ध महत्वपूर्ण बिंदु हैं, जिन्हें जॉइनिंग लेटर में स्पष्ट रूप से उल्लेखित करने की आवश्यकता है। जो कि इस प्रकार हैं:

  • पत्र उस व्यक्ति की तारीख और पते से शुरू होना चाहिए जिसे पत्र भेजा जाना है।
  • इसके बाद अभिवादन होता है
  • अगली लाइन में पत्र के विषय का उल्लेख करना है।
  • इसके बाद मुख्य बॉडी और एक उपयुक्त निष्कर्ष आता है।
  • संलग्नक अटैच करें, यदि कोई हो।

जॉइनिंग लेटर बड़े व्यापार घराने, कंपनियों और नौकरी के सेक्टरों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। संगठन में शामिल होने से पहले,  शिक्षक , प्रोफेसर , फ्रेशर्स से लेकर इंजीनियर तक के नए कर्मचारियों को अपना सैलरी, लाभ और प्रदर्शन रिपोर्ट प्रक्रिया शुरू करने के लिए जॉइनिंग लेटर जमा करने की आवश्यकता होती है। नीचे ये है जॉइनिंग लेटर का फॉर्मेट-

How to Write Joining Letter in Hindi

How to Write Joining Letter in Hindi में आपके सामने दिया गया है एक नए एम्प्लॉई का फॉर्मेट सैंपल जॉइनिंग लेटर, जो इस प्रकार है-

How to Write Joining Letter in Hindi

How to Write Joining Letter in Hindi में आपके सामने दिया गया है जॉइनिंग लेटर का सैंपल। जिसे आपको जान लेना चाहिए, जो इस प्रकार है।

How to Write Joining Letter in Hindi

How to Write Joining Letter in Hindi में आपके सामने दिया जा रहा है स्कूल शिक्षक नौकरी के लिए जॉइनिंग लेटर, जो कि इस प्रकार है-

How to Write Joining Letter in Hindi

जिस स्कूल में आपने अप्लाई किया था, उससे एम्प्लॉयमेंट लेटर मिलने के बाद, आप स्कूल के प्राइवेट मेंबर बन जाते हैं। How to Write Joining Letter in Hindi में यदि आप को आसानी से जॉइनिंग लेटर कैसे लिखना है, इसका विवरण रखना चाहते हैं, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • आप जिस स्कूल को लिख रहे हैं उसका पता
  • पोज़िशन और ग्रीटिंग
  • डेट और सब्जेक्ट
  • पत्र (लेटर) का मुख्य भाग (बॉडी)
  • इसे एक कंक्लूज़न के साथ समाप्त करें।

यहाँ आपके सामने दी रही है बैंक कर्मचारी के लिए जॉइनिंग पत्र के पत्र के लिए जानकारी, जो कि इस प्रकार है-

How to Write Joining Letter in Hindi

How to Write Joining Letter in Hindi के लिए कई बार, कुछ वर्तमान कर्मचारी कुछ उद्देश्यों के लिए पेड या ड्यूटी लीव लेते हैं। उसी के बारे में मैनेजमेंट को सूचित करने के लिए, कोई भी शामिल होने की रिपोर्ट भेज सकता है। जिसका फॉर्मेट निम्नलिखित है-

How to Write Joining Letter in Hindi

यदि आप सरकार कर्मचारी हैं। जिसे ट्रांसफर कर दिया गया है, यहां एक सैंपल जॉइनिंग लेटर फॉर्मेट है जिसका आप उपयोग कर सकते हैं, जो इस प्रकार है-

Joining Letter in Hindi

नियुक्ति और जॉइनिंग लेटर दोनों ही भर्ती प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं लेकिन एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। नियुक्ति लेटर एक आधिकारिक दस्तावेज़ है जो कंपनी द्वारा जिम्मेदारियां, उम्मीदवार का डेजिग्नेशन, वेतन अनेक्सशर, प्रोत्साहन योजनाएं, परिवीक्षा अवधि, नियम और विनियम, अवकाश नीतियां आदि। 

प्रोबेशन पीरियड आम तौर पर 3-6 महीने तक रहती है या कंपनी के आधार पर 1 साल तक बढ़ाया भी जा सकता है। यदि उम्मीदवार कंपनी की अपेक्षाओं को पूरा करने में सक्षम होते हैं, तो उन्हें नौकरी के लिए पक्का कर दिया जाता है। इससे पता चलता है कि नियुक्ति का मतलब कन्फर्मेशन नहीं है। How to Write Joining Letter in Hindi लिखने के लिए उम्मीदवार द्वारा कंपनी में सफलतापूर्वक प्रोबेशन पीरियड पूरी करने के बाद ही इसकी पुष्टि की जाती है।

नियुक्ति पत्र फॉर्मेट

जैसा कि चर्चा की गई है, नियुक्ति पत्र का उद्देश्य चयनित उम्मीदवार को उसके ड्यूटी और प्रोफाइल से संबंधित सभी प्रासंगिक जानकारी प्रदान करना है। नियुक्ति पत्र में उल्लिखित प्रमुख बिंदु सूचीबद्ध हैं-

  • जॉब टाइटल/डेजिग्नेशन
  • जॉब और प्रोफाइल डिस्क्रिप्शन
  • रोजगार की शुरुआत
  • वेतन और भत्ते
  • काम करने के घंटे

   जॉइनिंग लेटर का फॉर्मेट

How to Write Joining Letter in Hindi लिखने के लिए एक जॉइनिंग लेटर एक हस्ताक्षरित लेटरहेड से शुरू होता है जो इंचार्ज या मैनेजर को संबोधित होता है। ऐसा व्यक्ति कोई भी हो सकता है जिसे HR एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा मंज़ूरी देना किया गया हो। इस व्यक्ति के पास उम्मीदवार को नियुक्त करने का अधिकार है। यदि जॉइनिंग लेटर लिखने वाले उम्मीदवार के पास उसके कार्यालय का स्थान है तो उसे प्रेषण की एक प्रति बनानी होगी और उसे फर्म को पोस्ट करना होगा। जॉइनिंग लेटर लिखने के बारे में अपनी शंकाओं को दूर करने के लिए, आपको पता होना चाहिए कि इसके फॉर्मेट में शामिल होना चाहिए।

  • पता जहां पत्र भेजा जा रहा है
  • नियुक्ति पत्र जारी होने की तिथि
  • पत्र का मुख्य विषय
  • बॉडी और निष्कर्ष

नीचे कुछ उपयोगी महत्वपूर्ण टिप्स सूचीबद्ध किए हैं जिन्हें आपको जॉइनिंग लेटर लिखते समय ध्यान में रखना चाहिए। How to Write Joining Letter in Hindi के लिए यह रहे महत्वपूर्ण टिप्स-

  • सुनिश्चित करें कि आप पते, पोजीशन और अन्य महत्वपूर्ण मामलों के बारे में सभी सही डिटेल्स जोड़ रहे हैं।
  • पूरे पत्र में फॉर्मल भाषा का प्रयोग करें और इसे पूरे पत्र में प्रोफेशनल रखें।
  • कंटेंट के मुख्य भाग (बॉडी) से पहले प्रासंगिक विषय जोड़ना न भूलें।
  • नए ज्वाइन करने वाले एम्प्लॉई को बधाई देते समय बहुत ज्यादा शालीनता न खोएं।
  • काम्प्लेक्स या लंबे वाक्यों के प्रयोग से बचें जो पाठक को भ्रमित कर सकते हैं।
  • पत्र को छोटा रखें और ज्यादा काम्प्लेक्स न करें बल्कि इसे सिंपल और संक्षिप्त तरीके से तैयार करें।

उत्तर: एक जॉइनिंग लेटर नए कर्मचारी द्वारा नियोक्ता को लिखा गया एक सूचना पत्र है और नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित नौकरी को स्वीकार करने के लिए नए कर्मचारी की इच्छा को इंगित करता है।

उत्तर: जॉइनिंग लेटरलिखते समय आपको जिन प्रमुख तत्वों की आवश्यकता होती है वे हैं: Date Name of the Manager, Designation & Address Subject Greeting The main body of content A closing line like Yours Faithfully, Yours Sincerely, etc. Your Name Attach the documents required and mention them in the final enclosure column

उत्तर: ट्रांसफर के बाद जॉइनिंग लेटर लिखते समय, प्रारूप काफी हद तक वही रहता है लेकिन आपको नई भूमिका निभाने और स्थानांतरण को स्वीकार करने की इच्छा व्यक्त करनी चाहिए। आपको औपचारिक स्वर का पालन करना चाहिए और पत्र को संक्षिप्त और सुसंगत रखना चाहिए।

उत्तर: आप या तो संबंधित मानव संसाधन शाखा या प्रबंधक को एक ज्वाइनिंग रिपोर्ट E-mail कर सकते हैं या आप सीधे अपने जॉइनिंग लेटर या रिपोर्ट की हार्ड कॉपी ब्रांच को जमा कर सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग ने आपको How to Write Joining Letter in Hindi लिखने के मुख्य पॉइंट्स से परिचित कराया होगा। यदि आप विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप आज ही हमारे  Leverage Edu  एक्सपर्ट्स से सलाह ले सकते हैं, वे आपको एक उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए हमें  1800 572 000  पर कॉल करें।

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

25,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

job application letter format in hindi

Resend OTP in

job application letter format in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

job application letter format in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

Letter in Hindi

  • Complaint Letters
  • Company Letters
  • Bank Letters
  • Explanation letter
  • Personal Letters
  • School/College

जॉब ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन/आवेदन-पत्र | Transfer Application Letter

नौकरी में तबादले के लिए आवेदन या प्रार्थना पत्र लिखने का सही तरीका job transfer request letter.

  • अपनी स्वास्थ्य समस्या के कारण स्थानांतरणर के लिए आवेदन,
  • ट्रांसफर के लिए अनुरोध-पत्र परिवारिक सदस्य की बिमारी के कारण,

Transfer Application Letter in Hindi

#Sample 1 (तबादले के लिए आवेदन स्वास्थ्य समस्या के कारण)

#sample 2 (स्थानांतरण के लिए अनुरोध पत्र परिवारिक सदस्यों की बिमारी के कारण), #sample 3 (ट्रांसफर के लिए आवेदन शादी/बच्चे की देखभाल).

  • आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इन प्रारूपों को संशोधित कर सकते हैं।
  • कर्मचारी को कंपनी के मानव संसाधन (HR) विभाग से पूछना चाहिए कि क्या इसके लिए किसी आवश्यक फॉर्म को भरने की आवश्यकता है या नहीं? अगर हाँ, तो उसी फॉर्म में आवेदन दें।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें, 5 टिप्पणियाँ.

आपके द्वारा दी गयी जानकरी बहुत ही लाभकारी हैं। मेरा लर्निंग डाइविंग लाइसेंस Sarthi पोर्टल से आ चूका हैं।

job application letter format in hindi

सरकारी कर्मचारी के लिए आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए स्थानांतरण आवेदन

Railway में अपने State में आने के लिए ट्रांसफर appication किसको और कैसे लिखनी पड़ती हैं।।please help

Dusari minitry me jaane k liye kis se contact kare

GVK me EMT ka metual transfer letter kaise likhe

अधिक जानकारी के लिये क्लिक करें निचे :

विशिष्ट पोस्ट.

Best love letter samples in hindi | प्रेम पत्र कैसे लिखे (नमूना)

Best love letter samples in hindi | प्रेम पत्र कैसे लिखे (नमूना)

अच्छे और रोमांटिक लव-लेटर लिखने का तरीका लिखा हुआ उदाहरण सहित (love letter in hindi f…

Popular Posts

बच्चे के जन्म पर बधाई संदेश/sms (New born baby wishes in hindi)

बच्चे के जन्म पर बधाई संदेश/sms (New born baby wishes in hindi)

FIR के लिए एप्लीकेशन पुलिस थाना को- F.I.R application in Hindi

FIR के लिए एप्लीकेशन पुलिस थाना को- F.I.R application in Hindi

Transfer Certificate (TC) के लिये एप्लीकेशन | Application for tc in Hindi

Transfer Certificate (TC) के लिये एप्लीकेशन | Application for tc in Hindi

सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र | कूड़ा-कचरा, नाले आदि की सफाई

सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र | कूड़ा-कचरा, नाले आदि की सफाई

Best शादी/विवाह निमंत्रण पत्र, WhatsApp संदेश | Marriage invitation message samples

Best शादी/विवाह निमंत्रण पत्र, WhatsApp संदेश | Marriage invitation message samples

Vehicle/bike sale letter (affidavit) format in hindi | Stamp paper agreement

Vehicle/bike sale letter (affidavit) format in hindi | Stamp paper agreement

जॉब छोड़ने-इस्तीफ़ा के लिए एप्लीकेशन | Resignation letter sample in hindi

जॉब छोड़ने-इस्तीफ़ा के लिए एप्लीकेशन | Resignation letter sample in hindi

Condolence message in hindi | गहरे शोक संदेश और श्रद्धांजलि मैसेज

Condolence message in hindi | गहरे शोक संदेश और श्रद्धांजलि मैसेज

  • Privacy Policy

The Hindi Insider

Joining Letter in Hindi Format and Examples – जॉइनिंग लेटर कैसे लिखें

जॉइनिंग पत्र या Joining Letter in Hindi जिसे ओफर स्वीकृति पत्र या नियुक्ति पत्र भी कहा जाता है, एक आधिकारिक दस्तावेज़ है जिसे एक व्यक्ति संगठन या नियोक्ता को भेजता है, नौकरी की पेशकश को स्वीकार करने के लिए और उनकी संस्था में शामिल होने की इच्छा का संदेश देने के लिए। इसमें नौकरी की पेशकश के प्राथमिक शर्तें और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विवरणों का लेखित स्वीकार होता है। जॉइनिंग पत्र नौकरी ग्राहक और नियोक्ता के बीच महत्वपूर्ण संवाद का महत्वपूर्ण साधन होता है।

जॉइनिंग पत्र लिखने के महत्व – Importance of Joining Letter

स्वीकृति की पुष्टि: जॉइनिंग पत्र सिलेक्टेड कैंडिडेट ने नौकरी की पेशकश को स्वीकार किया है और संगठन में शामिल होने के लिए इच्छुक है इसकी पुष्टि करता है, जिससे स्पष्टता बनी रहती है। पेशेवरता: इससे कर्मचारी की पेशेवरता और शिष्टाचार दिखाई देता है, क्योंकि इससे उनकी क्षमता प्रकट होती है कि वे आधिकारिक प्रक्रियाओं का पालन कर सकते हैं और औपचारिक ढंग से संवाद कर सकते हैं। कानूनी दस्तावेज़: जॉइनिंग पत्र को कानूनी दस्तावेज़ माना जा सकता है, क्योंकि इसमें नौकरी की शर्तें जैसे कि पद, वेतन, लाभ, शामिल होने की तारीख और अन्य संबंधित जानकारी शामिल होती है। स्पष्टता और भ्राम दूर करना: जॉइनिंग पत्र नौकरी की पेशकश की शर्तें स्पष्टता से दर्शाता है और किसी भ्राम की संभावना को दूर करने में मदद करता है, क्योंकि सभी जानकारी लेखित रूप से होती है, जिससे कोई संदेह नहीं रहता है। मानव संसाधन रिकॉर्ड: जॉइनिंग पत्र कर्मचारी के HR विभाग के अनुरूप फाइल का हिस्सा बन जाता है, जो नौकरी की पेशकश को स्वीकार करने का रिकॉर्ड बनाता है। पढ़े- Official Letter in Hindi | 5 आधिकारिक पत्र हिंदी में प्रारूप के साथ ।

जॉइनिंग पत्र लिखते समय महत्वपूर्ण नियम – Rules For Writing Joining Letter

  • प्रारूप और भाषा: एक औपचारिक व्यावसायिक पत्र फॉर्मेट का उपयोग करें और पत्र में निरंतर एक पेशेवर भाषा का पालन करें।
  • पत्र भेजना: पत्र को सही व्यक्ति को भेजें, जो आम तौर पर नौकरी की पेशकश देता है, जैसे कि नियोक्ता या HR प्रबंधक।
  • कृतज्ञता: पद के लिए आपके कौशल पर विश्वास दिखाने के लिए कृतज्ञता व्यक्त करें।
  • पद और विवरण: स्पष्टता से उल्लेख करें कि आप किस पद को स्वीकार कर रहे हैं और पेशकश से संबंधित किसी भी महत्वपूर्ण विवरण का उल्लेख करें, जैसे कि वेतन, लाभ और अन्य रोजगार की शर्तें।
  • शामिल होने की तारीख: उस तिथि को स्पष्ट करें जिस दिन आप संगठन में शामिल होने की योजना बना रहे हैं। यदि शामिल होने की तारीख से संदेह हो तो, स्पष्टीकरण मांगे।
  • संपर्क जानकारी: अगर नियोक्ता को किसी अन्य जानकारी के लिए आपसे संपर्क करने की आवश्यकता होती है, तो अपने संपर्क जानकारी, जैसे कि फोन नंबर और ईमेल पता, पत्र में दें।
  • हस्ताक्षर: पत्र को एक औपचारिक समाप्ति (उदाहरण के लिए, “आभारी हूँ”) से समाप्त करें और अपने हस्ताक्षर के साथ चिह्नित करें।
  • प्रूफरीडिंग: पत्र भेजने से पहले, इसे ध्यान से प्रूफरीड करें और वाक्यांशों में किसी भी व्याकरणिक गलतियों, टाइपिंग गलतियों की जांच करें।
  • समयिकता: नौकरी की पेशकश को स्वीकार करने का निर्णय करते ही, जॉइनिंग पत्र को संभावित तारीख के अंदर भेजें।

पढ़े – 5+ Resignation Letter in Hindi Professional Format त्यागपत्र कैसे लिखें ।

ज्वाइनिंग लेटर लिखने के लिए सर्वोत्तम प्रारूप – Best Professional Format For Writing A Joining Letter

सेवा में, [मैनेजर / एचआर], [कंपनी का नाम], [कंपनी / पता], [शहर, राज्य, पिन कोड],

विषय: [पत्र का उद्देश्य]

प्रिय/आदरणीय [सर/मैडम],

[इस अनुभाग में, आप नौकरी की पेशकश के लिए आभार व्यक्त करें और पद की स्वीकृति की पुष्टि करें। नौकरी से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण विवरण जैसे कि पद का नाम या शामिल होने की तारीख भी उल्लेख करें। आप भी अपने उत्साह को व्यक्त कर सकते हैं कि आप संगठन का हिस्सा होने के लिए तत्पर और उसकी सफलता में योगदान देने की उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।]

आपका धन्यवाद।

भवदीया, [भेजने वाले का नाम], फोन नंबर – [भेजने वाले का फोन नंबर], ईमेल – [भेजने वाले का ईमेल पता], तारीख – [वर्तमान तिथि]

पढ़े- Official Letter Format in Hindi and FAQ Official Letter Format in Hindi .

Joining Letter in Hindi Examples – ज्वाइनिंग लेटर के उदाहरण

ज्वाइनिंग लेटर के दो उदाहरण निम्नलिखित हैं:

नौकरी प्रस्ताव की स्वीकृति – Accepting of Job Offer – Joining Letter

Examples of Joining Letter in Hindi - जॉइनिंग लेटर कैसे लिखें

स्पष्टीकरण के लिए अनुरोध – Request for Clarifications

सेवा में, प्रवीण सैगल, HR विभाग, एक्सेलेंट टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड, 123 टेक पार्क, नई दिल्ली, दिल्ली, 110001,

विषय: स्पष्टीकरण के लिए अनुरोध

मैं सुरभि गुप्ता, एक्सेलेंट टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड के एक नए सदस्य के रूप में, इस पत्र के माध्यम से आपसे कुछ स्पष्टीकरण के लिए अनुरोध करना चाहती हूँ।

मुझे कंपनी के विभिन्न पहलुओं और कार्यक्रमों के बारे में कुछ सवाल हैं और मैं इनका स्पष्टीकरण चाहती हूँ। कृपया मेरे निम्नलिखित प्रश्नों का जल्द से जल्द उत्तर देने की कृपा करें:

मुझे नौकरी से संबंधित अनुभव और प्रोफेशनल विकास के लिए संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दें।

क्या कंपनी के कर्मचारियों के लिए किसी ट्रेनिंग प्रोग्राम की व्यवस्था है? यदि हां, तो कृपया इसके विवरण भी उपलब्ध कराएं।

कंपनी के विभिन्न लाभों, बॉनस योजनाओं और अन्य भागीदारी कार्यक्रमों के बारे में स्पष्टीकरण दें।

नौकरी से संबंधित किसी भी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जो मेरे लिए उपयुक्त हो सकती है, उसे भी बताए करें।

कृपया इन सभी प्रश्नों के उत्तर देने की कृपा करें और उन्हें स्पष्टीकरण के साथ विस्तार से उपलब्ध कराएं।

भवदीया, सुरभि गुप्ता, फोन नंबर – 987xxx3210, ईमेल – [email protected], तारीख – 27 जुलाई, 2023

Read – Leave Letter in Hindi | 5+ अवकाश पत्र उदाहरण, बेस्ट फॉर्मेट, टटिप्स

Infographics on Joining Letter Writing

Unique Infographics on Joining Letter Writing with  FAQs

  • How To Write A Letter in Hindi: Complete Guide with Format
  • Informal Letter in Hindi – Sample Letters – Format – अनौपचारिक पत्र
  • Formal Letter in Hindi with Examples – औपचारिक पत्र फार्मेट, उदाहरण

ज्वाइनिंग लेटर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQs on Joining Letter

जॉइनिंग पत्र क्या है और इसका महत्व क्या है? जॉइनिंग पत्र एक समर्थन पत्र है जिसमें एक नौकरी की पेशकश को स्वीकार किया जाता है और संबंधित व्यक्ति का इच्छित तारीख पर कंपनी में सम्मिलन की पुष्टि की जाती है।

How to write a Joining Letter in hindi? / जॉइनिंग पत्र कैसे लिखें? To write a Joining Letter in hindi एक औपचारिक प्रारूप का उपयोग करें। नौकरी की पेशकश के लिए आभार व्यक्त करें, स्पष्ट रूप से अपनी स्वीकृति जाहिर करें, और सम्मिलन तिथि और महत्वपूर्ण नौकरी विवरण उल्लेख करें।

जॉइनिंग पत्र में प्राप्तकर्ता को कैसे संबोधित करें? प्राप्तकर्ता को “महोदय”, “प्रिय [सर/मैडम]” से संबोधित करें।

क्या मैं जॉइनिंग पत्र के लिए एक औपचारिक ईमेल प्रारूप का उपयोग कर सकता हूं? हां, जॉइनिंग पत्र के लिए एक औपचारिक ईमेल प्रारूप उपयुक्त है।

क्या पत्र में जॉइनिंग तिथि का उल्लेख आवश्यक है? हां, पत्र में जॉइनिंग तिथि का उल्लेख आवश्यक है।

जॉइनिंग पत्र में आभार कैसे व्यक्त करें? जॉइनिंग पत्र के द्वारा नौकरी की पेशकश के लिए आभार व्यक्त करें और मौके के लिए धन्यवाद दें।

पत्र में मेरी संपर्क जानकारी शामिल करनी चाहिए? हां, अपनी संपर्क जानकारी (फोन नंबर, ईमेल) देना चाहिए।

क्या जॉइनिंग पत्र को कानूनी रूप से बाँधक दस्तावेज़ माना जाता है? जॉइनिंग पत्र नौकरी से संबंधित शर्तों को स्पष्ट करता है लेकिन यह हमेशा कानूनी रूप से बाँधक नहीं होता।

क्या मैं जॉइनिंग पत्र में स्पष्टीकरण के लिए अनुरोध कर सकता हूं? हां, जरूरत पड़ने पर जॉइनिंग पत्र के द्वारा स्पष्टीकरण के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

जॉइनिंग पत्र लिखते समय कुछ सामान्य गलतियाँ जिन्हें टालना चाहिए, वे क्या हैं? जॉइनिंग पत्र लिखते समय गैर-पेशेवर शैली, गलत विवरण, प्रूफरीडिंग की कमी, और उचित प्राप्तकर्ता के संबोधन जैसी सामान्य गलतियों से बचना चाहिए।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

article book

  • _Formal letter
  • __Resignation letter
  • __Complaint Letters
  • __sick leave letters
  • __RTI APPLICATION
  • __FIR application
  • __formal letter format
  • __sale letter format
  • _informal letter
  • __Condolence letter
  • _Condolence message
  • _ल.स.प.एवं म.स.प.
  • _प्रतिशतता
  • _विततानुपाती समानुपात
  • _वर्गमूल
  • _नंबर सिस्टम
  • _शून्य
  • _Diwali status
  • online awedan
  • _Bank information
  • online payment

जॉब ट्रांसफर कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | job transfer application in Hindi

Job transfer application in hindi | job transfer application format in hindi |  जॉब ट्रांसफर कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | job transfer application in hindi .

Job transfer application

अक्सर, हम किसी सरकारी कार्यालय या कोई निजी संस्थान में कार्य कर रहे हैं तो हम उस जगह जाने की ज्यादा कोशिश करते हैं जिस जगह पर घर से आने और वहां से घर पर जाने की सहूलियत हो। और होता यह है कि हमारी पोस्टिंग ऐसी जगह हो जाती है जहां हमें जाना ही पड़ता है।

छोटे निजी संस्थानों अथवा ऐसे संस्थान जिनकी कोई ब्रांच नहीं होती है उनमें जॉब करने वाले व्यक्ति को तो घर से बाहर जाना ही पड़ता है और जाॅब करने वाले को संस्थानों के शहर में ही रहना पड़ता है लेकिन बड़े संस्थान और सरकारी कर्मचारी अपनी सहूलियत के लिए अपना पोस्टिंग वाला स्थान परिवर्तित कर सकते हैं जिसके लिए आप अपनी समस्या बताते हुए अपने उच्चाधिकारियों व बाॅस को जॉब ट्रांसफर कराने के लिए एक जॉब ट्रांसफर आवेदन पत्र लिखेंगे जिसके द्वारा बातों को समझ कर आपकी जॉब ट्रांसफर उस शहर के लिए कर देता है जिस शहर में आप को सहूलियत हो।

तो आइए जानते हैं कि इस आर्टिकल में की जॉब ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें |  Job transfer ke liye application | job transfer ke liye aavedan Patra 

सेवा में,

विषय - जॉब ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

मैं राकेश कुमार, पिछले 2 सालों से आपके ऑफिस सेक्टर 62 नोएडा में सॉफ्टवेयर डेवलपर की जॉब पर कार्यरत हूं में आपको पत्र के माध्यम से अपनी वर्तमान स्थिति बताना चाहता हूं। की मेरा परिवार चंडीगढ़ के नजदीक जीरकपुर में शिफ्ट हो गया है जिस कारण में अपनी ट्रांसफर चंडीगढ़ कराना चाहता हूं।  चंडीगढ़ शिफ्ट होने पर मैं अपनी ड्यूटी घर से ही कर सकता हूं

अतः श्रीमान आपसे अनुरोध है कि आप मेरा ट्रांसफर नोएडा से चंडीगढ़ कर दें आपकी अति कृपा होगी प्रार्थी आपका सदैव ऋणी रहेगा।

धन्यवाद !

विषय - ट्रांसफर कराने के संबंध में

           मैं गुरमीत सिंह, डेनुलम स्कीम के तहत दफ्तर नगर निगम, मोगा में सिटी मिशन मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत हूं आपको बताना चाहता हूं कि मैं इस समय नगर निगम मोगा में कार्यरत हूं जो घर से काफी दूर है जिस कारण में अपने परिवार को समय नहीं दे पाता हूं। जबकि मेरे जिले में दफ्तर नगर निगम बरनाला में यह पद रिक्त पड़ा हुआ है जो मेरे घर के काफी नजदीक है।

अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि आप मेरा ट्रांसफर दफ्तर नगर निगम मोगा से दफ्तर बरनाला में कर दें आपकी अति कृपा होगी मैं सदैव आपका ऋणी रहूंगा।

Sample #3 माता की बीमारी के कारण जॉब कार्ड ट्रांसफर कराने के संबंध में आवेदन पत्र।

विषय- जॉब ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरी माता को पिछले 3 महीने से शुगर की बीमारी से संबंधित डॉक्टर का इलाज चल रहा था। लेकिन हाल ही में मेरी मां की तबीयत कुछ ठीक नहीं चल रही है जिस कारण डॉक्टर ने मुझे मां के करीब रहने की सलाह दी है। समस्या यह है कि में यहां पर कार्यरत हूं और मां से दूर रह रहा हूं। मेरे घर में मेरी मां और पत्नी रहती है और मां को डॉक्टर के पास मुझे ही लेकर जाना पड़ता है। जिस कारण में ऑफिस लेट पहुंचता हूं इस पत्र के साथ मेरी मां का चिकित्सक प्रमाण पत्र संलग्न है।

अतः श्रीमान विनती है कि उपरोक्त बताइए परिस्थितियों को समझते हुए आप मेरी गृह जनपद के आसपास ट्रांसफर करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

job application letter format in hindi

सम्बंधित विषय

  • बीमारी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
  • TC के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र 
  • गंदे पानी की समस्या के समाधान हेतु पत्र 
  • सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र
  • औपचारिक पत्र लेखन  
  • मित्र की कुशलता जानने हेतु पत्र 

अपने क्षेत्र में जलभराव की समस्या के लिए नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखिए।

  • पानी समस्या के लिए गांव मुखिया को पत्र

अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस आवेदन को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

धन्यवाद।

दीपांशु राजपूत (आर्किटेक्ट)

Posted by: दीपांशु राजपूत (आर्किटेक्ट)

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं, एक टिप्पणी भेजें, 0 टिप्पणियाँ, बुरे बर्ताव की शिकायत करें, मेरे बारे में.

मेरी फ़ोटो

Popular Posts

परीक्षा देने के लिए ऑफिस से छुट्टी का एप्लीकेशन | Leave Application for exam

परीक्षा देने के लिए ऑफिस से छुट्टी का एप्लीकेशन | Leave Application for exam

Vehicle sale letter in Hindi | affidavit format in Hindi | stamp paper agreement | वाहन बिक्री एकरारनामा का प्रारुप

Vehicle sale letter in Hindi | affidavit format in Hindi | stamp paper agreement | वाहन बिक्री एकरारनामा का प्रारुप

Explanation letter in Hindi | स्पष्टीकरण पत्र कैसे लिखा जाता है

Explanation letter in Hindi | स्पष्टीकरण पत्र कैसे लिखा जाता है

अपने क्षेत्र में जलभराव की समस्या के लिए नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखिए।

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए थाना अध्यक्ष को अनुरोध पत्र | Character certificate from police station

  • Privacy Policy

Office Leave Application In Hindi | ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (8 Samples)

जब कोई कर्मचारी किसी जरूरी काम के कारण या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण Office नहीं पहुंच पाता है।

तो कर्मचारी को अपने Office से कुछ दिनों की छुट्टी लेने के लिए, अपने बॉस या प्रबंधक को छुट्टी का आवेदन पत्र Office नियम के अनुसार लिखना आवश्यक होता है।

यदि आप नहीं जानते कि Office Leave Application In Hindi कैसे लिखा जाता है , और ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र में क्या शामिल किया जाना चाहिए? तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। 

इसके अलावा Office से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र के विभिन्न प्रारूप के बारे में हम इस लेख में जानकारी देंगे और आपको ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के टिप्स भी बताएंगे। 

इसलिए कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कब लिखा जाता है

जब कोई कर्मचारी किसी आपात स्थिति या बीमारी आदि के कारण नियमित रूप से अपने Office में जाने में असमर्थ होता है।

तो ऐसी स्थिति में कर्मचारी अपने Office से संबंधित अधिकारी को छुट्टी का आवेदन लिखता है। किसी भी कर्मचारी के लिए अपने Office से छुट्टी लेने का यह एक पेशेवर तरीका है।

क्योंकि किसी कर्मचारी के लिए बिना छुट्टी के आवेदन के Office से छुट्टी लेना एक अनुचित तरीका है। 

इसलिए एक कर्मचारी को अपने Office से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र में छुट्टी लेने के कारण बताकर, अपने मूल अधिकारों का लाभ उठाना चाहिए।

आपात स्थिति के लिए लिखा गया आवेदन पत्र कभी भी खारिज नहीं किया जाता है। एक कर्मचारी अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक मामलों में छुट्टी लेने के लिए Office Leave Application लिख सकता है।

Office के लिए Leave Application पत्र लिखने के प्रारूप के बारे में विस्तार से जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

Formats Of Office Leave Application In Hindi

  • Application For Sick Leave In Hindi
  • Child Care Leave Application In Hindi
  • Marriage Leave Application in Hindi
  • Casual Leave Application in Hindi

1. Letter Format Office Leave Application In Hindi

जब आप अपने Office जा सकते हैं और छुट्टी का आवेदन पत्र अपने बॉस या प्रबंधक को सौंप सकते हैं, तो पत्र प्रारूप का उपयोग छुट्टी लेने के लिए किया जाता है।

इस प्रकार की छुट्टी के आवेदन पत्र को शारीरिक रूप से महसूस किया जा सकता है।

2. Email Format Office Leave Application In Hindi

मूल रूप से ईमेल प्रारूप का उपयोग छुट्टी लेने के लिए तब किया जाता है, जब कर्मचारी अपने Office से दूर होता है या अपने मालिक या प्रबंधक को छुट्टी का आवेदन पत्र सौंपने में असमर्थ होता है। 

ऐसे में कर्मचारी अपने ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए लीव एप्लीकेशन के ईमेल फॉर्मेट का इस्तेमाल कर सकता है।

Office से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

जब कोई कर्मचारी अपने Office से आधिकारिक छुट्टी लेना चाहता है, तो कर्मचारी अपने मालिक या पर्यवेक्षक (supervisor) के साथ Leave Application के माध्यम से छुट्टी की चर्चा करता है।

पेशेवर तरीके से लिखा गया Leave Application आपको जल्द से जल्द अपने Office से छुट्टी दिला सकता है। 

Office के लिए छुट्टी के आवेदन के लिए महत्वपूर्ण बिंदु नीचे दिए गए हैं, जिन्हे आपको ध्यान में रखना चाहिए।

  • दिनांक: Leave Application में महत्वपूर्ण तिथि का उल्लेख करें।
  • विषय पंक्ति: अपने आवेदन में विषय को अवश्य दर्ज करें।
  • अभिवादन: अपने बॉस को संबोधित करने के लिए प्राप्तकर्ता का नाम लिखें।
  • अभिवादन: अपने बॉस को प्रभावित करने के लिए आवेदन में ग्रीटिंग वाक्य जोड़ें।
  • छुट्टी लेने का कारण: आवेदन में छुट्टी लेने का एक वैध और वास्तविक कारण बताएं, तभी आपका बॉस आपकी परेशानी को समझ सकता है।
  • आवश्यक समयावधि: आपको अपने आवेदन में आवश्यक अवकाश समय तथा अंतराल का उल्लेख करना होगा।
  • Office में अनुपस्थिति के दौरान कार्य योजना: Leave Application में अनुपस्थिति के दौरान Office में असुविधा से बचने के लिए कार्य योजना का उल्लेख करें।
  • संपर्क जानकारी: आवेदन में अपनी संपर्क जानकारी प्रदान करें, ताकि आपके सहयोगी या बॉस किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपसे संपर्क कर सकें।
  • हस्ताक्षर:हस्ताक्षर आवेदन के अंत में हस्ताक्षर करना न भूलें।

Office से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र में क्या शामिल किया जाना चाहिए? (पत्र प्रारूप)

यदि आप अपने Office के लिए Leave Application पत्र प्रारूप (Letter Format) में लिख रहे हैं, तो उसमें निम्न बिन्दुओं को अवश्य शामिल करें।

विषय पंक्ति: अपने आवेदन में एक विषय लिखें।

प्राप्तकर्ता का नाम और पता: उस व्यक्ति का नाम लिखें, जिसके लिए आप आवेदन लिख रहे हैं।

अभिवादन: आवेदन में अपने बॉस को संबोधित करने के लिए प्राप्तकर्ता का नाम लिखें।

पत्र का मुख्य भाग: आवेदन में छुट्टी लेने का उद्देश्य और आवश्यक छुट्टी के दिनों का वर्णन करें, जो आप अपने Office की अनुपस्थिति में लेना चाहते हैं, आपकी कार्य योजना क्या है? इसके बारे में बताना और आवेदन में संपर्क पता प्रदान करना न भूलें।

धन्यवाद नोट: आवेदन में अपने बॉस को प्रभावित करने के लिए धन्यवाद नोट जोड़ें।

नाम: आवेदन में अपना पूरा नाम जोड़ें।

नौकरी की जानकारी: आप अपने आवेदन में अपनी नौकरी का शीर्षक भी शामिल कर सकते हैं।

Office से छुट्टी के लिए मेल कैसे लिखें?

यदि आप छुट्टी लेने के लिए ईमेल प्रारूप (Email Format) में आवेदन का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको अपने आवेदन में निम्नलिखित बिंदुओं को शामिल करना चाहिए।

ईमेल पता: आपके पास उस व्यक्ति का ईमेल पता होना चाहिए, जिसे आप आवेदन भेजना चाहते हैं।

विषय पंक्ति: अपने आवेदन में छुट्टी लेने के कारण के अनुसार एक विषय जोड़ें।

अभिवादन: प्राप्तकर्ता को संबोधित करने के लिए अपने आवेदन में उसका नाम जोड़ें। 

पत्र का मुख्य भाग: आवेदन में छुट्टी लेने के कारण का उल्लेख करें, और आवश्यक दिनों की संख्या भी शामिल करें। Office में आपकी अनुपस्थिति के दौरान आपके काम को कौन संभालेगा, इसके बारे में भी जानकारी प्रदान करें।

नाम: आवेदन में अपना पूरा नाम दर्ज करे।

नौकरी विवरण जोड़ें: यदि आवश्यक हो, अपने आवेदन में अपना पद नाम का उल्लेख है।

Samples Of Office Leave Application In Hindi

1. office से वार्षिक छुट्टी के लिए आवेदन पत्र.

दिनांक: XX-XX-XXXX

विषय: वार्षिक अवकाश के लिए आवेदन पत्र

प्रिय रमेश, 

श्री राम उद्योग (लखनऊ),

महोदय, विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हुए, मैं आपको यह बताने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं, कि मैंने अपने परिवार के साथ रामेश्वरम जाने की योजना बनाई है। 

जिसके लिए मुझे (आरंभ तिथि) से (समाप्ति तिथि) तक दस दिनों की छुट्टी चाहिए, और इस प्रकार मैं अपने वार्षिक अवकाश आवंटन का लाभ उठाना चाहता हूं।

मैंने अपने Office के कर्तव्यों को एक सहयोगी (नाम) को सौंप दिया है, जो मेरे काम को अच्छी तरह से जानता है। मुझे विश्वास है, कि वह मेरे पद पर न रहने के दौरान मेरी ड्यूटी संभाल सकता है।

Office में मेरी अनुपस्थिति के दौरान यदि आपको मेरे कार्य से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो आप मेरे संपर्क नंबर या ईमेल पते पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

यदि मैं निर्धारित तिथि से पहले या बाद में Office आऊंगा, तो मैं आपको पहले ही बता दूंगा।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है, कि मेरे इस Leave Application पर विचार करें। इसके लिए मैं वास्तव में आपका आभारी रहूंगा, मुझे आपकी स्वीकृति का इंतजार है।

(कर्मचारी का पूरा नाम),

नौकरी का शीर्षक (वैकल्पिक)

2. Maternity Leave Application In Hindi For Office

विषय: मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन पत्र

प्रिय शुभम,

इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड (प्रयागराज),

इस पत्र के माध्यम से आप को यह सूचित करना चाहती हूं, कि मेरी गर्भावस्था का अंत समय निकट है। इसलिए मैं अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार कुछ दिनों के लिए Maternity Leave लेना चाहती हूं।

इसलिए मैं आपसे अनुरोध करती हूं, कि आप मुझे मेरे Office के काम से (आरंभ तिथि) से (समाप्ति तिथि) तक 2 महीने का अवकाश प्रदान करें।

मेरी शर्त के अनुसार मैं लंबे समय तक छुट्टी पर रहूंगी, इसलिए मैंने अपने Office का काम सहकर्मी को सौंपा है।

मैंने आवेदन में अपने गर्भावस्था प्रमाण पत्र और प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ चिकित्सा प्रमाण पत्र भी संलग्न किया है।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस के लिए मेडिकल लीव एप्लीकेशन लिखने का तरीका और उनके Samples

3. Paternity Leave Application In Hindi For Office

विषय: पितृत्व अवकाश के लिए आवेदन पत्र

विश्वनाथ उद्योग (वाराणसी),

मैं आपको यह बताने के लिए, यह पत्र लिख रहा हूं; कि मेरी पत्नी अपनी गर्भावस्था के अंतिम चरण में है। इसलिए मुझे उसकी देखभाल के लिए पितृत्व अवकाश की आवश्यकता है।

इसलिए मैं आपसे (आरंभ तिथि) से (समाप्ति तिथि) तक मुझे 15 दिनों की छुट्टी देने का अनुरोध करता हूं। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

मैंने अपने Office की अधूरी परियोजनाओं को अपने सहयोगी (नाम) को सौंप दिया है और वह मेरे कार्यों से अच्छी तरह वाकिफ है।

Office में मेरी अनुपस्थिति के दौरान यदि आपको मेरे कार्य से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए। तो आप मुझसे मेरे संपर्क नंबर या ईमेल पते पर संपर्क कर सकते हैं, उसके लिए मैं हमेशा उपस्थित रहूंगा।

4. Office Leave Application In Hindi For Sick

विषय: बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

प्रिय मनोज,

शाई प्राइवेट लिमिटेड (प्रतापगढ़),

महोदय, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं, कि पिछले कुछ दिनों से मैं वायरल फ्लू के कारण तेज बुखार से संक्रमित हूं। जिससे मेरी तबीयत खराब है और मैं ऑफिस नहीं आ पा रहा हूं।

मेरे डॉक्टर के अनुसार मुझे दो दिन तक दवा के साथ उचित आराम करना चाहिए, ताकि मैं फिर से स्वस्थ हो सकूं।

इसलिए मैं आपसे (आरंभ तिथि) से (समाप्ति तिथि) तक मुझे दो दिनों के लिए छुट्टी देने का अनुरोध करता हूं। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

5. One Day Leave Application In Hindi For Office

विषय: एक दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

मैं यह पत्र आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूँ, कि मुझे एक दिन की छुट्टी चाहिए। महोदय, मुझे आवश्यक कार्य करने के लिए अपने चाचा जी के घर जाना है, जिसके कारण मैं कल Office नहीं आ पा रहा हूँ। 

अतः कृपया मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान करें। इसके लिए मैं वास्तव में आपका आभारी रहूंगा। मुझे आपकी स्वीकृति का इंतजार है।

6. Casual Leave Application In Hindi For Office

विषय: आकस्मिक अवकाश के लिए आवेदन पत्र

महोदय, मैं यह पत्र आपको ये अवगत कराने के लिए लिख रहा हूं, कि मेरे दादाजी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है। 

लेकिन बीती रात से वह अचानक गंभीर हो गए हैं, जिसके चलते मुझे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इस कारण मैं अगले पांच दिनों तक Office नहीं आ पा रहा हूं। 

इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं, कि मुझे (आरंभ तिथि) से (समाप्ति तिथि) तक पांच दिनों का अवकाश प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

मैंने अपने Office का काम अपने सहयोगी (नाम) को दे दिया है, और मुझे विश्वास है कि Office में मेरी अनुपस्थिति के दौरान वह मेरे कार्यों को संभालेगा।

यदि Office में मेरी अनुपस्थिति के दौरान आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो इसके लिए आप मेरे संपर्क नंबर और ईमेल पते पर संपर्क कर सकते हैं।

7. Marriage Leave Application in Hindi for office

तारीख: XX-XX-XXXX

विषय: शादी के लिए छुट्टी का आवेदन पत्र

मैं आपको बहुत खुशी के साथ यह बताना चाहता हूं, कि मेरी शादी इस महीने की 15 तारीख को है। जिसके लिए मुझे अपने ऑफिस के काम से एक हफ्ते की छुट्टी चाहिए।

महोदय, मैं अपनी भावी पत्नी के साथ जीवन की एक नई यात्रा शुरू करने जा रहा हूं। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे (आरंभ तिथि) से (समाप्ति तिथि) तक सात दिनों का अवकाश प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

मैंने आवेदन में आपके लिए शादी का निमंत्रण पत्र भी शामिल किया है। मुझे आशा है, कि आप मेरी शादी में आकर मुझ पर कृपा करेंगे।

8. ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

तिथि: XX-XX-XXXX

विषय: लीव एप्लीकेशन इन हिंदी फॉर ऑफिस 

मैं यह पत्र आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं, कि मैंने इस महीने कश्मीर में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने की योजना बनाई है, जिसके लिए मुझे दस दिनों के लिए छुट्टी की आवश्यकता है।

इसलिए मैं आपसे (आरंभ तिथि) से (समाप्ति तिथि) तक मुझे दस दिनों का अवकाश प्रदान करने का अनुरोध करता हूं। मैंने अपना वर्तमान प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है और इसे अपने सहयोगी (नाम) को जमा कर दिया है। मेरे सहकर्मी Office में मेरी अनुपस्थिति के दौरान मेरे परियोजना कार्य का प्रबंधन करेंगे।

यदि Office में मेरी अनुपस्थिति के दौरान आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है, तो आप उसके लिए मेरे संपर्क नंबर या ईमेल पते पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। मुझे आपकी स्वीकृति का इंतजार है।

9. Casual Leave Application In Hindi For Office

विषय: आपातकालीन छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

मैं यह पत्र आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं, कि मुझे दो दिन के लिए इमरजेंसी लीव चाहिए। दरअसल, मुझे अभी-अभी जानकारी मिली है, कि मेरे पिता जी की तबीयत खराब है और वे अस्पताल में भर्ती हैं।

मैं उनसे मिलने जाना चाहता हूं, इसलिए मैं आपसे (आरंभ तिथि) से (समाप्ति तिथि) तक मुझे दो दिनों का अवकाश प्रदान करने का अनुरोध करता हूं।

यदि Office में मेरी अनुपस्थिति के दौरान आपको कोई समस्या आती है, तो आप उसके लिए मेरे संपर्क नंबर या ईमेल पते पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

10. पारिवारिक समारोह में जाने के लिए के ऑफिस से छुट्टी का आवेदन पत्र

विषय: पारिवारिक समारोह के लिए छुट्टी का आवेदन पत्र

मैं नम्रतापूर्वक आपको यह बताना चाहता हूं, कि इस महीने की 14 तारीख को मेरे बच्चे का पहला जन्मदिन है, जिसके कारण मैं उस दिन Office में अनुपस्थित रहूंगा।

अतः आपसे निवेदन है, कि मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान करें, इसके लिए मैं वास्तव में आपका आभारी रहूंगा। मुझे आपकी स्वीकृति का इंतजार है।

Office Leave Application In English Video

Conclusion – office leave application in hindi.

उम्मीद है, ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि Office Leave Application In Hindi कैसे लिखा जाता है?

अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित किसी प्रकार का सवाल पूछना है; तो आप कमेंट सेक्शन के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

अगर आपको Office Leave Application In Hindi वाला यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।

इससे उन्हें भी आवश्यकता पड़ने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने में आसानी होगी। धन्यवाद!

' data-src=

MEINHINDI Editorial Team

यह वेबसाइट ( MEINHINDI ) आप लोगों के साथ Paise Kaise Kamaye और Apps तथा Gaming से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाई गई है। आप हमसे संपर्क करने के लिए हमारे Contact Us पेज को विजिट करें।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Hindi Yatra

Application in Hindi for Leave – अवकाश लेने हेतु प्राथना पत्र

Application in Hindi for Leave : दोस्तों आज हमने किसी भी विभाग, विद्यालय, कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि से अवकाश लेने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं यह बताएंगे।

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को अचानक अपने काम या फिर स्कूल से अवकाश लेने की आवश्यकता पड़ जाती है।

लेकिन हमें Application लिखने का प्रारूप ध्यान में नहीं रहता है। जिसके कारण अक्सर हम एप्लीकेशन लिखने में गलतियां कर देते है।

Application in Hindi for Leave

Best Application in Hindi for Leave

एप्लीकेशन लिखते वक्त आप को दिया नहीं करते इसलिए हम कुछ एप्लीकेशन लिख कर आपको उदाहरणस्वरूप बताएंगे कि हिंदी में अवकाश के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है। Get some Application in Hindi for Leave like – Leave from School, office, university, college etc.

कार्यालय से अवकाश हेतु एप्लीकेशन – Leave Application In Hindi for Office

नरेंद्र वर्मा (मैनेजर का नाम) मैनेजर टेक्निकल डिपार्टमेंट (डिपार्टमेंट का नाम) ABC कंपनी (कंपनी का नाम)

विषय –  कार्यालय से अवकाश हेतु

               नम्र निवेदन है कि कल दिनांक 20.04.2018 से 22.04.2018 तक मुझे कार्यालय से अवकाश चाहिए। क्योंकि किसी कारण वश मुझे शहर से बाहर जाना है और कोई अति आवश्यक कार्य करना है।

(यहां पर आप कोई भी कारण लिख सकते हैं जैसे कि भाई की शादी है, आप बीमार हैं, आपके घर में कोई जरूरी कार्य है इत्यादि कोई भी कारण लिख सकते है।

जिस कार्य के लिए भी आप को अवकाश चाहिए वह कारण लिख सकते हैं)। मुझे अवकाश देने का कष्ट करें, मैं आपको बहुत धन्यवाद देता हूं।

विकास कुमार  

दिनांक 19.04.2018

विद्यालय छोड़ने का प्रमाण-पत्र हेतु प्रार्थना पत्र – Application For School Leaving Certificate in Hindi

प्रधानाचार्य,

आदर्श राजकीय विद्यालय ( विद्यालय का नाम)

शिवनगर, दिल्ली ( विद्यालय का पता)

विषय –  विद्यालय छोड़ने का प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु

महोदय / महोदया,

                           सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 9वीं का विद्यार्थी हूं। मेरे पिताजी आर्मी में है जिनका ट्रांसफर अब हिमाचल प्रदेश में कर दिया गया है।

चूंकि मेरे पिताजी का ट्रांसफर हो गया है तो  मेरा पूरा परिवार अब हिमाचल प्रदेश में जाकर रहेगा, इसलिए मुझे भी यह विद्यालय छोड़ना होगा।

चूंकि  आज पढ़ आपके विद्यालय से कर ली है लेकिन मैं नहीं चाहता कि दूसरे विद्यालय में मुझे शुरुआत से पढ़ाई करनी पड़ेगी। अगर आप मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र देते है तो दूसरे विद्यालय के प्रधानाचार्य मुझे 9वी क्लास में सत्र के बीच में प्रवेश लेने के लिए तैयार है. कृपया मुझे विद्यालय क्या करने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करें।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

विशाल कुमार

कक्षा – 9

क्रमांक – 7

टी.सी. प्राप्त करने के लिए प्रमाण-पत्र हेतु प्रार्थना पत्र – TC Application in Hindi

विषय –  विद्यालय छोड़ने का प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु।

                           सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 12वीं का विद्यार्थी हूं. मेरे पिताजी सरकारी विभाग में है जिनका स्थानांतरण जयपुर से दिल्ली कर दिया गया है।

आर्थिक दशा ठीक नहीं होने के कारण मुझे भी उनके साथ दिल्ली शहर में ही अध्ययन करना होगा. इस कारण मैं आपके विद्यालय में अब अध्ययन करने में असमर्थ हूं।

अतः प्रार्थना है कि मुझे विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (T.C.) प्रदान कर अनुग्रहित करें. मेरी ओर विद्यालय का कुछ भी बकाया नहीं रहता है।

पुस्तकालय से ली हुई सभी पुस्तकें मैंने पुस्तकालय में जमा करा दी है और स्थानांतरण प्रमाण पत्र का निर्धारित शुल्क भी जमा करा दिया है।

कृपया मुझे विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करें।

सुमित कुमार

कक्षा – 12

विद्यालय से अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र – Hindi Application to Principal for Leave

विजयनगर, जयपुर ( विद्यालय का पता)

विषय –  विद्यालय से अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

                          सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 8वीं का विद्यार्थी हूं। दिनांक 11.01.2018  से 13.01.2018 तक विद्यालय से अवकाश चाहिए।

क्योंकि मुझे बहुत तेज बुखार है मुझे डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं दो-तीन दिन घर पर रहकर ही आराम करूं, ( यहां पर आप कोई भी कारण लिख सकते हैं जैसे कि भाई बहन की शादी हैं पिकनिक पर जाना है या फिर अन्य कोई कारण) इसलिए आप मुझे अवकाश देने की कृपा करें।

कक्षा – 8

क्रमांक – 2

कॉलेज छोड़ने का प्रमाण-पत्र हेतु प्रार्थना पत्र – Application For College Leaving Certificate in Hindi

आर्य महाविद्यालय ( कॉलेज का नाम)

शिवनगर, इंदौर ( कॉलेज का पता)

विषय –  कॉलेज त्याग का प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु

                           सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके कॉलेज में इंजीनियरिंग का द्वितीय वर्ष का छात्र हूं। मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैंने विदेश में पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ दुबई में आवेदन किया था सौभाग्य से मेरा आवेदन स्वीकार कर लिया गया है और मुझे $2000 की छात्रवृत्ति भी मिली है।

इसलिए मैं प्राथमिकता के आधार पर दुबई यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहता हूं.  चूँकि मैं पढ़ाई करने के लिए दुबई जा रहा हूं इसलिए मैं आपके कॉलेज में अध्ययन जारी रखने में सक्षम नहीं हूं।

मैं इस सुनहरे अवसर को प्राप्त करना चाहता हूं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें, ताकि मैं दुबई जाकर अपनी पढ़ाई को जारी रख सकूं।

पर्यावरण और ऊर्जा अध्ययन, इंजीनियरिंग

चरित्र प्रमाण-पत्र हेतु प्रार्थना पत्र – Application For Character Certificate in Hindi

राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय ( विद्यालय का नाम)

रामबाग, जयपुर ( विद्यालय का पता)

विषय –  चरित्र प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु

                           सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके आपके विद्यालय में पिछले 6 वर्षों से अध्ययन कर रहा हूं। मैं बाहरवीं कक्षा का छात्र हूं।

मैंने इसी वर्ष 2018 में आपके विद्यालय से सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण की है. जैसा कि सभी अध्यापकों को ज्ञात है कि मैं पूरी कक्षा में प्रथम आया हूं और मेरा स्वभाव बहुत अच्छा रहा है।

मैं आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना चाहता हूं जिसके लिए मुझे विद्यालय  के चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. अत: मुझे चरित्र प्रमाण पत्र देने की कृपा करें।

दिनेश कुमार

कक्षा – 12th

क्रमांक – 11

विद्यालय में अनुपस्थित रहने के बाद माता-पिता द्वारा अवकाश आवेदन पत्र नमूना

विषय – अनुपस्थिति के लिए आवेदन पत्र

सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा बेटा/बेटी विकास कुमार आपके विद्यालय के कक्षा 8वीं (रोल नंबर 24) का/के विद्यार्थी है।

दिनांक 11.01.2018 से 13.01.2018 तक विद्यालय में उपस्थित नही हो पाए थे, क्योंकि मेरे बेटे/बेटी बहुत तेज बुखार था, इस कारण वह अस्पताल में भर्ती था।

( यहां पर आप कोई भी कारण लिख सकते हैं जैसे कि भाई बहन की शादी हैं पिकनिक पर जाना है या फिर अन्य कोई कारण )। मै वहाँ पर व्यस्त था. इस कारण विद्यालय में सूचित नही कर पाया।

मेरे बेटे/बेटी की चिकित्सा प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न है। मै आप से निवेदन करता हु कि मेरे बेटा/बेटी को फिर से कक्षा में बैठने की अनुमति देने की कृपा करें।

अमित कुमार (अभिभावक का नाम)

पता – (अपना घर का पता लिखे)

संपर्क नंबर – (अपना मोबाईल नंबर लिखे)

यह भी पढ़ें –

Resignation Letter Format in Hindi – नौकरी से त्यागपत्र

All Bank Application in Hindi – बैंक के सभी प्रार्थना-पत्र

Application for a Teaching Job in Hindi – नौकरी के लिए आवेदन पत्र

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन – Chutti ke Liye Application in Hindi

Book Bank Application in Hindi – बुक बैंक एप्लीकेशन

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Application in Hindi for Leave विषय पर लिखी गयी एप्लीकेशन आपको पसंद आयी होगा।

अगर यह Application आपको पसंद आयी है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

37 thoughts on “Application in Hindi for Leave – अवकाश लेने हेतु प्राथना पत्र”

Sir 11th class me English nahi mil rahi 2 marks ke kaaran to eske liye application kese likhe hi

Vandana ji aap principal ko request application likh sakti hai jis me aap apni padhai, Udeshye or khel kud aadi ke bare me bataye aap ko jarur admission mil jaye ga.

Hum hamesha leave lene k liye aplicqtion likhte h mgr sir mujhe ap ye btaye kisi jb hum leave le chuke ho to uske nxt day hum aplication de to kaise likhe. Mera beta nursari me padhta h uske liye btaye..

Manisha ji hum ne aap ki request par is post ko update kar diya hai aap sub se niche wali application padh sakti hai jo ki is title ke under me likhi gyi hai “विद्यालय में अनुपस्थित रहने के बाद माता-पिता द्वारा अवकाश आवेदन पत्र नमूना”

It was nice letter . It was very useful and now I have learn how to write a letter …… Thanks for your help…… THANKS

Welcome Ayantika Biswas and thank you for appreciation.

Admin shaeb COLLEGE change krne kliye ek application Plzz admin ji

Divyanshu ji aap apna college change karne ka karn bataye hum aap ko application likh kar de denge.

school salu karvane hetu

ramchandra meena ji saaf sabdo me likhe aap kya bolna chahte hai.

Goverment office ke liye application likhane ka tarika batana

pitambar kumar, ham jald hi iske liye post ko update krenge.

Muje company me target ke liye bhut parshaniya ho rahi thi or mene job shod diya uske liye muze company ko resign bejna he to kaisa letter likhe

aap company ke manager ko letter likhe bus vishye me badlav kar de or niche company leave ka ullekh kar de.

Sir Mujhe jis post ke liye job hua hai us post Ka karya na kar ke anya karya mujhse karwaya jata hai. Or kaha jata hai ki jo prabeari desaide Karenge wahi karna hoga ….so please sir is par letter kaise likhe.

Aap is samsya ke liye apne company management ko letter likh sakte hai. sabse phle company me management me jo bhi ho unka naam phir subject or phir apni preshani likhe or niche apni details likh de.

HI and good to learn

Thank you sai

brothers marrgir for 24 aprl

congratulations pawan kumar

Ved k liye application likhne ka tarika

Geeta ji “ved” ka matlab hum smajh nhi paye kripya saaf sabdo me likhe

Sir Mujhe Apni company se 1month leave chahiye kyu ki meri Sadee h to manger ke liye ek application likhni h to plzz Sir btaye

Sebendra singh ji, aap “कार्यालय से अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र” padhe, usme bas aap leave ka karan change kar de.

Sir mujhe leave leni hai gao jane ke liya kya likhe?

Deepak Srivastava ji aap gao jane ka karn bata ke leave le sakte hai.

Koi be bunyad gali de Raha hai sarpanch Ko application Dena hai

Application kaise likhe

hum jald hi is subject par application likhe ge

Chatwartti na milne pr prarthna patr

Arshad ji Chatwartti ke liye hum jald hi Application likhe ge.

Hospital for application

Hospital ke liye hum jald hi application update kar denge SUNEEL KUMAR PATEL

Failure is due to the neglect of fineness, and success begins with the importance of small things

Nice thought

ham b a me admissin kiye hai abhi 2018 mera clc jama ho gaya hai hame clc ka jarurat hai kirpya hamko batane ki kirpa kare sir jaldi kijiye

Sir mujhe application likhna hai, inglish me kripya mujhe forum 12th class bharne ki suchi me answer dijiye .office me dena hai.

aap ki baat hum samjh nhi pa rhe hai, please dubara sahi bhasha me comment kre

Leave a Comment Cancel reply

IMAGES

  1. Job Application Letter Format In Word In Hindi

    job application letter format in hindi

  2. How to write job application letter in hindi

    job application letter format in hindi

  3. Resume Letter In Hindi Application Letter Hindi To Bank Perfect Resume

    job application letter format in hindi

  4. SOLUTION: Hindi formal letter writing format

    job application letter format in hindi

  5. application लिखना-सीखे हिन्दी में

    job application letter format in hindi

  6. Application लिखना-सीखे हिंदी मे || How to write application in hindi || Application letter hindi ||

    job application letter format in hindi

VIDEO

  1. How to write job application letter#shorts

  2. औपचारिक पत्र लेखन / aupcharik patra lekhan / inform letter writing in hindi .लाउड स्पीकर बेन

  3. ।।टीचिंग के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें।।#teaching application#job application।।💕

  4. Write application for teacher job || application for school teacher job

  5. पत्र लेखन writing letter/नौकरी के लिए आवेदन पत्र। Hindi patra lekhan @beadsofhandwriting

  6. Job Application Letter in English |Letter Writing |Application #shorts #writing #trending

COMMENTS

  1. सभी प्रकार के आवेदन पत्र कैसे लिखें?, प्रारूप

    यहां पर आवेदन पत्र का प्रारूप (Aavedan Patra in Hindi), लिखने का तरीका और उससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें विस्तार से बताई है। ... (application format), लिखने का ...

  2. नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखे- [ फॉर्मेट के साथ ]

    नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में - Job ke liye application in hindi. पहले आपको यह जान लेना चाहिए जिस संस्था कार्यालय या कंपनी में नौकरी पाना चाहते है। उसका पूरा पता क्या है ...

  3. Letter for Job Application in Hindi

    Letter for Job Application in Hindi - नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी मै. श्रीमान जी, मुझे ज्ञात हुआ है कि आपके यहां ________ (पद) के पद के लिए की ________ (रिक्तियां ...

  4. सभी आवेदन पत्र कैसे लिखें, Hindi Application Letter Ke Samples

    Hindi Application Letter शब्दों के जरिए अगर आप जानना चाहते हैं कि आवेदन पत्र कैसे लिखें तो यह आपके लिए एक बेहतरीन लेख है, कृपया FAQs+ तक जरूर पढ़ें।. आवेदन पत्र कैसे लिखे ...

  5. नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?

    Job application letter. नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे? - How to write job application letter in Hindi. आवेदन पत्र बहुत लम्बा या बड़ा तो बिलकुल भी नहीं होना चाहिए। एक पेज का ...

  6. नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे, Job Application Letter in Hindi

    नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखे, Job Application Letter in Hindi. March 31, 2024 by चाणक्य हिंदी. नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेके आये है नौकरी के लिए ...

  7. Cover Letter कैसे बनाएं?

    Job application cover letter sample with tips in Hindi. Learn how to apply for a job at a company with a professional application email. Covering a letter is...

  8. Hindi

    हिंदी में पढ़ें - Here, we have tried to explain about some tips that can help you to write a letter or an email for the job application. Take a look!

  9. आवेदन पत्र कैसे लिखे?

    विभिन्न उद्देश्य के लिए आवेदन के उदाहरण - Examples of Application. FAQ. संक्षेप में आवेदन पत्र के बारे में महत्वपूर्ण बाते - Important Key Points About Application Letter

  10. जॉब एप्लिकेशन कैसे लिखें [सबसे अच्छा तरीका]

    Job Application, Letter, Format, How to Write Job Application in Hindi (जॉब एप्लीकेशन, लैटर, पत्र, जॉब एप्लिकेशन कैसे लिखें)

  11. Cover Letter: कवर लेटर लिखते समय रखें इन 6 बातों का ध्यान, जानिए जरूरी

    Cover Letter: किसी भी जॉब एप्लिकेशन के लिए रिज्यूमे के साथ ही कवर लेटर की भी जरूरत होती है। यहां पर हम आपको कवर लेटर के लिए जरूरी टिप्स देने जा रहे है। ऐसे लिखें ...

  12. हिंदी पत्र लेखन (Hindi Letter Writing)

    हिंदी पत्र लेखन (Letter in Hindi) - यह लेख हिंदी लेटर राइटिंग (Hindi Letter Writing) कौशल को बेहतर बनाने पर केंद्रित है। इस लेख में हिंदी के औपचारिक और अनौपचारिक पत्र लिखने का ...

  13. Application in Hindi with 12+ examples

    अगर बात करें Types of application letter in Hindi की तो इसके कुल 2 प्रकार हैं : Formal. Informal. 1. Formal letter. Formal letter या औपचारिक पत्र एक प्रकार का पत्र होता है जिसे आप मुख्य रूप ...

  14. Formal Letter in Hindi with Examples

    औपचारिक पत्र का सर्वोत्तम प्रारूप - Best Format of Formal Letter in Hindi. औपचारिक पत्र उदाहरण - Formal Letter in Hindi Examples. पत्र 1: औपचारिक पत्र लेखन हिंदी class 10 - Formal Letter for Leave ...

  15. Application in Hindi For Leave, Bank, Job, Letter etc [*All Application*]

    In which we are giving you all kinds of hindi applications like Leave, Bank, Job, Official Letters etc. We often need all these applications but we do not know the format of them, that is why in this post we are sharing all these applications with you. If you want a PDF file of all these hindi applications you can also download them from this post.

  16. जानिए कैसे लिखा जाता है जॉइनिंग लेटर

    एक अच्छी तरह से तैयार किया गया जॉइनिंग लेटर आपको एम्प्लॉयर के सामने एक अच्छा प्रभाव बनाने में मदद करता है। जानिए How to Write Joining Letter in Hindi

  17. Transfer Application Letter

    नौकरी में स्थानांतरन (Job transfer) के लिए एप्लीकेशन या प्रार्थना पत्र का format. कई बार ऐसा होता है कि हम जिस जगह या कार्यालय में काम करते है, वहां ...

  18. Joining Letter in Hindi Format and Examples

    Joining Letter in Hindi Examples - ज्वाइनिंग लेटर के उदाहरण. नौकरी प्रस्ताव की स्वीकृति - Accepting of Job Offer - Joining Letter. स्पष्टीकरण के लिए अनुरोध - Request for Clarifications. Infographics on ...

  19. Application Letter for the Job of Hindi Teacher

    You have demanded an application letter for the appointment of a skilled teacher for the post of Hindi teacher in your school. In the same context, I am applying for an appointment to the post of Hindi teacher in your school. My name is Himanshu Sharma. At present, I am a teacher of Hindi at St. Joseph's Secondary School Center of Delhi.

  20. जॉब ट्रांसफर कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

    Job transfer application in Hindi | job transfer application format in Hindi | जॉब ट्रांसफर कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | job transfer application in Hindi. अक्सर, हम किसी सरकारी कार्यालय या कोई ...

  21. How To Write an Application Letter (With Template and Example)

    Follow these steps to compose a compelling application letter: 1. Research the company and job opening. Thoroughly research the company you're applying to and the specifications of the open position. The more you know about the job, the better you can customize your application letter. Look for details like:

  22. Office Leave Application In Hindi

    Casual Leave Application in Hindi. 1. Letter Format Office Leave Application In Hindi. जब आप अपने Office जा सकते हैं और छुट्टी का आवेदन पत्र अपने बॉस या प्रबंधक को सौंप सकते हैं, तो पत्र ...

  23. Application in Hindi for Leave

    Resignation Letter Format in Hindi - नौकरी से त्यागपत्र. All Bank Application in Hindi - बैंक के सभी प्रार्थना-पत्र. Application for a Teaching Job in Hindi - नौकरी के लिए आवेदन पत्र